सब्सक्राइब करें

Abhijit Majumdar: जानिए क्या है ऑस्मोटिक डेमाइलिनेशन सिंड्रोम की समस्या, जिससे जूझ रहे थे अभिजीत मजूमदार

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अभिलाष श्रीवास्तव Updated Sun, 25 Jan 2026 02:57 PM IST
सार

ओडिया संगीतकार अभिजीत मजूमदार का रविवार को निधन हो गया, वह कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं का शिकार थे। उन्हें ऑस्मोटिक डिमायलिनेशन सिंड्रोम की भी समस्या थी जो मुख्य रूप से शरीर में ब्लड सोडियम लेवल में तेजी से बदलाव आने के कारण होती है।

विज्ञापन
Abhijit Majumdar Death know What Is Osmotic Demyelination Syndrome and its causes
अभिजीत मजूमदार - फोटो : Instagram

जाने-माने ओडिया संगीतकार अभिजीत मजूमदार का रविवार (25 जनवरी) को 54 साल की उम्र में एम्स भुवनेश्वर में निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे और कुछ समय से वेंटिलेटर पर भी थे। मेडिकल रिपोर्ट्स के अनुसार मशहूर संगीतकार को हाइपरटेंशन, हाइपोथायरायडिज्म और क्रोनिक लिवर डिजीज जैसी कई बीमारियां थीं। उन्हें 4 सितंबर, 2025 को भर्ती कराया गया था। उनमें ऑस्मोटिक डेमाइलिनेशन सिंड्रोम का पता चला था, जिसमें पोंटाइन और एक्स्ट्रापोंटाइन दोनों हिस्से शामिल थे। वह कोमा में भी चले गए थे।



अस्पताल के अधिकारियों ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि रविवार सुबह करीब 7.43 बजे उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया जिसके बाद एडवांस्ड कार्डियोवस्कुलर लाइफ सपोर्ट प्रोटोकॉल के अनुसार उन्हें सीपीआर देना शुरू किया गया। हालांकि सभी कोशिशों के बावजूद सुबह 9.02 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

वैसे तो अभिजीत मजूमदार कई तरह की क्रॉनिक बीमारियों से जूझ रहे थे हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि वह लंबे समय से ऑस्मोटिक डेमाइलिनेशन सिंड्रोम का शिकार थे। आखिर क्या है ये समस्या, आइए जानते हैं।

Trending Videos
Abhijit Majumdar Death know What Is Osmotic Demyelination Syndrome and its causes
ब्रेन से संबंधित समस्या - फोटो : Freepik.com

ऑस्मोटिक डेमाइलिनेशन सिंड्रोम

ऑस्मोटिक डेमाइलिनेशन सिंड्रोम  (ओडीएस) एक न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है जो नर्व सेल्स की मायलिन शीथ को नष्ट करके ब्रेन सेल्स को नुकसान पहुंचाता है। माइलिन शीथ एक फैटी, सुरक्षात्मक कवर है जो नर्व्स के चारों ओर लिपटा होता है। यह आमतौर पर खून में सोडियम की मात्रा को तेजी से ठीक करने के कारण होता है। इस समस्या के कारण क्वाड्रिपेरेसिस (अंगों में कमजोरी), भ्रम और न्यूरोकॉग्निटिव बदलाव जैसी दिक्कतें हो सकती हैं।


क्यों होती है ये दिकक्त?

ऑस्मोटिक डेमाइलिनेशन सिंड्रोम की समस्या के लिए मुख्य रूप से शरीर में ब्लड सोडियम लेवल में तेजी से बदलाव आने को कारण माना जाता है। ऐसा अक्सर तब होता है लो ब्लड सोडियम के इलाज के दौरान सोडियम का स्तर बहुत तेजी से बढ़ता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार ज्यादातर मामलों में यह दूसरी बीमारियों के इलाज की वजह से हो सकता है। 

लिवर की बीमारी, शराब की लत, हाइपोकैलिमिया (पोटेशियम की कमी), गंभीर कुपोषण और गंभीर हाइपोनेट्रेमिया (सोडियम का स्तर सामान्य से बहुत कम) जैसी स्थितियां भी इसका खतरा बढ़ाने वाली हो सकती हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
Abhijit Majumdar Death know What Is Osmotic Demyelination Syndrome and its causes
आईसीयू में इलाज - फोटो : Freepik.com

क्या है इस बीमारी का इलाज?

मेडिकल रिपोर्ट्स से पता चलता है कि ऑस्मोटिक डेमाइलिनेशन सिंड्रोम एक आपातकालीन स्थिति है जिसमें तुरंत इलाज की जरूरत होती है। हालांकि इस बीमारी वाले ज्यादातर लोग पहले से ही किसी दूसरी समस्या के लिए हॉस्पिटल में होते हैं। सेंट्रल पोंटाइन मायलिनोलिसिस का कोई इलाज नहीं है, इसके इलाज में लक्षणों को कम करने पर ध्यान दिया जाता है। बांहों और पैरों में मांसपेशियों की ताकत बढ़ाने और शरीर की गतिशीलता बनाए रखने में फिजिकल थेरेपी मददगार हो सकती है।



------------
नोट: 
यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है। 

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed