सब्सक्राइब करें

जानना जरूरी: कहीं बार-बार सिरदर्द होना ब्रेन ट्यूमर का संकेत तो नहीं? न्यूरोसर्जन ने किया सावधान, करा लें जांच

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अभिलाष श्रीवास्तव Updated Mon, 12 May 2025 07:40 PM IST
सार

क्या आप जानते हैं कि लगातार या लंबे समय तक बने रहना वाला सिरदर्द कई बार गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का एक लक्षण भी हो सकता है। अक्सर बना रहने वाला तेज सिरदर्द कई बार ब्रेन ट्यूमर या मस्तिष्क से संबंधित गंभीर बीमारियों का भी संकेत हो सकता है।

विज्ञापन
frequent headaches could be a sign of cancer brain cancer symptoms and causes in hindi
1 of 5
सिरदर्द की समस्या - फोटो : Freepik.com
loader
सिरदर्द की समस्या बहुत आम है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ बताते हैं, सिरदर्द होने के कई कारण हो सकते हैं। जीवनशैली-तनाव, कुछ प्रकार की अंतर्निहित चिकित्सा स्थितियां और यहां तक कि पर्यावरणीय कारक सिरदर्द बढ़ाने वाले हो सकते हैं। इतना ही नहीं कुछ सामान्य सी स्थितियां जैसे निर्जलीकरण, नींद की कमी, तनाव होना या बहुत अधिक कैफीन जैसे आहार भी सिरदर्द का कारण बन सकते हैं।

आमतौर पर कुछ आसान से उपायों और दवाओं की मदद से सिरदर्द में आराम पाया जा सकता है। पर क्या आप जानते हैं कि लगातार या लंबे समय तक बने रहना वाला सिरदर्द कई बार गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का एक लक्षण भी हो सकता है, जिसके बारे में सभी लोगों को जानना और इससे बचाव के उपाय करते रहना जरूरी है।

अक्सर बना रहने वाला तेज सिरदर्द कई बार ब्रेन ट्यूमर या मस्तिष्क से संबंधित गंभीर बीमारियों का भी संकेत हो सकता है।
Trending Videos
frequent headaches could be a sign of cancer brain cancer symptoms and causes in hindi
2 of 5
सिरदर्द की समस्या - फोटो : Freepik.com
सिरदर्द की पहचान जरूरी

स्वास्थ्य विशेषज्ञ बताते हैं, सिरदर्द कई प्रकार का हो सकता है। 
  • प्राथमिक सिरदर्द, वो सिरदर्द होते हैं जिनका कोई अन्य रोग कारण नहीं होता। आमतौर पर ये लाइफस्टाइल की गड़बड़ी के कारण होते हैं। तनाव- थकान, नींद की कमी, गलत पोस्चर में सोने के कारण आपको इस तरह की दिक्कतें हो सकती हैं।
  • दूसरा माइग्रेन, जिसमें सिर के एक ओर तेज दर्द होता है। इसके साथ आपको उल्टी, रोशनी या आवाज के प्रति संवेदनशीलता भी हो सकती है। माइग्रेन न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है, जिसका समय पर इलाज कराना जरूरी है।
पर अगर आपको अक्सर सिर में दर्द होता रहता है तो इसपर गंभीरता से ध्यान दिया जाना चाहिए। समय रहते इसकी जांच कराएं।
विज्ञापन
frequent headaches could be a sign of cancer brain cancer symptoms and causes in hindi
3 of 5
मस्तिष्क की समस्याएं - फोटो : Freepik.com
क्या कहते हैं स्वास्थ्य विशेषज्ञ?

रांची रिम्स में न्यूरोसर्जन डॉ विकास कुमार बताते हैं, वैसे तो सिरदर्द आम समस्या है, लेकिन कुछ तरह के सिरदर्द ब्रेन ट्यूमर का संकेत भी हो सकते हैं। इसलिए अक्सर बने रहने वाली इस समस्या को बिल्कुल अनदेखा नहीं करना चाहिए। हर बार पेनकिलर लेना सही समाधान नहीं है, इसकी जांच कराना और समस्या के कारणों को समझना जरूरी है।
frequent headaches could be a sign of cancer brain cancer symptoms and causes in hindi
4 of 5
सिर में दर्द की समस्या - फोटो : freepik.com
सिरदर्द के साथ ऐसी दिक्कतें तो नहीं?

डॉ विकास बताते हैं, सिरदर्द अगर सामान्य दवाओं और उपचार से ठीक नहीं हो रहा है और आपके लिए दिक्कतें बढ़ाता जा रहा है तो सावधान हो जाइए। सिरदर्द के साथ इन लक्षणों का मतलब ये ब्रेन कैंसर का खतरा हो सकता है।
  • दृष्टि में बदलाव- धुंधलापन, दोहरी दृष्टि या अचानक आंखों की रोशनी कम होना।
  • शरीर के किसी हिस्से में कमजोरी या सुन्नपन, खासकर एक तरफ।
  • बोलने में कठिनाई या याददाश्त में बदलाव।
  • संतुलन या चलने में दिक्कत आना।
  • मूड या व्यवहार में अचानक बदलाव।
  • सिरदर्द जो खांसने, झुकने या ज़ोर लगाने पर बढ़ता है।
  • स्ट्रोक जैसे लक्षण – जैसे चेहरा टेढ़ा होना या हाथ-पैर हिलना बंद होना।
  • बार-बार दौरे आना।
विज्ञापन
frequent headaches could be a sign of cancer brain cancer symptoms and causes in hindi
5 of 5
समय रहते कराएं समस्या का निदान - फोटो : Adobe stock
समस्या का पता लगाने में न करें देरी

स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, सिरदर्द के अधिकांश कारण सामान्य होते हैं और जीवनशैली, नींद, तनाव व पोषण से संबंधित होते हैं। लेकिन कुछ सिरदर्द गंभीर बीमारियों के लक्षण भी हो सकते हैं। यदि सिरदर्द असामान्य लग रही हो या बार-बार हो रही हो, तो न्यूरोलॉजिस्ट से परामर्श लेना जरूरी है।

समय पर इसके कारणों का पता लगाना और इलाज प्राप्त करना जरूरी है। ब्रेन ट्यूमर का समय रहते पता चल जाए और इसका इलाज हो जाए तो गंभीर खतरे को कम किया जा सकता है।



------------
नोट: 
यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है। 

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed