स्वच्छता का ध्यान रखना न सिर्फ आपको मानसिक सुकून देता है साथ ही यह आपको बीमारियों से बचाने में भी लाभकारी माना जाता है। विशेषतौर पर इस संक्रामक बीमारियों के दौर में स्वच्छता को लेकर और भी अलर्ट हो जाने की आवश्यकता होती है। स्वच्छता की जरूरतों के लेकर हर साल स्वच्छता दिवस मनाया जाता है।
Nationwide Cleanliness Drive: स्वच्छता का ध्यान रखकर कई बीमारियों का भी कम कर सकते हैं जोखिम
प्रतिरक्षा को बढ़ाने में ये आपके लिए लाभकारी
यदि आप घर के आसपास साफ-सफाई का ध्यान रखते हैं तो ये आपकी प्रतिरक्षा को बढ़ावा देने में आपके लिए लाभकारी हो सकता है। स्वच्छता का ध्यान रखने से फफूंदी, वायरस और बैक्टीरिया के स्रोत खत्म हो जाते हैं, ऐसे में आपमें संक्रमण का जोखिम भी कम हो जाता है जिससे प्रतिरक्षा प्रणाली पर अतिरिक्त दबाव नहीं पड़ता है। जब आपका घर साफ-सुथरा नहीं होता है, तो उसमें प्रदूषक तत्व इकट्ठा हो सकते हैं जिसके कारण संक्रामक रोगों के होने का जोखिम अधिक हो सकता है।
मानसिक स्वास्थ्य के लिए लाभकारी
स्वास्थ्य विशेषज्ञ बताते हैं, अपने घर के आसपास स्वच्छता का ध्यान रखने से मानसिक स्वास्थ्य को भी लाभ मिल सकता है। आप साफ-सुथरी, व्यवस्थित जगह में बेहतर सोच और बेहतर नींद पा सकते हैं। मानव मस्तिष्क साफ-सफाई वाली स्थानों में अधिक सक्रिय और शांत रहता है। यानी कि घर की स्वच्छता का ध्यान रखकर आप मानसिक स्वास्थ्य को ठीक रख सकते हैं।
अच्छी नींद लेने में सहायक
अध्ययनकर्ताओं ने पाया कि अगर आपका कमरा साफ-सुथरा नहीं है तो आपको अच्छी नींद लेने में कठिनाई हो सकती है। नींद पूरी न होने को कई प्रकार की मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य समस्याओं से संबंधित पाया गया है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं सभी लोगों को रोजाना रात में कम से 6-8 घंटे की निर्बाध नींद जरूर लेनी चाहिए, ये आपके संपूर्ण स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए जरूरी है।
--------------
नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।
अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।