सब्सक्राइब करें

Build Immunity: इम्यूनिटी को मजबूत बनाता है अश्वगंधा, जानिए इसके अन्य फायदे और सेवन का सही तरीका

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवानी अवस्थी Updated Sun, 15 Oct 2023 12:36 PM IST
सार

आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों में औषधीय गुणों से युक्त अश्वगंधा है, जिसके सेवन से सेहत को कई लाभ मिलते हैं। आइए जानते हैं अश्वगंधा के सेवन के फायदे और इसके उपयोग का तरीका ।

विज्ञापन
Ashwagandha immunity booster Best And Natural Ayurvedic Immunity Booster in Hindi
अश्वगंधा - फोटो : iStock

Ashwagandha Immunity Booster: निरोग रहने के लिए शरीर को बीमारियों से लड़ने के लिए सक्षम बनाना पड़ता है। इसके लिए शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता का मजबूत होना जरूरी है। हालांकि बिगड़ी लाइफस्टाइल और गलत खानपान इम्यूनिटी को कमजोर बना देता है। कमजोर इम्यूनिटी के कारण वायरल, इन्फेक्शन समेत कई तरह के रोग या बीमारियों जल्दी शरीर को संक्रमित कर सकती हैं। 



इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के कई तरीके हैं। लाइफस्टाइल में सुधार और पौष्टिक खानपान के सेवन से रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत बनाई जा सकती है, ताकि मौसमी बीमारियों या इन्फेक्शन से लड़ने के लिए शरीर तैयार रहे। इसके अलावा इम्यूनिटी बढ़ाने के आयुर्वेदिक तरीके भी हैं। भारतीय घरों में पाई जाने वाली कुछ आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां हैं, जिसके उचित मात्रा में सही तरीके से सेवन रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाया जा सकता है। इन्हीं आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों में औषधीय गुणों से युक्त अश्वगंधा है, जिसके सेवन से सेहत को कई लाभ मिलते हैं। आइए जानते हैं अश्वगंधा के सेवन के फायदे और इसके उपयोग का तरीका ।

Trending Videos
Ashwagandha immunity booster Best And Natural Ayurvedic Immunity Booster in Hindi
ashwagandha - फोटो : अमर उजाला

अश्वगंधा में पाया जाने वाला पोषक तत्व

अश्वगंधा एक पौधे की जड़ी बूटी से प्राप्त की जाने वाली एक पौष्टिक और आयुर्वेदिक औषधि है। इसकी जड़ों में कई प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं। अश्वगंधा में विथानोलाइड्स पाया जाता है। विथानोलाइड्स मानसिक स्थिति को सुधारने, स्ट्रेस को कम करने और शरीर की ताकत बढ़ाने में मदद करते हैं।

अश्वगंधा में महिलाओं में हार्मोन स्तर को संतुलित करने में मदद करने यौन स्वास्थ्य को सुधारने वाला एल्डोस्टेरोन पाया जाता है। साथ ही टैनिन हैं जो एंटीऑक्सीडेंट्स के रूप में कार्य करता है, जो रोगों के खिलाफ शरीर की रक्षा करता है। अश्वगंधा में अमीनो एसिड भी पाया जाता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Ashwagandha immunity booster Best And Natural Ayurvedic Immunity Booster in Hindi
तनाव का सही प्रबंधन जरूरी है। - फोटो : istock

अश्वगंधा के सेवन से फायदे

स्ट्रेस प्रबंधन


अश्वगंधा मानसिक स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। अश्वगंधा के सेवन से मानसिक तनाव और स्ट्रेस को कम करने में मदद मिल सकती है। यह अधिक तनाव से होने वाले मानसिक दबाव को कम करने में मदद कर सकता है। अश्नगंधा के सही तरीके से सेवन करने से मानसिक स्वास्थ्य में सुधार हो सकता है। 

Ashwagandha immunity booster Best And Natural Ayurvedic Immunity Booster in Hindi
exercise - फोटो : istock

शारीरिक ताकत और टॉनिक

अश्वगंधा शारीरिक ताकत और सहनशीलता को बढ़ाने में मदद कर सकता है। साथ ही शरीर की थकावट को कम करता है। अश्वगंधा का सेवन शरीर को ऊर्जा प्रदान करने और थकावट कम करने में सहायक है।

विज्ञापन
Ashwagandha immunity booster Best And Natural Ayurvedic Immunity Booster in Hindi
इन्फ्लूएंजा से बचाव - फोटो : istock

इम्यून सिस्टम को मजबूत करना

अश्वगंधा शरीर को रोगों से लड़ने के लिए मजबूती प्रदान करता है। इसका सेवन आपके इम्यून सिस्टम को मजबूत करने में मदद कर सकता है, जिससे आपको बीमारियों से लड़ने में मदद मिल सकती है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed