सब्सक्राइब करें

Udhampur Blast: गृह मंत्री शाह के दौरे से पहले उधमपुर में दो धमाके, बसों के उड़े परखच्चे; मची अफरा-तफरी

अमर उजाला, न्यूज डेस्क, जम्मू Published by: अनुराग सक्सेना Updated Thu, 29 Sep 2022 10:03 AM IST
विज्ञापन
Two blasts in Udhampur within eight hoursahead of Amit Shah state visit
ऊधमपुर में बस में धमाका - फोटो : अमर उजाला

ऊधमपुर में आठ घंटे के अंदर दो बसों में धमाका होने से शहर शहर दहल गया है। विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंच गई हैं और जांच कर रही हैं। देर रात और तड़के बसों में धमाके होने से अफरा-तफरी मच गई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रदेश के दौरे से पहले शहर में धमाके होने से सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंच गई हैं। केंद्रीय गृह मंत्री तीन से पांच अक्तूबर तक प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। इससे पहले बुधवार को पुंछ जिले में एक महिला से चार किलो आईईडी पकड़ी गई है। बैग में रखी आईईडी महिला किसी शख्स को सौंपने वाली थी। एसओजी के इनपुट पर आईईडी बरामद कर ली गई।



Trending Videos
Two blasts in Udhampur within eight hoursahead of Amit Shah state visit
जांच करता बम निरोधक दस्ते का कर्मी - फोटो : अमर उजाला

बुधवार रात धमका उधमपुर में सैन्य चौकी के पास पेट्रोल पंप पर खड़ी बस में हुआ, जिसमें दो बसें क्षतिग्रस्त हो गईं। इसके बाद गुरुवार तड़के ऊधमपुर बस स्टेंड पर एक अन्य बस में धमाका हुआ। मौके पर सुरक्षाबलों के साथ-साथ अन्य जांच एजेंसियां पहुंच गई हैं। डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते भी बारीकी से जांच कर रहे हैं।

प्रथम दृष्टया इसे आतंकी साजिश माना जा रहा है। सेना, सीआरपीएफ और पुलिस ने इलाके को घेरकर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि ऊधमपुर में पुराने हाईवे पर टीसीपी दोमेल क्षेत्र में बैगड़ा पेट्रोल पंप पर एक मिनी बस समेत छह बसें खड़ी थीं। रोज की तरह बसंतगढ़ रूट की बस (जेके14डी-6857) शाम छह बजे खड़ी हुई थी और रात 10.30 बजे इस बस में जोरदार धमाका हुआ। बस और पास ही खड़ी मिनी बस (जेके14जी-5147) का एक हिस्सा भी चकनाचूर हो गया।

विज्ञापन
विज्ञापन
Two blasts in Udhampur within eight hoursahead of Amit Shah state visit
मौके पर डॉग स्क्वायड - फोटो : अमर उजाला

बस कंडक्टर सुनील सिंह और मिनी बस कंडक्टर विजय कुमार घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है। उनकी हालत खतरे से बाहर है। धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के आवासीय इलाकों में इमारतों में भी कंपन महसूस की गई। पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के आला अफसरों ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की।

पेट्रोल पंप के ठीक सामने सेना की चौकी भी है। खुफिया एजेंसियां और पुलिस आतंकी हमले के एंगल से इनकार नहीं कर रहे हैं। हालांकि अभी तक धमाके की वजह साफ नहीं हो पाई है। वहीं, इससे कुछ घंटे पूर्व ही नियंत्रण रेखा (एलओसी) से सटे पुंछ जिले में एक महिला को चार किलो आईईडी के साथ पकड़ा गया।

Two blasts in Udhampur within eight hoursahead of Amit Shah state visit
धमाके के बाद बस की हालत - फोटो : अमर उजाला

इससे पहले पुंछ जिले में एक महिला से चार किलोग्राम आईईडी बरामद हुई थी। वह ये आईईडी किसी व्यक्ति को सौंपने वाली थी। पूछताछ के लिए आरोपी महिला जैतून अख्तर और मोहम्मद रियाज नामक शख्स को हिरासत में लिया गया है। पुंछ से सटे राजोरी जिले में गृह मंत्री की चार अक्तूबर को रैली है। इसे लेकर दोनों जिलों में सुरक्षा अमले को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

बताया जा रहा है कि एसओजी के खुफिया इनपुट पर महिला को पुंछ नगर के बीचो बीच स्थित परेड स्थित पार्क से बैग के साथ पकड़ा गया। आईईडी कहां से आई और कहां ले जाई जा रही थी, इसे लेकर पूछताछ की जा रही है। गृह मंत्री के दौरे से पूर्व शक्तिशाली विस्फोटक पकड़े जाने के पीछे बड़ी साजिश मानी जा रही है।

विज्ञापन
Two blasts in Udhampur within eight hoursahead of Amit Shah state visit
मौके पर जांच करते अधिकारी - फोटो : ANI

राजोरी-पुंछ में आतंकी साजिशें फिर तेज

आतंकवाद के सफाए से लंबे समय तक शांत रहे राजोरी और पुंछ जिले जम्मू संभाग में फिर से आतंकी गतिविधियों की चपेट में आ गए हैं। फरवरी 2021 में संघर्ष विराम समझौते के बाद गोलाबारी तो थम गई लेकिन ओवरग्राउंड नेटवर्क बेहद सक्रिय हो गया है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed