कहते हैं माता से सच्चे मन से जो मांगो वह मिलता है। माता अपने भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करती हैं। नवरात्रि के पावन पर्व पर देश-विदेश से माता वैष्णो देवी के भक्त उनके दरबार पहुंचते हैं। माता के दर्शन करने के लिए भक्तों का तांता लगा रहता है। आज हम आपको साल 2014 की एक घटना से रूबरू कराते हैं। माता के दरबार में यह अपने तरह की पहली घटना थी। जिसके पीछे की पूरी कहानी जानकर उस स्थान पर मौजूद लोगों को हैरानी भी हुई।
{"_id":"5d96d2888ebc3e93c1260e2d","slug":"woman-gave-birth-to-child-at-vaishno-devi-bhawan","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"साल 2014: जब वैष्णो देवी के भवन में हुआ चमत्कार, आज भी होती है इसकी चर्चा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
साल 2014: जब वैष्णो देवी के भवन में हुआ चमत्कार, आज भी होती है इसकी चर्चा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू
Published by: प्रशांत कुमार
Updated Fri, 04 Oct 2019 10:33 AM IST
विज्ञापन
वैष्णो देवी धाम
- फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
वैष्णो देवी धाम
- फोटो : अमर उजाला
अपने आप में अनोखे इस मामले में मेरठ निवासी सुरवेश कुमार की गर्भवती पत्नी राज बाला (35) पवित्र गुफा के बाहर गेट नंबर तीन पर दोपहर लगभग एक बजे अपनी बारी का इंतजार कर रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
वैष्णो देवी धाम
- फोटो : अमर उजाला
इसी दौरान महिला को प्रसव पीड़ा उठी और वह वहीं बैठ गई। सूचना पाकर भवन डिस्पेंसरी से एक टीम तत्काल मौके पर पहुंची।
वैष्णो देवी धाम
- फोटो : अमर उजाला
पंक्ति में खड़ी अन्य महिलाओं के सहयोग से राज बाला ने एक बेटे को जन्म दिया। बाद में उसे तत्काल हेल्थ सेंटर ले जाया गया। पुलिस के अनुसार महिला और बच्चे को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।
विज्ञापन
वैष्णो देवी धाम
- फोटो : अमर उजाला, फाइल
पवित्र गुफा में इस तरह की यह पहली घटना थी। लड़के को जन्म देने के बाद महिला की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। राज बाला ने बताया कि इससे पहले उसकी दो लड़कियां हैं। गर्भ का अंतिम समय होने के बावजूद वह मां के पास लड़के की आस के साथ प्रार्थना करने पहुंची थी।