सब्सक्राइब करें

Sonali Phogat Career and Lifestyle: टिकटाॅक से सोनाली फोगाट से की करोड़ों की कमाई, पीछे छोड़ गईं इतनी संपत्ति

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Tue, 23 Aug 2022 11:54 AM IST
विज्ञापन
BJP Leader and TV Actress Sonali Phogat Career Lifestyle and Net worth in Hindi
सोनाली फोगाट की नेटवर्थ - फोटो : instagram/sonali_phogat_official

Sonali Phogat Career and Lifestyle: टिकटॉक स्टार से भाजपा की नेता बनी सोनाली फोगाट की गोवा में हृदयाघात के कारण मौत हो गई। सोनाली फोगाट ने साल 2019 में भाजपा के टिकट से आदमपुर से विधानसभा का चुनाव लड़ा था। इसके अलावा वह टिकटाॅक वीडियो के कारण भी चर्चा में रहती थीं। सोनाली फोगाट बिग बॉस में भी नजर आ चुकी हैं। सोनाली फोगाट का जन्म हरियाणा के हिसार में सितंबर 1979 को हुआ था। उन्होंने हिसार के ही विद्या देवी जिंदल स्कूल से अपनी शिक्षा पूरी की। सोनाली फोगाट के पति का निधन कुछ साल पहले ही हो चुका है। उसके बाद से वह अपनी बेटी के साथ रहती थीं। उन्होंने टिकटाॅक वीडियो के जरिए करोड़ों की कमाई की। हिसार में रहने सोनाली फोगाट की कमाई, घर, गाड़ी और कुल संपत्ति के बारे में जानिए। अगली स्लाइड में जानें भाजपा नेता सोनाली फोगाट अपने पीछे छोड़ गईं कितनी संपत्ति।

Trending Videos
BJP Leader and TV Actress Sonali Phogat Career Lifestyle and Net worth in Hindi
सोनाली फोगाट की नेटवर्थ - फोटो : instagram/sonali_phogat_official

सोनाली फोगाट का करियर
 

सोनाली फोगाट साल 2006 में दूरदर्शन के एक हरियाणवी टीवी कार्यक्रम में नजर आईं थी उसके बाद से उन्हें बतौर एंकर अपने करियर की शुरुआत की। साल 2016 में एक टीवी कार्यक्रम से उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआती की। सोनाली फोगाट के पति संजय फोगाट भाजपा के नेता थे। संदिग्ध परिस्थितियों में पति की मौत के बाद उन्होंने भाजपा ज्वाइन कर ली। बाद में वह भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष बनी। टिकटाॅक वीडियो के जरिए भी उनकी पहचान बनी। बिग बॉस 14 की सीरीज में नजर आईं, वहीं साल 2019 में भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ा। इसके अलावा सोनाली फोगाट वेब सीरीज और म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
BJP Leader and TV Actress Sonali Phogat Career Lifestyle and Net worth in Hindi
सोनाली फोगाट - फोटो : सोशल मीडिया

सोनाली फोगाट का आलीशान घर और गाड़ियां

हिसार में जन्मी सोनाली फोगाट अपनी बेटी के साथ हिसार के संत नगर में रहती हैं। यहां उनका शानदार घर है। सोनाली फोगाट के पास एक फ्लैट और एक प्लॉट भी है। नोएडा के सेक्टर-52 में सोनाली का फ्लैट हैं जबकि हिसार के गांव गंगवा में 117 गज का प्लॉट है। इसके अलावा सोनाली के पास काले रंग की महिंद्रा एक्सयूवी कार है।

BJP Leader and TV Actress Sonali Phogat Career Lifestyle and Net worth in Hindi
सोनाली फोगाट की नेटवर्थ - फोटो : instagram/sonali_phogat_official

सोनाली फोगाट की कमाई

चुनाव शपथ पत्र में सोनाली फोगाट ने व्यवसाय में एक्टिंग और कृषि बताया था। जानकारी के मुताबिक, सोनाली फोगाट एक फिल्म के लिए 20 से 25 लाख रुपये चार्ज करती थीं। वहीं बिगबाॅस में प्रति एपिसोड उन्होंने 80 हजार रुपये वसूले थे।

विज्ञापन
BJP Leader and TV Actress Sonali Phogat Career Lifestyle and Net worth in Hindi
सोनाली फोगाट की कुल संपत्ति - फोटो : instagram/sonali_phogat_official

सोनाली फोगाट की कुल संपत्ति

भाजपा नेता सोनाली फोगाट करोड़ों की संपत्ति की मालकिन थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनाली ढाई करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति की मालकिन थीं। साल 2019 चुनाव के दौरान चुनाव आयोग को दिए अपने शपथ पत्र में सोनाली फोगाट ने खुद की 25 लाख 61 हजार रुपये की चल और 2 करोड़ 48 लाख 50 हजार रुपये की अचल संपत्ति बताई थीं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed