Cleaning Hacks: बाथरूम से दुर्गंध आना सामान्य बात है। आप कितनी भी साफ सफाई रखें लेकिन बाथरूम से कभी कभी बदबू आने लगती है। बरसात के दिनों में बाथरूम से अधिक बदबू आने लगती है। मानसून में सीलन, गीलापन के कारण दुर्गंध आना स्वाभाविक है। बदबू को दूर करने के लिए लोग अपने घरों के बाथरूम में तरह तरह के महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। रूम फ्रेशनर से लेकर साफ सफाई के कई प्रोडक्ट्स के जरिए लोग शौचालय की बदबू दूर करने की कोशिश करते हैं। हालांकि बहुत कम ही ऐसा होता है कि इन प्रोडक्ट के कारण बाथरूम या टॉयलेट की बदबू स्थाई रूप से दूर हो। इसलिए यहां आपको बाथरूम की बदबू दूर करने के कुछ उपाय बताए जा रहे हैं।
Cleaning Hacks: सफाई के बाद भी बाथरूम से आती है बदबू तो अपनाएं ये हैक्स
बाथरूम से बदबू दूर करने के तरीके
सुगंधित स्प्रे घर पर बनाएं
बाजार में कई तरह के सुगंधित स्प्रे मिल जाएंगे लेकिन खुशबू को स्थायी बनाए रखने के लिए आप घर पर ही आसानी से बाथरूम के लिए सुगंधित स्प्रे बना सकते हैं। इसके लिए दो कप पानी में खुशबू वाले किसी तेल को 6 से 8 चम्मच मिलाएं और इस तरल पदार्थ को स्प्रे बोतल में डालकर बाथरूम में स्प्रे करें।
एग्जॉस्ट फैन
बाथरूम में बदबू आने की एक वजह हवा का पास न होना भी हो सकता है। बाथरूम में एग्जॉस्ट फैन होने से हवा आसानी से आ जा सकती है। वेंटिलेशन के लिए एग्जॉस्ट फैन बाथरूम में लगवाएं। अगर फैन लगाने में दिक्कत आ रही हो तो खिड़की बनवा सकते हैं।
कचरा साफ करें
बाथरूम में लोग अक्सर इस्तेमाल की हुई चीजों को ऐसे ही रखें रहने देते हैं तो कचरा बनने लगता है। जैसे शैम्पू के खाली पाउच, कई प्रोडक्ट्स की खाली बोतल इन सब को बाथरूम से बाहर रखें। बाथरूम को साफ सुथरा रखें। नियमित बाथरूम साफ रखने और गीला होने पर सुखाने से बदबू दूर रहती है।
कॉफी बीन्स से बदबू होगी दूर
अगर बाथरूम से बदबू दूर करनी है तो कॉफी बींस की मदद ले सकते हैं। इसके लिए एक बड़े बाउल में पानी लेकर कॉफी बींस मिला लें। यह बाउल बाथरूम में रख दें। पूरे बाथरूम की बदबू दूर होने के साथ ही खुशबू आने लगेगी।