सब्सक्राइब करें

Health Tips: वर्कआउट के पहले या उसके बाद क्या है केला खाने का सही समय?

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिखर बरनवाल Updated Fri, 05 Dec 2025 01:45 PM IST
सार

Banana Before Workout: वर्कआउट करने वाले लोगों के लिए केला एक बहुत अच्छा खाद्य पदार्थ है। पर एक सवाल जो अक्सर लोगों के मन में घूमती है कि केला खाने का सही समय और तरीका क्या है? आइए इस लेख में इसी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

विज्ञापन
What is the right time to eat banana before or after workout
केला - फोटो : Adobe stock

Pre Workout Food: जो लोग नियमित रूप से व्यायाम करते हैं, उनके डाइट के लिए केला सबसे महत्वपूर्ण चीजों में से एक है। यह न केवल सस्ता और आसानी से उपलब्ध है, बल्कि यह नेचुरल शुगर, कार्बोहाइड्रेट्स, और पोटैशियम का एक बेहतरीन स्रोत है। अक्सर लोगों ये सवाल रहता है कि वर्कआउट के पहले ये फल खाना चाहिए या वर्कआउट के बाद? विशेषज्ञ मानते हैं कि केले को दोनों समय खाना फायदेमंद है, लेकिन इसके सेवन का कारण और समय अलग-अलग होता है।



कसरत से पहले केला खाने से आपको तेजी से ऊर्जा मिलती है, जबकि कसरत के बाद यह मांसपेशियों की मरम्मत और इलेक्ट्रोलाइट्स को संतुलित करने में मदद करता है।  एक स्टडी में पाया गया कि एनर्जी और परफॉरमेंस को बनाए रखने में केला बिल्कुल स्पोर्ट्स ड्रिंक्स की तरह ही कारगर है। अपने कसरत के लक्ष्यों और शरीर की प्रतिक्रिया के आधार पर सही समय का चुनाव करना आपकी फिटनेस प्रगति के लिए बहुत जरूरी है। आइए जानते हैं कि केला खाने का सही तरीका क्या है ताकि आप इसका अधिकतम लाभ मिल सके।

Trending Videos
What is the right time to eat banana before or after workout
gym workout - फोटो : Adobe Stock photo

वर्कआउट से पहले केला
वर्कआउट 30 से 60 मिनट पहले केला खाना सबसे अच्छा है। केला ग्लूकोज, फ्रुक्टोज और सुक्रोज जैसी प्राकृतिक शर्करा से भरपूर होता है, जो तेजी से पचकर शरीर को तुरंत ऊर्जा प्रदान करता है। इससे आपकी कसरत की परफॉर्मेंस बेहतर होती है। यह शरीर को तुरंत एनर्जी देता है और पोटैशियम होने के कारण मांसपेशियों में ऐंठन से बचाता है। इसमें मौजूद कार्बोहाइड्रेट्स आपको कठिन व्यायाम के दौरान थकान से बचाते हैं। 


ये भी पढ़ें- Kidney Failure: क्यों ज्यादातर लोगों को किडनी फेलियर की जानकारी लास्ट स्टेज में होती है?
 
विज्ञापन
विज्ञापन
What is the right time to eat banana before or after workout
जिम में चेंजिंग रूम और महिला ट्रेनर नहीं है तो कहां करें शिकायत? - फोटो : Adobe Stock

वर्कआउट के बाद केला
कसरत खत्म होने के 30 मिनट के भीतर केला खाना मांसपेशियों की रिकवरी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। अधिक व्यायाम के बाद, मांसपेशियों में जमा ग्लाइकोजन खत्म हो जाता है। केला कार्बोहाइड्रेट्स की पूर्ति तेजी से करता है, जिससे मांसपेशियों का ग्लाइकोजन स्टोर भर जाता है।यह थकान मिटाने और रिकवरी करने में महंगे स्पोर्ट्स ड्रिंक्स जितना ही असरदार है।


ये भी पढ़ें- Health Tips: 40 पार की जादुई आदतें अपना ली तो बनी रहेगी तंदरुस्ती, आसपास भी नहीं भटकेगी बीमारी
 
What is the right time to eat banana before or after workout
केला - फोटो : Freepik.com

पोटैशियम और ऐंठन से बचाव
केला पोटैशियम का एक उत्कृष्ट स्रोत है। कसरत के दौरान पसीने के माध्यम से पोटैशियम जैसे इलेक्ट्रोलाइट्स शरीर से बाहर निकल जाते हैं। वर्कआउट के बाद केला खाने से ये इलेक्ट्रोलाइट्स का संतुलन बना रहता है, जो मांसपेशियों में ऐंठन और दर्द को रोकने में मदद करता है। यह मांसपेशियों के सही फंक्शन के लिए बहुत जरूरी है।

विज्ञापन
What is the right time to eat banana before or after workout
केला - फोटो : Freepik.com
सेवन का सही संयोजन
केले के साथ आप कुछ चीजें खाकर इसका अधिकतम फायदा ले सकते हैं। उदाहरण के लिए, वर्कआउट से पहले केले को थोड़े से दही या नट्स के साथ लें। वर्कआउट के बाद केले को प्रोटीन शेक या पनीर के साथ खाने से ग्लाइकोजन की पूर्ति और मांसपेशियों की मरम्मत दोनों एक साथ होती हैं।

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed