सब्सक्राइब करें

सर्दियों में सरसों का तेल है बड़े काम का, दूर हो सकती हैं कई बीमारियां, जानें इसके फायदे

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रकाश चंद जोशी Updated Wed, 03 Feb 2021 06:23 PM IST
विज्ञापन
These are the benefits of mustard oil in winter
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : iStock

हम अपने खाने में कई चीजों का इस्तेमाल करते हैं, जिसमें से एक है सरसों का तेल। तेल के बिना खाना बनाना लगभग मुश्किल है और इसके बिना इसमें स्वाद भी नहीं आता है। इसके अलावा भी सरसों के तेल का इस्तेमाल किया जाता है और वो छोटे बच्चों की मालिश करने के लिए। सरसों के तेल से बच्चों की मालिश करने से उनकी हड्डियां तो मजबूत होती ही हैं, साथ ही ये उनके शरीर को गर्म रखने का भी काम करता है। क्या आप जानते हैं कि ये तेल हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है? शायद नहीं, तो चलिए आपको बताते हैं सरसों के तेल के फायदों के बारे में।

loader
These are the benefits of mustard oil in winter
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : Pixabay

सरसों का तेल हमें कई बैक्टीरिया और इंफेक्शन से बचाने का काम करता है। अमूमन आपने देखा होगा कि घर में जब आम का आचार हो, गाजर का आचार हो या फिर किसी अन्य चीज का आचार, तो उसमें सरसों के तेल का ही इस्तेमाल किया जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये तेल कई खतरनाक बैक्टीरिया और फंगस को दूर रखने में मदद करता है। सरसों के तेल में एंटी माइक्रोबियल तत्व पाए जाते हैं, जिनकी मदद से ये हमें कई बैक्टीरिया से बचाने में मदद करता है। इसलिए इसके सेवन की सलाह दी जाती है।

विज्ञापन
विज्ञापन
These are the benefits of mustard oil in winter
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : iStock

सरसों का तेल हमारे शरीर में सही से ब्लड सर्कुलेशन यानी रक्त परिसंचरण के लिए काफी जरूरी और कारगर होता है। सर्दियों में होने वाले जोड़ों के दर्द और मांसपेशियों के दर्द में राहत दिलाने का काम भी ये तेल करता है। इसके लिए आपको इस तेल से मालिश करनी होती है। आप ये कर सकते हैं कि सरसों के तेल को हल्का सा गर्म कर ले, जितना की आपका शरीर सहन कर सके। इसके बाद अपने दोनों हाथों से दर्द वाली जगह पर इस तेल से मालिश करें। ऐसा करने से आपको लाभ मिल सकता है।

These are the benefits of mustard oil in winter
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : Pixabay

हम अपने चेहरे की सुंदरता बढ़ाने के लिए नाजाने क्या-क्या नहीं करते। ब्यूटी पार्लर जाने से लेकर कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का हम इस्तेमाल करते हैं। लेकिन सर्दियों में कई बार ये भी हमारे काम नहीं आ पाते। लेकिन सरसों का तेल सनस्क्रीन की तरह काम करता है। साथ ही ये आपके चेहरे का निखार बनाने के अलावा आपकी त्वचा पर होने वाले रुखेपन को भी दूर करने में आपकी मदद करता है। बस आपको हल्के हाथों से इसे अपनी त्वचा पर लगाना है। ऐसा करके आप इसका फायदा ले सकते हैं।

विज्ञापन
These are the benefits of mustard oil in winter
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : pixabay

सर्दियां आते ही लगभग हर किसी को सर्दी-जुकाम की समस्या होती है। ऐसे में डॉक्टर के पास जाकर हम दवाइयां लाते हैं, जो कि सही भी है। लेकिन अगर आपको सर्दी-जुकाम है तो इसमें आपकी मदद सरसों का तेल कर सकता है। इस तेल में एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो हमारी सर्दी-जुकाम की समस्या को दूर करने में काफी कारगर माने जाते हैं। इसके लिए आपको सरसों के तेल की मालिश करनी होती है, और इससे आपकी समस्या दूर हो सकती है।

नोट: यह सलाह केवल आपको सामान्य जानकारी प्रदान करने के लिए दी गई है। आप किसी भी चीज का सेवन या कोई भी घरेलू उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर या विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed