सब्सक्राइब करें

सलाह: सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है यह 'चमत्कारी औषधि', कोरोना से सुरक्षित रखने में भी सहायक

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Abhilash Srivastava Updated Sun, 12 Sep 2021 02:30 PM IST
विज्ञापन
benefits of tulsi leaves in hindi, tulsi for immunity
तुलसी की पत्तियों का सेवन बेहद लाभकारी (सांकेतिक) - फोटो : Pixabay

भारत में तुलसी का आध्यात्मिक और चिकित्सकीय रूप से विशेष महत्व है। प्राचीन आयुर्वेद चिकित्सा हो या आधुनिक विज्ञान, सभी ने तुलसी से सेहत को होने वाले फायदों को स्वीकार किया है। शरीर को विभिन्न प्रकार के संक्रमण से सुरक्षा देने के साथ कई गंभीर रोगों को ठीक करने में तुलसी की उपयोगिता सिद्ध हो चुकी है। हिंदू धर्म में इसे पवित्र माना जाता है और तुलसी की पूजा की जाती है। कोरोना के विपरीत परिस्थितियों में लोगों ने अपनी प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए तुलसी के काढ़े का सेवन किया।


तमाम अध्ययनों से पता चलता है कि तुलसी की पत्तियों में कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो शरीर के लिए बेहद आवश्यक होते हैं। इसके अलावा तुलसी का नियमित सेवन करने से न सिर्फ इम्यूनिटी बढ़ती है, साथ ही यह कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं को आसानी से ठीक करने में भी सहायक हो सकती है। आइए आगे की स्लाइडों में तुलसी की पत्तियों से सेहत को होने वाले फायदों के बारे में जानते हैं।

Trending Videos
benefits of tulsi leaves in hindi, tulsi for immunity
तुलसी के पत्ते के फायदे (प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : iStock

प्राकृतिक रूप से प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में सहायक
कोरोना के इस दौर में स्वास्थ्य विशेषज्ञ तुलसी के नियमित सेवन को शरीर के लिए बेहद फायदेमंद मानते हैं। तुलसी में विटामिन-सी और जिंक की भरपूर मात्रा मौजूद होती है, यह दोनों पोषक तत्व शरीर की इम्यूनिटी को मजबूती देने के लिए आवश्यक माने जाते हैं। तुलसी, शरीर को संक्रमण से सुरक्षित रखने में मदद करती है। तुलसी में मौजूद  एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल और एंटी-फंगल गुण इसे कई प्रकार से संक्रमण रोधी बनाते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
benefits of tulsi leaves in hindi, tulsi for immunity
वायरल फीवर में करें तुलसी का सेवन - फोटो : Pixabay

बुखार और फ्लू के लक्षणों को कम करने में असरदार
अक्सर आपने लोगों को बुखार या सर्दी में तुलसी का काढ़ा पीते हुए देखा होगा। इसका मुख्य कारण तुलसी में पाया जाने वाला एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-वायरल गुण हैं, जो संक्रमण से लड़ने में मदद करके बुखार को कम करता है। आयुर्वेद विशेषज्ञों के अनुसार रोजाना सुबह तीन से चार तुलसी की पत्तियों को खाने से शरीर में रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ती है। रोजाना तुलसी की पत्तियों का सेवन करने वालों को बुखार और फ्लू की समस्याएं कम होती हैं। 

benefits of tulsi leaves in hindi, tulsi for immunity
तनाव को कम करती हैं तुलसी की पत्तियां - फोटो : Pixabay

तनाव और ब्लड प्रेशर की समस्याओं में सहायक
शोधकर्ताओं के मुताबिक तुलसी की पत्तियों में ओसिममोसाइड ए और बी जैसे यौगिक पाए जाते हैं। इन्हें तनाव को कम करने और मस्तिष्क में न्यूरोट्रांसमीटर सेरोटोनिन और डोपामाइन को संतुलित करने में विशेष फायदेमंद माना जाता है। इसके अलावा तुलसी में पाए जाने वाले एंटी इंफ्लामेटरी गुण शरीर के सूजन और रक्तचाप को नियंत्रित करने में सहायक होते हैं। यही कारण है कि तनाव की स्थिति में लोगों को तुलसी की पत्तियां चबाने या तुलसी का काढ़ा पीने की सलाह दी जाती है।

विज्ञापन
benefits of tulsi leaves in hindi, tulsi for immunity
तुलसी के फायदे (प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : Pixabay

हृदय रोग और मधुमेह में फायदेमंद
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक जिन लोगों को हृदय रोग या मधुमेह की समस्या हो उन्हें नियमित रूप से तुलसी का सेवन करना चाहिए। रक्त में लिपिड की मात्रा और हाई ब्लड प्रेशर को कम करने में तुलसी की पत्तियां बेहद लाभदायक होती हैं, यही कारण है कि इन्हें हृदय रोगियों के लिए विशेष फायदेमंद माना जाता है। इसके अलावा अध्ययनों से पता चलता है कि तुलसी के पत्तों का अर्क टाइप-2 डायबिटीज के खतरे को कम करने में सहायक हो सकता है। 


--------------
स्रोत और संदर्भ: 
Tulsi - Ocimum sanctum: A herb for all reasons

अस्वीकरण नोट: यह लेख मेडिकल जर्नल में प्रकाशित तुलसी के फायदों के आधार पर तैयार किया गया है। लेख में शामिल सूचना व तथ्य आपकी जागरूकता और जानकारी बढ़ाने के लिए साझा किए गए हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने चिकित्सक से संपर्क कर सकते हैं। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed