सब्सक्राइब करें

World No-Tobacco Day 2021: धूम्रपान करने वालों को कोरोना से मौत का खतरा अधिक, WHO ने चेताया

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Abhilash Srivastava Updated Mon, 31 May 2021 12:03 PM IST
विज्ञापन
smokers are more prone to corona and deaths, who warns
धूम्रपान के कारण कोरोना से मौत का खतरा - फोटो : Social media

दुनियाभर में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है। सरकारे और स्वास्थ्य संगठन इस गंभीर बीमारी से बचने के लिए समय-समय पर लोगों को नवीनतम उपायों के बारे में सूचित करते रहे हैं। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने धूम्रपान करने वालों को आगाह किया है। संगठन के महानिदेशक ने हालिया बयान में कहा है कि जो लोग धूम्रपान करते हैं उनमें कोविड-19 के कारण होने वाली मौत के साथ अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। डब्ल्यूएचओ ने 'कमिट टू क्विट टोबैको' अभियान की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य लोगों को धूम्रपान छोड़ने के लिए प्रोत्साहित करना है। आइए जानते हैं कोविड और धूम्रपान को लेकर डब्ल्यूएचओ ने लोगों को क्या चेतावनी दी है?

loader
Trending Videos
smokers are more prone to corona and deaths, who warns
डब्ल्यूएचओ ने चेताया - फोटो : ANI

धूम्रपान छोड़ने की अपील
डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ. टैड्रॉस एडहेनॉम घेबरेयेसस ने बताया है कि धूम्रपान करने वालों में गंभीर बीमारी विकसित होने और कोविड-19 से मृत्यु का जोखिम 50% तक अधिक होता है। ऐसी स्थिति में भविष्य में कोरोनावायरस के साथ-साथ कैंसर, हृदय रोग और श्वसन संबंधित जोखिमों से बचने के लिए धूम्रपान को तुरंत छोड़ दें।

विज्ञापन
विज्ञापन
smokers are more prone to corona and deaths, who warns
धूम्रपान कई मामलों मेंं सेहत के लिए नुकसानदायक - फोटो : Pixabay

भारत में ई-सिगरेट और गर्म तंबाकू पर प्रतिबंध लगाने वाले 2019 के राष्ट्रीय कानून के लिए डॉ. टैड्रॉस ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन को विशेष पुरस्कार भी दिया। धूम्रपान से कोविड के बढ़े जोखिमों के संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- 'धूम्रपान के चलते हाथ से मुंह में वायरस के संचरण की संभावना बढ़ जाती है। यही कारण है कि ऐसे लोगों के कोविड -19 के प्रति संवेदनशील होने की संभावना अधिक होती है।

smokers are more prone to corona and deaths, who warns
धूम्रपान छोड़ने की अपील - फोटो : Pixabay

फेफड़ों के प्रभावित करता है धूम्रपान
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 'भारत में कोविड-19 महामारी और तंबाकू का उपयोग' नामक दस्तावेज़ के माध्यम से बताया कि धूम्रपान करने वालों में गंभीर लक्षण विकसित होने या कोविड -19 से मरने की संभावना अधिक होती है क्योंकि यह मुख्य रूप से फेफड़ों पर हमला करता है। चूंकि धूम्रपान करते समय उंगलियां होंठों के संपर्क में आती हैं, जिससे चलते हाथ से मुंह में वायरस के संचरण की संभावना बढ़ जाती है।

विज्ञापन
smokers are more prone to corona and deaths, who warns
कमिट टू क्विट टोबैको अभियान - फोटो : Social media
टीकाकरण के असर को भी कम कर सकता है धूम्रपान
विशेषज्ञों के मुताबिक टीकाकरण  के पहले और बाद में धूम्रपान और शराब के सेवन से परहेज करना चाहिए। कुछ शोध बताते हैं कि टीकाकरण के बाद धूम्रपान करने से एंटीबॉडीज का असर कम हो सकता है। विशेषज्ञों के मुताबिक सभी लोगों को स्वस्थ जीवन जीने के लिए धूम्रपान जैसी आदतों को छोड़ देना चाहिए।

-----------------
स्रोत और संदर्भ: 

WHO supports people quitting tobacco to reduce their risk of severe COVID-19

अस्वीकरण नोट:  यह लेख  डब्ल्यूएचओ के 'कमिट टू क्विट टोबैको' अभियान के आधार पर  तैयार किया गया है। लेख में शामिल सूचना व तथ्य आपकी जागरूकता और जानकारी बढ़ाने के लिए साझा किए गए हैं। इसमें बताई गई किसी भी दवा के उपयोग को लेकर अमर उजाला कोई दावा नहीं करता है।


 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed