{"_id":"615c0f278ebc3e628c15dc1c","slug":"health-tips-breast-cancer-symptoms-in-men-and-women-in-hindi","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"ध्यान दें: ब्रेस्ट कैंसर के इन पांच लक्षणों को न करें नजरअंदाज, आपकी एक गलती पड़ सकती है भारी","category":{"title":"Health & Fitness","title_hn":"हेल्थ एंड फिटनेस","slug":"fitness"}}
ध्यान दें: ब्रेस्ट कैंसर के इन पांच लक्षणों को न करें नजरअंदाज, आपकी एक गलती पड़ सकती है भारी
हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Sat, 23 Oct 2021 01:43 PM IST
डायबिटीज, दिल की समस्या, किडनी की दिक्कत जैसी कई ऐसी गंभीर समस्याएं हैं, जिनकी चपेट में आने के बाद व्यक्ति काफी तरीकों से प्रभावित होता है। ऐसी ही एक बीमारी है कैंसर, जो कई तरीके के होते हैं। अगर बात ब्रेस्ट कैंसर की करें, तो इससे सिर्फ महिलाएं ही नहीं बल्कि पुरुष भी काफी संख्या में पीड़ित हैं और होते रहते हैं। अलग-अलग लेवल पर लोगों को इसके लिए जागरूक किया जाता है। लोगों को बताया जाता है कि ब्रेस्ट कैंसर को हल्के में नहीं लेना चाहिए आदि। ऐसे में जरूरी है कि ब्रेस्ट कैंसर के लक्षणों से लेकर बचाव के तरीकों को जाना जाए, ताकि समय रहते इसका इलाज कराकर फिर से आम जिंदगी जी जा सके। तो चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं।
Trending Videos
2 of 5
ब्रेस्ट कैंसर
- फोटो : Istock
महिलाओं में नजर आ सकते हैं ये लक्षण:-
-ब्रेस्ट के ऊपर लाली होना
-स्तन में गांठ होना
-स्तर के आकार में बदलाव होना
-निप्पल का उल्टा होना और निप्पल या हड्डी की त्वचा का खराब होना
-बेस्ट की ऊपरी त्वचा में लगातार बदलाव होना
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता माह
- फोटो : Istock
पुरुषों में ये हैं संभावित लक्षण:-
-सीने पर या बगल के नीचे गांठ का बनना
-सीने में कोई बदलाव महसूस होना
-सीने की त्वचा पर डिंपल बन सकते हैं, जो संतरे के छिलके जैसे हो सकते हैं
-निप्पल का अंदर की तरफ मुड़ जाना।
4 of 5
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : Pixabay
ऐसे करें बचाव:-
- ब्रेस्ट कैंसर से बचने के लिए सबसे पहले तो शराब को छोड़ना बेहतर है या इसका सेवन बेहद कम मात्रा में किया जा सकता है।
-रोजाना नियमित रूप से व्यायाम करना चाहिए, ताकि शरीर मोटापे की तरफ न बढे।
विज्ञापन
5 of 5
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : iStock
-खानपान अच्छा रखें और लक्षण नजर आते ही अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
नोट: डॉ. राजन गांधी अत्याधिक योग्य और अनुभवी जनरल फिजिशियन हैं। इन्होंने कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से अपना एमबीबीएस पूरा किया है। इसके बाद इन्होंने सीएच में डिप्लोमा पूरा किया। फिलहाल यह आईसीएचएच से वह उजाला सिग्नस कुलवंती अस्पताल में मेडिकल डायरेक्टर और सीनियर कंसल्टेंट फिजिशियन के तौर पर काम कर रहे हैं। यह आईएमए (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) के आजीवन सदस्य भी हैं। डॉ. राजन गांधी को इस क्षेत्र में 25 साल का अनुभव है।
अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
सबसे विश्वसनीयहिंदी न्यूज़वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ेंलाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसेहेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health and fitness news), लाइवफैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्टफूड न्यूज़इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) औरयात्रा (travel news in Hindi) आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।