सब्सक्राइब करें

New Year 2026: केवल शादी-पार्टी में ही करते हैं ड्रिंक तो भी हो जाइए सावधान, कैंसर कर रहा है आपका इंतजार

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अभिलाष श्रीवास्तव Updated Thu, 01 Jan 2026 02:40 PM IST
सार

  • अक्सर लोग यह मान लेते हैं कि कभी-कभी एक-दो पैग शराब पी लेना नुकसानदायक नहीं होता, लेकिन वैज्ञानिक शोध इस धारणा को गलत साबित करते हैं। सच्चाई यह है कि इनका सीमित या कभी-कभार सेवन भी शरीर पर गंभीर असर डाल सकता है।
  • टाटा मेमोरियल सेंटर द्वारा किए गए एक हालिया अध्ययन में इसके गंभीर जोखिमों को लेकर सावधान किया गया है।

विज्ञापन
Occasional Drinker  even one drink a day can lead to oral cancer risk says study
शराब से हो सकते हैं गंभीर नुकसान - फोटो : Freepik.com

आज से नया साल शुरू हो रहा है। नई उम्मीद, नई उमंग और नए सपनों के साल 2026 की अमर उजाला के सभी पाठकों को हार्दिक शुभकामनाएं।



नए साल में हम सभी जीवन को बेहतर बनाने के लिए कुछ रेजोल्यूशन यानी संकल्प लेते हैं। जिस तरह से हाल के वर्षों में दुनियाभर में गंभीर बीमारियां बढ़ती हुई देखी गई हैं, ऐसे में सभी लोगों के लिए हेल्थ रेजोल्यूशन लेना जरूरी है ताकि सेहत को बेहतर बनाया जा सके।

स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, मौजूदा समय में हमारी सेहत के सामने कई तरह की चुनौतियां हैं। जिन आदतों के कारण शरीर को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंच रहा है उनमें शराब पीने की आदत प्रमुख है। अगर आप भी केवल ओकेजनल ड्रिंकर हैं, यानी कभी कभार पार्टी-शादी में ही शराब पी लेते हैं तो भी सावधान हो जाइए। शराब पीने से शरीर को इतना गंभीर नुकसान हो सकता है, जिसकी आपने कल्पना तक नहीं की होगी।

Trending Videos
Occasional Drinker  even one drink a day can lead to oral cancer risk says study
शराब पीने की आदत हो सकती जानलेवा - फोटो : Freepik.com

थोड़ी सी भी शराब बन सकती है बड़ी मुसीबत

स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, अक्सर लोग यह मान लेते हैं कि कभी-कभी एक-दो पैग शराब पी लेना नुकसानदायक नहीं होता, लेकिन वैज्ञानिक शोध इस धारणा को गलत साबित करते हैं। सच्चाई यह है कि इनका सीमित या कभी-कभार सेवन भी शरीर पर गंभीर असर डाल सकता है।

बीएमजे ग्लोबल हेल्थ ओपन एक्सेस जर्नल में प्रकाशित रिपोर्ट में स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, शराब पीने की कोई भी सेफ लिमिट नहीं है। अल्कोहल को कई तरह के कैंसर का कारण माना जाता है। इससे लिवर के साथ मुंह के कैंसर का जोखिम भी बढ़ सकता है।

मुंबई के टाटा मेमोरियल सेंटर द्वारा किए गए हालिया अध्ययन में पाया गया है कि दिन में अगर आप एक ड्रिंक भी लेते हैं तो इससे भी मुंह के कैंसर का खतरा 50 प्रतिशत तक बढ़ सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Occasional Drinker  even one drink a day can lead to oral cancer risk says study
भारत में बढ़ते ओरल कैंसर के मामले - फोटो : Adobe stock photos

मुंह के कैंसर के बढ़ते मामलों ने डराया

भारत में मुंह का कैंसर दूसरा सबसे आम कैंसर है, जिसके हर साल अनुमानित डेढ़ लाख नए मामले सामने आते हैं और करीब 80 हजार लोगों की मौत हो जाती है। इस बीमारी की दर लगातार बढ़ रही है। हर एक लाख भारतीय पुरुषों में लगभग 15 लोगों में यह बीमारी देखी जा रही है। कैंसर के शिकार लोगों में से आधे से भी कम (43 प्रतिशत) पांच या उससे ज्यादा साल तक जीवित रह पाते हैं।

शोधकर्ताओं ने कहा, अल्कोहल किसी भी तरह का हो, चाहे वह बीयर-व्हिस्की, वाइन हो या गांवों में मिलने वाला महुआ, ताड़ी, देसी शराब ये सभी मुंह के कैंसर का खतरा बढ़ाते हैं। गांवों और लोकल बाजार में बिकने वाली शराब को और भी खतरनाक पाया गया है। अध्ययनकर्ताओं ने पाया कि अगर आपको तंबाकू और शराब दोनों की लत है तो इससे मुंह के कैंसर का खतरा चार गुना तक बढ़ जाता है।

Occasional Drinker  even one drink a day can lead to oral cancer risk says study
भारत में बढ़ते मुंह के कैंसर के मामले - फोटो : Adobe stock photos

अध्ययन में क्या पता चला?

अध्ययन की मुख्य लेखक और साइंटिफिक ऑफिसर डॉ. शरयू म्हात्रे ने कहती हैं, मुंह के कैंसर के खतरे के लिए शराब पीने की कोई सुरक्षित सीमा नहीं है।

इस अध्ययन में साल 2010 से लेकर 2021 के बीच मुंह के कैंसर के शिकार 1,803 लोगों और बीमारी से मुक्त हो चुके 1,903 रैंडमली चुने गए लोगों की तुलना की गई। शोधकर्ताओं ने पाया कि जिन्होंने कोई शराब नहीं पी थी उनकी तुलना में शराब पीने वालों में इस कैंसर का खतरा 68 प्रतिशत ज्यादा पाया गया।

टाटा मेमोरियल सेंटर के डायरेक्टर डॉ. सुदीप गुप्ता कहते हैं, यह रिपोर्ट पहली बार शराब और तंबाकू चबाने के मिले-जुले असर को दिखाती है। अब समय आ गया है कि शराब कंट्रोल पॉलिसी को मजबूत किया जाए वरना गंभीर खतरा हो सकता है।

विज्ञापन
Occasional Drinker  even one drink a day can lead to oral cancer risk says study
शराब छोड़कर कर सकते हैं ओरल कैंसर से बचाव - फोटो : Adobe Stock

क्या कहते हैं विशेषज्ञ?

सेंटर फॉर कैंसर एपिडेमियोलॉजी के निदेशक डॉ. राजेश दीक्षित कहते है, अध्ययन के अनुसार, भारत में मुंह के कैंसर के 10 में से 1 से ज्यादा मामले (लगभग 11.5%) शराब की वजह से होते हैं।  अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, असम, तेलंगाना और मध्य प्रदेश जैसे कुछ राज्यों में ये बीमारी ज्यादा फैली हुई है, यहां पर शराब से होने वाले मुंह के कैंसर का दर 15 प्रतिशत से अधिक है।

गुजरात जैसे राज्यों में, जहां शराब की बिक्री पर बैन है, शराब से होने वाले मुंह के कैंसर का खतरा भी बहुत कम है।


-------------
स्रोत:
Association of alcohol and different types of alcoholic beverages on the risk of buccal mucosa cancer in Indian men: a multicentre case-control study


अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed