{"_id":"5d5a90df8ebc3e899e2f5e7b","slug":"mahendra-singh-dhoni-returned-after-15-days-army-training-from-kashmir-photos-of-ms-dhoni-kashmir","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"बॉर्डर पर 15 दिन की ड्यूटी कर लौटे एमएस धोनी, बेटी जीवा ने दिया ऐसा रिएक्शन, देखें तस्वीरें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बॉर्डर पर 15 दिन की ड्यूटी कर लौटे एमएस धोनी, बेटी जीवा ने दिया ऐसा रिएक्शन, देखें तस्वीरें
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू
Published by: Pranjal Dixit
Updated Mon, 19 Aug 2019 05:36 PM IST
विज्ञापन
बेटी जीवा के साथ एमएस धोनी
- फोटो : सोशल मीडिया
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टेरिटोरियल आर्मी यूनिट के साथ कश्मीर में 15 दिन बिताकर वापस लौट आए हैं। टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल की उपाधि पा चुके धोनी ने 15 अगस्त को अपनी ड्यूटी समाप्त की।
Trending Videos
कश्मीर से लौट दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए एमएस धोनी
- फोटो : सोशल मीडिया
वह फिलहाल अपनी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ नई दिल्ली में मौजूद हैं। धोनी ने विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद क्रिकेट से आराम लेकर दो सप्ताह के लिए 106 टीए पैरा बटालियन को अपनी सेवा दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
एमएस धोनी
- फोटो : सोशल मीडिया
साल 2011 में टेरिटोरियल आर्मी में शामिल होने वाले एमएस धोनी ने पिछले दो हफ्ते सेना के जवानों के साथ बिताया। धोनी जवानों के साथ रहे और उनके लिए किसी तरह का कोई स्पेशल इंतजाम नहीं किया गया था। उन्होंने इस दौरान पेट्रोलिंग, गार्ड और पोस्ट ड्यूटी की जिम्मेदारी भी निभाई। 73वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर लद्दाख में दिखे और वहां के बच्चों के साथ क्रिकेट खेली। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहीं।
एमएस धोनी
- फोटो : सोशल मीडिया
2015 में आगरा ट्रेनिंग कैंप में सेना के विमान से पांच पैराशूट जंप लगाकर धोनी क्वालिफाइड पैराट्रूपर भी बन गए थे। वह पैराशूट रेजीमेंट की 106 पैरा बटालियन के सदस्य हैं। धोनी कई बार सेना की वर्दी में नजर आ चुके हैं।
विज्ञापन
सोशल मीडिया
- फोटो : सोशल मीडिया
धोनी जिस विक्टर फोर्स के साथ कश्मीर में तैनात थे। वो यूनिट कश्मीर के सबसे ज्यादा आतंक प्रभावित जिलों जैसे शोपियां और अनंतनाग में काम करती है।