सब्सक्राइब करें

Health Tips: नहाते समय एक छोटी सी गलती बन सकती है ब्रेन हेमरेज का कारण? डॉक्टर ने दिया ये सुझाव

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिखर बरनवाल Updated Sat, 22 Nov 2025 07:42 PM IST
सार

Bathing Mistake Brain Hemorrhage: रोज स्नान करना हमारे पर्सनल हाइजीन का हिस्सा है। अक्सर बाथरूम में ब्रेन हेमरेज के केस देखने को मिलते हैं, विशेषज्ञों के मुताबिक ऐसा होने के पीछे नहाने का गलत तरीका हो सकता है। आइए इस लेख में इसी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

विज्ञापन
Bathing Mistakes and Brain Hemorrhage Doctors explains real reason and facts
नहाना, स्नान करना - फोटो : Amar Ujala

Bathing Mistake Brain Hemorrhage: नहाना हमारी रोजमर्रा की दिनचर्या का एक साधारण हिस्सा है। मगर नहाते समय की गई एक छोटी सी गलती आपके स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकती है, यहां तक कि ब्रेन हेमरेज या हार्ट अटैक का कारण भी बन सकती है। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. बीपीएस त्यागी ने इस विषय पर जागरूकता बढ़ाते हुए बताया है कि हमारे शरीर को पानी के तापमान के साथ तालमेल बिठाने की जरूरत होती है, जिसे वैज्ञानिक भाषा में 'एक्लेमटाइजेशन' कहते हैं। 



जब हम अचानक अपने सिर पर ठंडा या बहुत गर्म पानी डालते हैं, तो शरीर को तापमान से एडजस्ट करने का मौका नहीं मिलता। यह अचानक परिवर्तन शरीर को एक प्रकार का तापमान सदमा दे सकता है, जिससे रक्त वाहिकाओं पर तत्काल दबाव पड़ता है। डॉ. त्यागी के अनुसार कई बार बाथरूम में होने वाले हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक के मामलों को सीधे इसी आदत से जोड़कर देखा गया है। डॉ. त्यागी ने इस वीडियो मैं कई ऐसी चीजें बताई हैं जिसमें बारे में सभी लोगों को जानना चाहिए। आइए इस लेख में इसी के बारे में जानते हैं।

Trending Videos
Bathing Mistakes and Brain Hemorrhage Doctors explains real reason and facts
नहाना, स्नान करना - फोटो : Adobe Stock

सीधे सिर पर पानी डालने के खतरे
डॉ. त्यागी के मुताबिक, सीधे सिर पर पानी डालना कई गंभीर स्वास्थ्य जोखिम पैदा करता है। अगर पानी बहुत ठंडा है, तो यह सिर और मस्तिष्क की ओर जाने वाली रक्त वाहिकाओं को तेजी से सिकोड़ सकता है, जिससे रक्त का प्रवाह बाधित होता है और रक्त के थक्के बनने का डर रहता है।

वहीं यदि पानी बहुत गर्म है, तो यह रक्त वाहिकाओं को अचानक फैलाकर ब्लड प्रेशर को प्रभावित कर सकता है, जिससे ब्रेन हेमरेज का खतरा बढ़ जाता है।
 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Professor Dr. B P S Tyagi (@professordrbrajpaltyagi)


विज्ञापन
विज्ञापन
Bathing Mistakes and Brain Hemorrhage Doctors explains real reason and facts
नहाना, स्नान करना - फोटो : Adobe Stock

नहाते समय पहले किस अंग पर पानी डालना चाहिए?
डॉ. त्यागी के मुताबिक नहाने की शुरुआत हमेशा नाभि के आसपास पानी डालकर करनी चाहिए। इसके लिए पहले थोड़ा पानी हाथ में लें और उसे नाभि के हल्के निचले हिस्से पर धीरे से डालें। इस पानी को वहां 1-2 मिनट तक रहने दें।


ये भी पढ़ें- H5N5 Virus: बर्ड फ्लू के दुर्लभ स्ट्रेन से पहले व्यक्ति की मौत, रिपोर्ट में जानिए सबकुछ विस्तार से
Bathing Mistakes and Brain Hemorrhage Doctors explains real reason and facts
bathing - फोटो : Adobe stock

'एक्लेमटाइजेशन' प्रक्रिया का महत्व
नाभि के आसपास पानी डालने से हमारी पूरी बॉडी पानी के तापमान के प्रति धीरे-धीरे अभ्यस्त हो जाती है। शरीर की नसें और रक्त वाहिकाएं इस तापमान परिवर्तन के लिए तैयार हो जाती हैं, जिससे अचानक रक्तचाप में उतार-चढ़ाव या सिर को सदमा लगने का जोखिम कम हो जाता है।


ये भी पढ़ें- Health Tips: इस विटामिन की कमी से हाथ-पैर होने लगते हैं सुन्न, हमेशा बनी रहती है थकान
 
विज्ञापन
Bathing Mistakes and Brain Hemorrhage Doctors explains real reason and facts
नहाना, स्नान करना - फोटो : Adobe Stock

क्या करें?
यह सरल नियम किसी भी उम्र के व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण है, लेकिन खासकर हृदय रोगियों और हाई बीपी वाले लोगों के लिए यह अत्यंत आवश्यक है। यह सुनिश्चित करता है कि आपके शरीर का आंतरिक तापमान और रक्त परिसंचरण धीरे-धीरे एडजस्ट हो। इसलिए सही तरीका अपनाकर आप अपनी रोजमर्रा की सबसे सामान्य गतिविधि को भी सुरक्षित बना सकते हैं।

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed