सब्सक्राइब करें

Boost Stamina: थोड़ा सा दौड़कर थक जाते हैं? जानिए कारण और रनिंग स्टैमिना बढ़ाने के तरीके

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवानी अवस्थी Updated Mon, 16 Oct 2023 12:15 PM IST
विज्ञापन
Boost Stamina For Running Know how to boost stamina and energy For Running In Hindi
Running Stamina - फोटो : pixabay

Boost Stamina For Running: क्या आप किसी कार्य को करने के दौरान जल्दी थकान महसूस करने लगते हैं? क्या दौड़ते समय आपकी सांस फूलने लगती है या जल्दी थक जाते हैं? अगर ऐसा है तो आपको स्टेमिना बढ़ाने की जरूरत है। स्टेमिना व्यक्ति की शारीरिक और मानसिक ऊर्जा की मात्रा को दर्शाने वाला शब्द है जो व्यक्ति की लंबे समय तक किसी कार्य को करने की क्षमता के बारे में बताता है। कितनी लंबी दौड़, कितने लंबे समय तक व्यायाम या कितनी देर कामकाज करने में सामर्थ्य ही स्टेमिना है।



कमजोर स्टेमिना की पहचान के कुछ सामान्य लक्षण हैं, जैसे शीघ्र थक जाना, सांस लेने में कठिनाई होना, दैनिक गतिविधियों में कमी आना या ऊर्जा की कमी होना, मानसिक थकान और एनीमिया, थायराइड जैसी स्वास्थ्य समस्याएं। स्टैमिना बढ़ाने के लिए नियमित व्यायाम करना, सही आहार लेना, पर्याप्त नींद लेना और स्ट्रेस को कम करने जैसे तरीके असरदार होते हैं। यदि आप अपने स्टैमिना को बढ़ाना चाहते हैं, तो आपको अपनी जीवनशैली में स्वस्थ बदलाव लाने की जरूरत होती है। हालांकि व्यायाम या रनिंग के दौरान थकान महसूस होने लगे तो स्टैमिना मजबूत बनाने में मुश्किल हो सकती है। यहां दौड़ के माध्यम से या जॉगिंग या वॉकिंग से स्टेमिना बढ़ाने के कुछ तरीके बताए जा रहे हैं।
 

Trending Videos
Boost Stamina For Running Know how to boost stamina and energy For Running In Hindi
दौड़कर बढ़ाएं स्टैमिना - फोटो : pixabay

दौड़कर कैसे बढ़ाएं स्टैमिना

रोज थोड़ा दौड़ें और वार्म अप करें 

अगर आपने दौड़ना शुरू किया है तो शरीर को इसके लिए तैयार करें। हर रोज थोड़ा थोड़ा ही दौड़ें। रनिंग से पहले कुछ वार्म अप एक्सरसाइज करनी चाहिए। वार्मअप के साथ ही कुछ स्ट्रेचिंग भी करें। इससे शरीर का तापमान बढ़ता है जो विशेष रूप से मांसपेशियों में रक्त प्रवाह को बढ़ाने में सहायक है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Boost Stamina For Running Know how to boost stamina and energy For Running In Hindi
रनिंग - फोटो : pixabay

रनिंग का सही तरीका

दौड़ते समय गलत पोस्चर के कारण भी लोग जल्दी थक जाते हैं। रनिंग का पोस्चर सही होना जरूरी है। संतुलित रनिंग की मुद्रा आपको बेहतर और लंबी अवधि तक दौड़ने में मदद करती है और चोट लगने से बचाती है।
 

  • आरामदायक और सहज जूते पहनकर ही दौड़ना चाहिए।
  • रनिंग के दौरान अपनी सांसों पर ध्यान दें।
  • बहुत अधिक स्पीड में न दौड़ें, बल्कि धीरे धीरे पर एक ही स्पीड में रनिंग करें।
  • दौड़ते समय हाथों की मुट्ठी को हल्का बंद रखें। हाथों की चाल दौड़ की चाल के साथ मिलनी चाहिए।
  • रनिंग के दौरान कभी लोग ऊपर देखते हैं तो कभी दाएं या बाएं। दौड़ते समय एक सीध में देखना चाहिए ।
Boost Stamina For Running Know how to boost stamina and energy For Running In Hindi
सही डाइट - फोटो : istock

सही डाइट लें

दौड़कर स्टेमिना बढ़ाने के लिए सही डाइट प्लान का होना बेहद जरूरी है। जब शरीर में अंदर से ताकत रहेगी तो तेजी से काम पूरा करने में सक्षम हो पाएंगे। इसलिए अपनी डाइट में पौष्टिक आहार को शामिल करें। केला, पीनट बटर और ब्रोकली का सेवन करें।

विज्ञापन
Boost Stamina For Running Know how to boost stamina and energy For Running In Hindi
hydration - फोटो : pixabay

ध्यान रखें ये बातें
 

  • विशेषज्ञों के मुताबिक, हफ्ते के सातों दिन नहीं दौड़ना चाहिए। शरीर को आराम की जरूरत होती है। इसलिए पांच दिन रनिंग पर जाना चाहिए और दो दिन शरीर को आराम देना चाहिए।
  • दौड़कर स्टैमिना बढ़ाने के लिए पर्याप्त नींद लेना भी जरूरी है। स्टेमिना को बढ़ाने के लिए पर्याप्त आराम और नींद भी अत्यंत महत्वपूर्ण हैं ताकि शरीर अच्छी तरह से काम कर सके।
  • दौड़ते समय शरीर को हाइड्रेट रखना चाहिए। अच्छा हाइड्रेशन शरीर में स्टेमिना को बढ़ा सकता है और थकान को कम कर सकता है।

------------------------

नोट: यह लेख स्वास्थ्य विशेषज्ञों के सुझावों के आधार पर तैयार किया गया है। 

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed