सब्सक्राइब करें

बीसीआई : 30 मई को होनी है ऑल इंडिया बार परीक्षा, आवेदन की अंतिम तिथि निकट

जॉब डेस्क, अमर उजाला Published by: देवेश शर्मा Updated Thu, 29 Apr 2021 07:07 PM IST
सार

इस परीक्षा के लिए 30 अप्रैल, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं 

विज्ञापन
AIBE XVI Exam 2021 to be held on 30th May by Bar Council of India
कॉर्पोरेट लॉयर - फोटो : अमर उजाला

AIBE Exam 2021 : बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE) को लेकर अहम फैसला किया है। बीसीआई ने पूर्व में दो बार स्थगित की जा चुकी ऑल इंडिया बार परीक्षा-16 (AIBE XVI) की नई तिथि घोषित कर दी है। पहले परीक्षा 25 अप्रैल को निर्धारित थी। 


अब यह परीक्षा 30 मई, 2021 को आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही बीसीआई ने AIBE XVI की पंजीकरण तिथि को 30 अप्रैल, 2021 तक आगे बढ़ा दिया है। वहीं, बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने आवेदक उम्मीदवारों की उम्मीदों को भी बड़ा झटका दिया है। क्योंकि, बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने इस बार एग्जाम पैटर्न भी बदल दिया है। 

Trending Videos
AIBE XVI Exam 2021 to be held on 30th May by Bar Council of India
बार काउंसिल ऑफ इंडिया - फोटो : सोशल मीडिया

बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन को लेकर नया शेड्यूल भी घोषित कर दिया है। ऑल इंडिया बार परीक्षा-16  (AIBE XVI) अब 30 मई, 2021 को होनी है। परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख और आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तिथि भी आगे बढ़ा दी गई है।
इस बात की जानकारी बार काउंसिल ऑफ इंडिया की तरफ से जारी अधिसूचना में दी गई है। अब अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए 30 अप्रैल, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं, ऑल इंडिया बार परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान चार मई तक किया जा सकता है। जबकि, एडमिट कार्ड 12 मई, 2021 को जारी किए जाएंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन
AIBE XVI Exam 2021 to be held on 30th May by Bar Council of India
बार काउंसिल ऑफ इंडिया - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स

गौरतलब है कि ऑल इंडिया बार एग्जाम अभी तक ओपन बुक एग्जाम होता था। इसमें उम्मीदवारों को बुक्स या नोट्स साथ ले जाने की अनुमति होती थी। हालांकि, बीसीआई ने इस बार ओपन बुक एग्जाम नहीं कराने का निर्णय किया है।वहीं, एग्जाम पैटर्न को बदल दिया गया है। बार काउंसिल ऑफ इंडिया  इस बार ओपन-बुक एलिजिबिलिटी एग्जाम बहुवैकल्पिक फॉर्मेट में नहीं कराएगा। लेकिन इस बार से इस एग्जाम पैटर्न में बदलाव कर दिया गया है। यह फैसला इस बार की परीक्षा में ही लागू होने जा रहा है। 

AIBE XVI Exam 2021 to be held on 30th May by Bar Council of India
बार काउंसिल - फोटो : अमर उजाला

हालांकि, उम्मीदवारों को बिना नोट्स और कमेंट वाले बेयर एक्ट ले जाने की छूट दी जाएगी। इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट पर सूचना जारी की जा चुकी है। बता दें कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से 15वीं भारतीय बार परीक्षा (AIBE-XV) का आयोजन 24 जनवरी, 2021 को किया गया था। इस परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को कानून का अभ्यास करने की अनुमति दी जाएगी। वे वकील के तौर पर काम कर सकेंगे।  

विज्ञापन
AIBE XVI Exam 2021 to be held on 30th May by Bar Council of India
बार काउंसिल - फोटो : अमर उजाला

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले अभ्यर्थी बार काउंसिल ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • बार काउंसिल ऑफ इंडिया की वेबसाइट allindiabarexamination.com है।
  • यहां लॉग इन करके आपको अपना अकाउंट रजिस्टर्ड करना होगा।
  • इसके बाद नाम, नंबर, एजुकेशन क्वालिफिकेशन आदि जानकारी भरनी होगी।
  • -जब सारी जानकारी भर जाएगी उसके बाद अभ्यर्थियों को फीस जमा करनी होगी।
  • फीस जमा करने के बाद अभ्यर्थियों को अपनी एप्लीकेशन सबमिट करनी होगी।
  • इसके बाद कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लें।

शिक्षा बोर्ड परीक्षाओं और बोर्ड रिजल्ट संबंधी ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें।  
सरकारी नौकरियों और रिजल्ट से संबंधित ताजा भर्ती समाचार के लिए यहां क्लिक करें।  

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed