सब्सक्राइब करें

नए शोध में दावा: इस वजह से लोगों के जल्दी झड़ जाते हैं बाल और हो जाते हैं गंजे

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, मैसाचुसैट्स Published by: सोनू शर्मा Updated Fri, 09 Apr 2021 03:34 PM IST
विज्ञापन
chronic stress leads to hair loss
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : iStock

बाल झड़ना आज के दौर की सबसे आम समस्याओं में से एक है। अधिकतर लोग बाल झड़ने से परेशान होते हैं और डॉक्टरों और विशेषज्ञों के चक्कर काटते रहते हैं, ताकि वह किसी भी तरह से इस समस्या से निजात पा सकें। अक्सर ऐसा देखा गया है कि बाल झड़ने की वजह से लोगों का कॉन्फिडेंस लेवल यानी आत्मविश्वास का स्तर भी नीचे गिर जाता है और इससे भी बड़ी परेशानी तो तब होती है जब वो गंजेपन का शिकार हो जाते हैं। इस गंजेपन की वजह से बहुत से लोग तनाव में भी आ जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ज्यादा तनाव लेने वाले लोग भी जल्दी गंजे हो जाते हैं? 

Trending Videos
chronic stress leads to hair loss
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : Pixabay

दरअसल, काफी लंबे समय से इस बात को लेकर बहस चल रही थी कि क्या तनाव की वजह से भी बाल झड़ते हैं और लोग गंजे हो जाते हैं? इसपर कई शोध भी हुए हैं और अभी भी हो रहे हैं। हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने भी हाल ही में इसपर एक शोध किया है और इस संभावना को सही करार दिया है कि तनाव की वजह से बाल झड़ते हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन
chronic stress leads to hair loss
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : Pixabay

अध्ययन के दौरान हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने पाया कि अधिक तनाव की वजह से मॉलिक्यूल प्रभावित होते हैं और इसकी वजह से रेस्टिंग फेज में दिक्कतें पैदा हो जाती हैं। इसके कारण न सिर्फ बाल झड़ने लगते हैं, बल्कि नए बालों का बढ़ना भी प्रभावित होता है। 

chronic stress leads to hair loss
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : Pixabay

बाल झड़ने की समस्या को समझने के लिए यह अध्ययन चूहों पर किया गया है। इसके लिए चूहों की सर्जरी कर उनके एड्रेनल ग्लैंड को निकाल दिया गया। दरअसल, एड्रेनल ग्लैंड के जरिये ही स्ट्रेस हार्मोन कॉर्टिकॉस्टरॉन निकलता है। इसके बाद देखा गया कि चूहों में रेस्टिंग फेज काफी कम समय के लिए आता है और फिर बाल बढ़ने लगते हैं। इसके बाद शोधकर्ताओं ने उन चूहों को कॉर्टिकॉस्टरॉन की कुछ खुराक दी। इस दौरान पाया कि उनके बालों के बढ़ने की रफ्तार में कमी आ गई है। 

विज्ञापन
chronic stress leads to hair loss
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : Pixabay

अध्ययन के मुताबिक, शोधकर्ताओं ने बाल झड़ने की समस्या को और बेहतर ढंग से समझने के लिए दूसरा प्रयोग भी किया। इसमें चूहों को नौ हफ्ते तक रखा गया और उन्हें कॉर्टिकॉस्टरॉन की खुराक दी गई। इस दौरान पाया गया कि चूहों के रेस्टिंग फेज काफी लंबे होने लगे और बालों का बढ़ना भी रूक गया। 

स्रोत और संदर्भ: 
How chronic stress leads to hair loss (2021) 
https://news.harvard.edu/gazette/story/2021/03/researchers-discover-how-chronic-stress-leads-to-hair-loss/ 

अस्वीकरण नोट:  यह लेख हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर प्रकाशित स्टडी के आधार पर तैयार किया गया है। लेख में शामिल सूचना व तथ्य आपकी जागरूकता और जानकारी बढ़ाने के लिए साझा किए गए हैं। किसी भी तरह की बीमारी के लक्षण हों अथवा आप किसी रोग से ग्रसित हों तो अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed