अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो हम आपको टॉप पांच नौकरियों के बारे में बता रहे हैं, जहां आप तुरंत आवेदन कर सकते हैं। ये नौकरियां विभिन्न क्षेत्रों की हैं। आप अपनी शैक्षणिक योग्यता के हिसाब से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इतना ही नहीं, इन पांचो नौकरियाों में आपको अच्छी सैलरी भी मिलेगी।
Sarkari Naukri: जॉब की टॉप 5 खबरें, जहां आपको मिलेगी अच्छी सैलरी
#पहली नौकरी: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने कई पदों पर भर्तियों के लिए एक अधिसूचना जारी की है। ये भर्तियां लेक्चरर के रिक्त पदों पर होने जा रही हैं। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 12 अक्तूबर, 2020 से शुरू हो चुकी है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों कि न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष निर्धारित की गई है।
वेतनमान -
47600 – 151100/-
इस खबर से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
#दूसरी नौकरी: नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) ने कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। आपको बता दें कि एनएसडी ने लाइब्रेरियन, साउंड टेक्नीशियन, असिस्टेंट डायरेक्टर समेत कई अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 06 नवंबर, 2020 से पहले पदों पर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के तौर पर दसवीं पास और अधिकतम संबंधित विषय में मास्टर की डिग्री होना अनिवार्य है।
वेतनमान -
18000 रुपये से 1,77,500 रुपये तक।
इस खबर से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
#तीसरी नौकरी: तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ONGC) ने मेडिकल ऑफिसर के विभिन्न पदों पर आवेदन निकाले हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जो इन पदों पर नौकरी पाना चाहते हैं, बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 22 अक्तूबर, 2020 से शुरू हो गई है। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
वेतनमान - 72000 रुपये
इस खबर से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
#चौथी नौकरी: भारतीय सेना (Indian Army) में अनेक पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। बता दें कि भारतीय सेना ने इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) टेक्निकल कोर्स के तहत पुरुषों व महिलाओं के लिए वैकेंसी निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 अक्तूबर, 2020 से शुरू हो चुकी है। उम्मीदवारों को किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
वेतनमान - 56,100 रुपये प्रति माह से लेकर 1,77,500 रुपये प्रति माह तक (लेवल- 10 के अनुसार)
इस खबर से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।