सब्सक्राइब करें

Health Tips: शरीर में हमेशा रहती है सुस्ती और थकान? हो सकता है इन गंभीर बीमारियों का खतरा

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिखर बरनवाल Updated Mon, 12 May 2025 03:52 PM IST
सार

अक्सर कुछ लोग थकान और सुस्ती से परेशान रहते हैं। कई बार ये समस्या किसी गंभीर बीमारी का लक्षण हो सकता है। आइए इस लेख में इसी के बारे में विस्तार से जानते हैं कि ये किन बीमारियों के लक्षण हो सकते हैं।

विज्ञापन
Is there always lethargy and fatigue in the body there should be risk of these serious diseases
1 of 5
थकान-कमजोरी - फोटो : Freepik.com
loader
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में थकान और सुस्ती महसूस करना आम परेशानी हो गया है। लेकिन अगर आप हर समय थके हुए और कमजोर महसूस करते हैं, तो यह सिर्फ काम का दबाव या नींद की कमी का नतीजा नहीं हो सकता। विशेषज्ञों के अनुसार, लगातार थकान कुछ गंभीर बीमारियों, जैसे एनीमिया, थायराइड डिसऑर्डर, डायबिटीज या क्रोनिक फटीग सिंड्रोम का लक्षण हो सकता है। ऐसी स्थिति को नजरअंदाज करना सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। यह थकान शरीर में पोषक तत्वों की कमी, हार्मोनल असंतुलन या मानसिक तनाव का भी परिणाम हो सकती है।

आइए इस लेख में इसी के बारे में विस्तार से जानते हैं कि ऐसी स्थिति में किन-किन बीमारियों का खतरा रहता है, और उससे बचने के लिए क्या-क्या उपाय कर सकते हैं?
Trending Videos
Is there always lethargy and fatigue in the body there should be risk of these serious diseases
2 of 5
एनीमिया - फोटो : अमर उजाला
1. एनीमिया (खून की कमी)
एनीमिया एक ऐसी स्थिति है, जिसमें शरीर में लाल रक्त कोशिकाएं या हीमोग्लोबिन की कमी हो जाती है। इससे ऑक्सीजन की आपूर्ति कम होती है, जिसके कारण थकान, कमजोरी, सांस फूलना और चक्कर आना जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। महिलाओं में मासिक धर्म, आयरन की कमी या असंतुलित आहार के कारण यह समस्या आम है। ऐसी स्थिति में डॉक्टर की सलाह पर आयरन की जांच करानी चाहिए।
 
ये भी पढ़ें- National Dengue day: डेंगू से बचाव इतना भी मुश्किल नहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कब करानी चाहिए जांच
 
विज्ञापन
Is there always lethargy and fatigue in the body there should be risk of these serious diseases
3 of 5
थायराइड - फोटो : Freepik.com
2. थायराइड डिसऑर्डर
थायराइड ग्रंथि के असंतुलन के कारण शरीर में एनर्जी लेवल कम हो सकता है। हाइपोथायरायडिज्म के स्थिति में थायराइड हार्मोन कम बनता है, जिससे थकान, वजन बढ़ना, त्वचा का रूखापन और ठंड सहन न होने जैसे लक्षण दिखते हैं। ऐसे लक्षण दिखने पर डॉक्टर से सलाह लेकर जांच करवाएं और साथ ही आयोडीन युक्त नमक और बैलेंस डाइट लें।

ये भी पढ़ें-  Heatwave: इस साल फरवरी के बाद अप्रैल में भी टूटा गर्मी का रिकॉर्ड, सेहत के लिए बढ़ रही हैं मुश्किलें; आप कितने सुरक्षित?
Is there always lethargy and fatigue in the body there should be risk of these serious diseases
4 of 5
डायबिटीज - फोटो : यूनीसेफ
3. डायबिटीज
लगातार थकान और सुस्ती डायबिटीज का शुरुआती लक्षण हो सकता है। डायबिटीज में ब्लड शुगर लेवल अनियंत्रित हो जाता है, जिससे शरीर को ऊर्जा प्राप्त करने में दिक्कत होती है। इसके साथ ही बार-बार प्यास लगता है, वजन कम होने लगता है साथ ही थोड़ा ही काम करने पर थकान महसूस होने लगता है। ये लक्षण दिखने पर डॉक्टर की सलाह से डायबिटीज की जांच कराएं। साथ ही कम चीनी और कम फैट वाला आहार अपने डेली लाइफ में शामिल करें।

ये भी पढ़ें- Ind Vs Pak: 'युद्ध के डर से अचानक चौंक जाती है रश्मि'... भारत-पाक तनाव का मानसिक स्वास्थ्य पर हो सकता है गंभीर असर
 
विज्ञापन
Is there always lethargy and fatigue in the body there should be risk of these serious diseases
5 of 5
क्रोनिक फटीग सिंड्रोम - फोटो : Adobe stock
4. क्रोनिक फटीग सिंड्रोम
क्रोनिक फटीग सिंड्रोम एक जटिल स्थिति है, जिसमें व्यक्ति को बिना किसी स्पष्ट कारण के गंभीर थकान होती है, जो आराम करने से भी ठीक नहीं होती। इसके साथ मांसपेशियों में दर्द, नींद की समस्या और एकाग्रता में कमी जैसे लक्षण हो सकते हैं। ये लक्षण दिखते ही डॉक्टर से सलाह लें। इससे बचने के लिए मानसिक तनाव से बचें, संतुलित दिनचर्या रखें और दिन में कम से कम आधे घंटे योग जरूर करें।

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed