सब्सक्राइब करें

Health Tips: सुबह उठते ही भूलकर भी न करें ये 4 गलतियां, वरना दिनभर महसूस होगा थकान और सुस्ती

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिखर बरनवाल Updated Sat, 27 Sep 2025 07:56 PM IST
सार

अक्सर लोग पूरी नींद लेने के बाद भी दिनभर थकान और कमजोरी महसूस करते हैं। आमतौर पर इसके पीछे हमारी ही सुबह की कुछ आम गलतियां ही होती हैं। आइए इस लेख में ऐसी चार प्रमुख गलतियों के बारे में जानते हैं।

विज्ञापन
these 4 mistakes in the morning you will feel tired and lethargic throughout the day in hindi
सुबह की हेल्दी रूटीन - फोटो : adobe

Morning Mistakes to Avoid in Hindi: क्या आपके साथ भी ऐसा होता है कि 7-8 घंटे की पूरी नींद लेने के बाद भी आप सुबह थका हुआ महसूस करते हैं और दिनभर शरीर में सुस्ती बनी रहती है? अगर हां, तो इसका कारण आपकी नींद की कमी नहीं, बल्कि सुबह उठने के तुरंत बाद की गई कुछ आम गलतियां हो सकती हैं। हमारी सुबह की पहली कुछ आदतें यह तय करती हैं कि हमारा पूरा दिन कैसा गुजरेगा, ऊर्जा से भरपूर या थकान से भरा हुआ।



स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, ज्यादातर लोग अनजाने में सुबह कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जो उनके एनर्जी लेवल को गिरा देती हैं और मेटाबॉलिज्म को भी धीमा कर देती हैं। आइए इस लेख में उन 4 सामान्य गलतियों के बारे में जानते हैं जिनसे आपको आज से ही बचना चाहिए ताकि आप दिनभर तरोताजा और ऊर्जावान महसूस कर सकें।

Trending Videos
these 4 mistakes in the morning you will feel tired and lethargic throughout the day in hindi
उठने के बाद दोबारा सोना गलती - फोटो : adobe stock

5 मिनट के आराम की बड़ी कीमत
अलार्म बजते ही उसे बंद करके 'बस 5 मिनट और' सोने का मन करना बहुत आम बात है, लेकिन यह स्नूज बटन आपकी ऊर्जा का सबसे बड़ा दुश्मन है। जब आप स्नूज दबाकर दोबारा हल्की नींद में जाते हैं, तो आपका मस्तिष्क एक नया नींद का चक्र शुरू कर देता है।

कुछ मिनट बाद अलार्म के दोबारा बजने पर यह चक्र बीच में ही टूट जाता है, जिससे आप और भी ज्यादा थका हुआ और चिड़चिड़ा महसूस करते हैं। इसे 'स्लीप इनर्शिया' कहते हैं, जो दिन की शुरुआत ही खराब कर देता है।


ये भी पढ़ें- Alert: 50% से ज्यादा भारतीय महिलाओं में विटामिन-डी की कमी, इन गंभीर रोगों का बढ़ सकता है खतरा
विज्ञापन
विज्ञापन
these 4 mistakes in the morning you will feel tired and lethargic throughout the day in hindi
सुबह उठते ही फोन चेक करने की आदत - फोटो : Adobe stock

उठते ही फोन चेक करना
आज की डिजिटल दुनिया में ज्यादातर लोगों की पहली आदत आंख खुलते ही अपना स्मार्टफोन चेक करने की होती है। यह एक बहुत बड़ी गलती है। सुबह उठते ही फोन चलाने से आपका दिमाग अचानक से नोटिफिकेशन, ईमेल और सोशल मीडिया की सूचनाओं से भर जाता है, जो एक तनावपूर्ण प्रतिक्रिया शुरू कर सकता है। स्क्रीन से निकलने वाली नीली रोशनी भी आंखों पर जोर डालती है और आपके दिमाग के जागने की प्राकृतिक प्रक्रिया को बाधित करती है।
 

ये भी पढ़ें- Health Tips: बार-बार एसिडिटी और पेट फूलना हो सकता है कैंसर का संकेत, जानें इसके शुरुआती लक्षण
these 4 mistakes in the morning you will feel tired and lethargic throughout the day in hindi
कॉफी पीने के फायदे - फोटो : Freepik.com
पानी की जगह चाय-कॉफी पीना
रातभर सोने के बाद हमारा शरीर प्राकृतिक रूप से डिहाइड्रेटेड होता है, और डिहाइड्रेशन थकान का एक मुख्य कारण है। सुबह उठते ही सबसे पहले एक-दो गिलास सादा या गुनगुना पानी पीना चाहिए। यह शरीर को फिर से हाइड्रेट करता है, मेटाबॉलिज्म को किक-स्टार्ट करता है और शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालता है। पानी पीने के बजाय सीधे चाय या कॉफी पीने से डिहाइड्रेशन और बढ़ सकता है, जिससे कुछ समय बाद आपको और ज्यादा थकान महसूस होती है।
विज्ञापन
these 4 mistakes in the morning you will feel tired and lethargic throughout the day in hindi
उठने के बाद अंधेरे कमरे में रहना - फोटो : Freepik
अंधेरे कमरे में ही बने रहना
सुबह उठने के बाद भी कमरे में अंधेरा बनाए रखना और पर्दों को न खोलना आपके शरीर को यह संकेत देता है कि अभी भी सोने का समय है। हमारी बॉडी क्लॉक प्राकृतिक प्रकाश पर बहुत निर्भर करती है। सुबह की धूप शरीर में मेलाटोनिन (नींद का हार्मोन) का उत्पादन बंद करने और हमें जगाने का संकेत देती है। इसलिए उठने के तुरंत बाद कमरे की खिड़कियां और पर्दे खोल दें ताकि आपका शरीर पूरी तरह से जाग सके और आप ऊर्जावान महसूस करें।

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed