सब्सक्राइब करें

अध्ययन में दावा: वजन कम करने से लेकर शुगर को नियंत्रित रखने तक, कई रोगों में फायदेमंद है मखाना

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Abhilash Srivastava Updated Fri, 13 Aug 2021 06:49 PM IST
विज्ञापन
fox nuts benefits for diabetics, makhana khane ke fayde
सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है मखाने का सेवन - फोटो : Pixabay

हम में से ज्यादातर लोगों के लिए वजन कम करना बड़ी चुनौती बनी हुई है। बढ़े हुए वजन की समस्या न सिर्फ शारीरिक, साथ ही मानसिक रूप से भी लोगों को परेशान करती है। मौजूदा समय में खराब जीवनशैली और खान-पान पर ध्यान न रखने के कारण लोगों में मोटापे की समस्या तेजी से बढ़ रही है। बढ़े हुए वजन की समस्या हृदय रोगों के खतरे को बढ़ाने के साथ मधुमेह के रोगियों की जटिलताओं को भी बढ़ा सकती है। तो क्या कोई ऐसा आहार है जिसका सेवन इन तीनों समस्याओं से आसानी से छुटकारा दिला सकता है।

loader

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक लगभग हर घर में आसानी से उपलब्ध मखाना इन तीनों समस्याओं को ठीक करने का सबसे बेहतर आहार हो सकता है। भारत में लोग व्रत के दौरान मखाने का सेवन अधिक करते हैं। सामान्य तौर पर उपवास के दौरान सेवन किए जाने वाले आहारों को सेहत को ध्यान में रखकर ही सुझाया जाता है, क्योंकि यह लोगों के लिए ऊर्जा का एकमात्र स्रोत होते है। आइए आगे की स्लाइडों में जानते हैं कि आखिर मखाने के कौन से गुण इसे इतना खास बनाते हैं?

fox nuts benefits for diabetics, makhana khane ke fayde
मखाना खाने के हो सकते हैं कई फायदे - फोटो : Social media

सेहत के लिए फायदेमंद है मखाना
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक मखाने को प्रोटीन और फाइबर का समृद्ध स्रोत माना जाता हैं। इन्हें आहार में अवश्य शामिल किया जाना चाहिए। मखाने का सेवन लोगों को पेट भरा हुआ एहसास दिलाती है, जिससे अतिरिक्त खाने की इच्छा कम होती है। इस तरह से कैलोरी की मात्रा को कम किया जा सकता है। यह सीधे वजन को प्रभावित करता है। मखाने का सेवन कई तरह से किया जा सकता है, स्वस्थ्य के लिए इसे एक अच्छा स्नैक माना जाता रहा है। आप एक कटोरी दूध में मखाना डालकर भी इसे नाश्ते में सेवन कर सकते हैं। दूध से साथ मखाने की शक्ति और बढ़ जाती है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
fox nuts benefits for diabetics, makhana khane ke fayde
हृदय के स्वास्थ्य को बढ़ाता है मखाना - फोटो : iStock

हृदय और त्वचा के लिए फायदेमंद
मखाने को फ्लेवोनोइड्स जैसे एंटीऑक्सिडेंट का एक अच्छा स्रोत माना जाता है। एंटीऑक्सिडेंट्स शरीर को तमाम प्रकार के रोगों से सुरक्षा दे सकते हैं। इसके अलावा इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी मौजूद होते हैं जो हृदय के स्वास्थ्य को लाभ पहुंचा सकते हैं। इसके अलावा एंटीऑक्सिडेंट की उपस्थिति के कारण मखाने का सेवन त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है।

fox nuts benefits for diabetics, makhana khane ke fayde
मधुमेह रोगियों के लिए फायदेमंद है मखाने का सेवन - फोटो : iStock
डायबिटीज रोगियों को करना चाहिए मखाने का सेवन
स्वास्थ्य विशेषज्ञों को मुताबिक मखाना, ब्लड शुगर के स्तर को नियंत्रित करने में मदद कर सकता है। ग्लाइसेमिक इंडेक्स में कम होने के कारण डायबिटीज रोगियों के लिए यह उत्तम आहार हो सकता है। पबमेड सेंट्रल जर्नल में प्रकाशित अध्ययन में मखाने को ब्लड शुगर के नियंत्रण में काफी लाभकारी बताया गया है। चूंकि मखाने में फाइबर की मात्रा भी अच्छी होती है, यह गुण भी इसे डायबिटीज रोगियों के लिए उपयुक्त बनाता है।
विज्ञापन
fox nuts benefits for diabetics, makhana khane ke fayde
मखाना शरीर के लिए है बेहद लाभदायक - फोटो : सोशल मीडिया

हड्डियों को स्वस्थ बनाए रखने में मददगार
स्वास्थ्य विशेषज्ञों को मुताबिक मखाने में कैल्शियम और मैग्नीशियम भी प्रचुर मात्रा में पाई जाती है, जो हड्डियों के स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए आवश्यक हैं। स्वस्थ हड्डियों, दांतों और जोड़ों की समस्याओं से परेशान रोगियों के लिए रोजाना मखाने का सेवन करना फायदेमंद हो सकता है। मखाने में मौजूद गुण इसे शरीर के लिए कई तरीकों से फायदेमंद बनाते हैं।

--------------
स्रोत और संदर्भ: 
fox nuts good for health

अस्वीकरण नोट: यह लेख तमाम मेडिकल वेबसाइट्स और अध्ययनों से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है। लेख में शामिल सूचना व तथ्य आपकी जागरूकता और जानकारी बढ़ाने के लिए साझा किए गए हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने चिकित्सक से संपर्क कर सकते हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed