Virat Kohli Net Worth 2025: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी। विराट अब सिर्फ वनडे खेलते दिखाई पड़ेंगे । इसके पहले विराट टी20 अंतरराष्ट्रीय से भी संन्यास ले चुके हैं। क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन से लोकप्रिय हुए विराट को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। उन्होंने अपने करियर में कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। करियर के अलावा निजी जीवन में भी विराट कोहली सफल इंसान हैं। दिल्ली, मुंबई समेत देश में कई शहरों में विराट और अनुष्का की करोड़ों की संपत्ति है। शानदार कार कलेक्शन और घड़ियों का शौक उन्हें सबसे रईस खिलाड़ियों की सूची में रखा है। आइए जानते हैं कि विराट कोहली कितनी संपत्ति के मालिक हैं। बीसीसीआई और आईपीएल के साथ ही अन्य माध्यमों से विराट कोहली सालाना कितनी कमाई करते हैं।
{"_id":"68219501a603d5e89801a3a2","slug":"virat-kohli-net-worth-2025-after-retirement-virat-kohli-ipl-salary-house-car-collection-lifestyle-2025-05-12","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Virat Kohli Net Worth: सालाना कितना कमाते हैं विराट कोहली, जानिए RCB के किंग कोहली की कुल संपत्ति","category":{"title":"Lifestyle","title_hn":"लाइफ स्टाइल","slug":"lifestyle"}}
Virat Kohli Net Worth: सालाना कितना कमाते हैं विराट कोहली, जानिए RCB के किंग कोहली की कुल संपत्ति
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवानी अवस्थी Updated Mon, 12 May 2025 12:34 PM IST
सार
शानदार कार कलेक्शन और घड़ियों का शौक उन्हें सबसे रईस खिलाड़ियों की सूची में रखा है। आइए जानते हैं कि विराट कोहली कितनी संपत्ति के मालिक हैं। बीसीसीआई और आईपीएल के साथ ही अन्य माध्यमों से विराट कोहली सालाना कितनी कमाई करते हैं।
विज्ञापन

विराट कोहली की कुल संपत्ति
- फोटो : instagram

Trending Videos

विराट कोहली की कमाई
- फोटो : instagram
विराट का सालाना वेतन
विराट कोहली दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं। क्रिकेट, ब्रांड एंडोर्समेंट और बिजनेस के जरिए वह मोटी कमाई करते हैं। बीसीसीआई से हुए अनुबंध के तहत उन्हें सालाना सात करोड़ रुपये वेतन मिलता है। वहीं 15 करोड़ रुपये आईपीएल की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम से मिलते हैं। इसके अलावा विराट ब्रांड एंडोर्समेंट से भी कमाई करते हैं। लगभग सात से 10 करोड़ रुपये वह प्रति एंडोर्समेंट लेते हैं। विराट के कई बिजनेस भी हैं। उनका फैशन ब्रांड, फिटनेस चेन और रेस्तरां है। इसके अलावा विराट एक इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टीम के सह-मालिक भी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, विराट कोहली की सालाना कमाई 199 करोड़ है।
विराट कोहली दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं। क्रिकेट, ब्रांड एंडोर्समेंट और बिजनेस के जरिए वह मोटी कमाई करते हैं। बीसीसीआई से हुए अनुबंध के तहत उन्हें सालाना सात करोड़ रुपये वेतन मिलता है। वहीं 15 करोड़ रुपये आईपीएल की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम से मिलते हैं। इसके अलावा विराट ब्रांड एंडोर्समेंट से भी कमाई करते हैं। लगभग सात से 10 करोड़ रुपये वह प्रति एंडोर्समेंट लेते हैं। विराट के कई बिजनेस भी हैं। उनका फैशन ब्रांड, फिटनेस चेन और रेस्तरां है। इसके अलावा विराट एक इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टीम के सह-मालिक भी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, विराट कोहली की सालाना कमाई 199 करोड़ है।
विज्ञापन
विज्ञापन

Virat Kohli
- फोटो : instagram
विराट कोहली का आलीशान घर
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपने परिवार के साथ लंदन शिफ्ट हो गए हैं। हालांकि उनकी दिल्ली और मुंबई में भी काफी प्रॉपर्टी है। मुंबई के वर्ली में विराट कोहली का आलीशान अपार्टमेंट है, जिसकी कीमत 34 करोड़ रुपये बताई जाती है। इसके अलावा अलीबाग में भी विराट और अनुष्का का शानदार बंगला है, जो काफी हाइटेक फीचर्स से लैस है। इसके अलावा गुड़गांव के डीएलएफ फेज में कोहली का लगभग 80 करोड़ का बंगला है।
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपने परिवार के साथ लंदन शिफ्ट हो गए हैं। हालांकि उनकी दिल्ली और मुंबई में भी काफी प्रॉपर्टी है। मुंबई के वर्ली में विराट कोहली का आलीशान अपार्टमेंट है, जिसकी कीमत 34 करोड़ रुपये बताई जाती है। इसके अलावा अलीबाग में भी विराट और अनुष्का का शानदार बंगला है, जो काफी हाइटेक फीचर्स से लैस है। इसके अलावा गुड़गांव के डीएलएफ फेज में कोहली का लगभग 80 करोड़ का बंगला है।

विराट कोहली
- फोटो : इंस्टाग्राम @virat.kohli
किंग कोहली की शानदार गाड़ियां
जितने स्टाइलिश विराट हैं, उतना ही स्टाइलिश उनका कार कलेक्शन है। विराट के पास ऑडी से लेकर बेंटले काॅन्टिनेन्टल जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं। विराट के कार कलेक्शन में ऑडी सीरीज की सात कार है, जिसमें से दो लगभग तीन करोड़ रुपये के आपसास और दो कार ढाई करोड़ रुपये की हैं। कोहली के पास रेनॉल्ट डस्टर, टोयोटा फॉर्च्यूनर, रेंज रोवर, बेंटले काॅन्टिनेन्टल, फ्लाइंग स्पर जैसी बड़े ब्रांड की करोड़ों की कीमत वाली गाड़ियां भी हैं
जितने स्टाइलिश विराट हैं, उतना ही स्टाइलिश उनका कार कलेक्शन है। विराट के पास ऑडी से लेकर बेंटले काॅन्टिनेन्टल जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं। विराट के कार कलेक्शन में ऑडी सीरीज की सात कार है, जिसमें से दो लगभग तीन करोड़ रुपये के आपसास और दो कार ढाई करोड़ रुपये की हैं। कोहली के पास रेनॉल्ट डस्टर, टोयोटा फॉर्च्यूनर, रेंज रोवर, बेंटले काॅन्टिनेन्टल, फ्लाइंग स्पर जैसी बड़े ब्रांड की करोड़ों की कीमत वाली गाड़ियां भी हैं
विज्ञापन

विराट कोहली
- फोटो : ANI
विराट कोहली कितने अमीर हैं
क्रिकेट की दुनिया में सबसे सफल और लोकप्रिय खिलाड़ियों में से विराट कोहली की कुल संपत्ति लगभग 1,050 करोड़ बताई जाती है। साल 2015 में विराट 150 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक थे। बीते दस वर्षों में विराट की संपत्ति में कई गुना इजाफा हुआ है, जिन्होंने उन्हें दुनिया के शीर्ष 100 सबसे अमीर खिलाड़ियों की सूची में शामिल कर दिया है।
क्रिकेट की दुनिया में सबसे सफल और लोकप्रिय खिलाड़ियों में से विराट कोहली की कुल संपत्ति लगभग 1,050 करोड़ बताई जाती है। साल 2015 में विराट 150 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक थे। बीते दस वर्षों में विराट की संपत्ति में कई गुना इजाफा हुआ है, जिन्होंने उन्हें दुनिया के शीर्ष 100 सबसे अमीर खिलाड़ियों की सूची में शामिल कर दिया है।