{"_id":"5c46f24ebdec22735741465c","slug":"know-about-the-symptoms-of-breast-cancerknow-about-the-symptoms-of-breast-cancer","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"जानें क्या होते हैं स्तन कैंसर के लक्षण, कैसे करें ब्रेस्ट कैंसर से बचाव ","category":{"title":"Health & Fitness","title_hn":"हेल्थ एंड फिटनेस","slug":"fitness"}}
जानें क्या होते हैं स्तन कैंसर के लक्षण, कैसे करें ब्रेस्ट कैंसर से बचाव
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला
Published by: प्रशांत राय
Updated Thu, 24 Jan 2019 01:21 PM IST
विज्ञापन
breast cancer
Trending Videos
डेमो इमेज
स्तन कैंसर के कारण
स्तन कैंसर होने की संभावना 40 के उम्र के बाद बढ़ जाती है।
स्तन कैंसर गर्भ निरोधक गोलियों के सेवन और हार्मोनल गड़बड़ी के चलते भी स्तन कैंसर हो सकता है।
उम्रदराज महिला की पहली डिलवरी के बाद स्तन कैंसर की संभावना बढ़ जाती है।
स्तन कैंसर होने की संभावना 40 के उम्र के बाद बढ़ जाती है।
स्तन कैंसर गर्भ निरोधक गोलियों के सेवन और हार्मोनल गड़बड़ी के चलते भी स्तन कैंसर हो सकता है।
उम्रदराज महिला की पहली डिलवरी के बाद स्तन कैंसर की संभावना बढ़ जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
e
- फोटो : Getty Images
स्तन कैंसर के लक्षण
एक स्तन पर खून की नलियां ज्यादा साफ दिखना
स्तन या निप्पल साइज में असमान्य बदलाव
निप्पल से दूध के अलावा कोई भी लिक्विड निकलना
स्तन में कहीं भी लगातार दर्द रहना। यह सब स्तन कैंसर के लक्षण हैं।
एक स्तन पर खून की नलियां ज्यादा साफ दिखना
स्तन या निप्पल साइज में असमान्य बदलाव
निप्पल से दूध के अलावा कोई भी लिक्विड निकलना
स्तन में कहीं भी लगातार दर्द रहना। यह सब स्तन कैंसर के लक्षण हैं।
breast cancer
- फोटो : file photo
ऐसे करें बचाव
महिलाएं खुद हर महीने स्तन की जांच करें कि उसमें कोई गांठ तो नहीं है।
यदि किसी महिला को स्तन में गांठ या वृद्धि का पता चलता है तो तुरंत विशेषज्ञ से सलाह लें।
40 साल की उम्र में एक बार और फिर हर दो साल में मेमोग्राफी करवानी चाहिए ताकि शुरुआती स्टेज में ही स्तन कैंसर का पता लग सके।
विज्ञापन
निजी लैबों और अस्पतालों में यही टेस्ट लगभग 2500 से 3000 के करीब हो रहे हैं।
ब्रेस्ट कैंसर से बचाव महिलाएं खुद भी कर कती हैं। इसके लिए जरुरी है कि वह जागरुक हों। महिलाओं को हर रोज दौड़ लगानी चाहिए। इसके अलावा नशीले पदार्थों के सेवन से भी बचें।