{"_id":"691568bd56688b7542044bfd","slug":"career-tips-how-to-handle-minor-conflicts-at-work-expert-advice-for-a-positive-workplace-2025-11-13","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Career Tips: अगर ऑफिस में छोटा-मोटा मनमुटाव हो जाए तो कैसे संभालें स्थिति? एक्पर्ट ने बताए काम के टिप्स","category":{"title":"Government Jobs","title_hn":"सरकारी नौकरियां","slug":"government-jobs"}}
Career Tips: अगर ऑफिस में छोटा-मोटा मनमुटाव हो जाए तो कैसे संभालें स्थिति? एक्पर्ट ने बताए काम के टिप्स
एंड्रिया कार्टर, प्रोफेसर, एडलर विश्वविद्यालय कनाडा
Published by: आकाश कुमार
Updated Thu, 13 Nov 2025 10:42 AM IST
सार
Career Tips: कार्यस्थल पर अक्सर छोटे-मोटे मनमुटाव हो जाते हैं। अगर आप अपनी बात साफ और सम्मानजनक तरीके से रखने का अभ्यास करें, तो हालात काफी हद तक सुधर सकते है।
विज्ञापन
1 of 5
Career Tips
- फोटो : freepik
Link Copied
Career Tips: कार्यस्थल पर छोटे-मोटे मनमुटाव होने सामान्य है, लेकिन अगर किसी जगह चर लगातार गलत व्यवहार और गैर-पेशेवर माहौल बन जाए, तो काम करना मुश्किल हो जाता है। ऐसी स्थिति में कई पेशेवर तनाव में आकर नौकरी छोड़ देते हैं। इसे रिवेंज क्विटिंग कहा जाता है, जहां कर्मचारी सिर्फ नवा मौका पाने के लिए नहीं, बल्कि गलत व्यवहार का विरोध करने के लिए भी नौकरी छोड़ते हैं।
ऐसी परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण जरूर होती हैं, लेकिन इन्हें संभालना मुश्किल नहीं है। अगर आप अपनी बात साफ और सम्मानजनक तरीके से रखने का अभ्यास करें, तो हालात काफी हद तक सुधर सकते है। इन छोटे-छोटे कदमों से आप अपने काम का अनुभव बेहतर बना सकते हैं और अचानक, भावनात्मक रूप से नौकरी छोड़ने जैसी स्थिति से बच सकते हैं।
Trending Videos
2 of 5
Career Tips (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : freepik
शांत होकर स्थिति का मूल्यांकन करें
अचानक इस्तीफा देने के बाद नई नौकरी ढूंढने और नए माहौल में इलने में समय और खर्च, दोनों बढ़ जाते हैं, और शुरुआत में आपकी उत्पादकता भी कम हो सकती है। साथ ही, ऐसे कदम से प्रबंधन को लगता है कि आप भावनाओं में आकर फैसले लेते हैं, जिससे विश्वास और आपकी पेशेवर छवि प्रभावित हो सकती है। इसलिए, किसी भी निर्णय से पहले शांत होकर स्थिति का मूल्यांकन करें और जरूरत पड़ने पर सलाह लें।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
Career Tips (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : freepik
खुलकर बात करें
अगर आपको ऑफिस में अकेलापन और तनाव महसूस होता है, ती सहकर्मियों से बातचीत बहाना और अच्छे संबंध बनाना मददगार होता है। जब आप अपने साथियों तथा वरिष्ठों से खुलकर बात कर पाते हैं, तो आप काम से ज्यादा जुड़ाव महसूस करते हैं। अपनापन होने से में रुचि बढ़ती है, रचनात्मकता आती है और तनाव भी कम होता है। इससे बर्नआउट की स्थितियां भी काफी तक टल जाती हैं।
4 of 5
Career Tips (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : freepik
वर्चुअली टीम से जुड़े
असली जुड़ाव तब बनता है जब कर्मचारी और संगठन दोनों एक-दूसरे की समों और सहयोग करें। ऑफिस में मजबूत रिश्ते तनाव से बचाते हैं, और इसे सहयोग और अनौपचारिक नेटवर्किंग से बढ़ाया जा सकता है। अगर आप हाइब्रिड मॉडल में काम करते हैं, तो नियमित चेक इन और वर्चुअल मीटिंग्स के जरिये टीम से जुड़े रहें। इससे अपनापन बढ़ता है। अगर फिर भी कोई मनमुटाव हो जाए, तो समय रहते बात करके हल निकालना बेहतर है. क्योंकि इससे विश्वास बना रहता है।
विज्ञापन
5 of 5
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : freepik
खुद को कमतर न आंके
जब आपको लगता है कि आपकी मेहनत की कद्र नहीं हो रही, तो भीतर गुस्सा और निराशा कहने लगती है। इससे नौकरी छोड़ने की इच्छा पैदा हो सकती है। लेकिन जब कार्यस्थल पर खुलकर फीडबैक देना और लेना प्रोत्साहित किया जाता है, तो आप खुद को सुरक्षित और सम्मानित महसूस करते हैं। ऐसे माहौल में आपके नौकरी छोड़ने की संभावना कम होती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।