सब्सक्राइब करें

Uremia: ब्लड टेस्ट में आया है हाई यूरिया लेवल? कहीं ये किसी गंभीर समस्या की तरफ संकेत तो नहीं

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अभिलाष श्रीवास्तव Updated Tue, 30 Dec 2025 06:38 PM IST
सार

  • हाई ब्लड यूरिया यानी यूरिमिया की समस्या ज्यादातर क्रोनिक किडनी डिजीज के कारण हुए किडनी फेलियर से होता है।
  • अगर यूरिया का स्तर लंबे समय तक सामान्य से अधिक रहता है और इसका सही उपचार न हो पाए तो इसके कारण कोमा और मौत का खतरा भी हो सकता है।

विज्ञापन
why my blood urea is high What will happen if blood urea is high know in hindi
खून की जांच - फोटो : Freepik.com

खराब दिनचर्या और खान-पान में गड़बड़ी के चलते कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं का जोखिम तेजी से बढ़ गया है। इसके विपरीत लोग व्यस्त दिनचर्या के बीच अपनी सेहत को अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं। शरीर को स्वस्थ रखने के लिए सिर्फ अच्छा खाना ही नहीं, बल्कि नियमित रूप से हेल्थ चेकअप भी कराते रहना जरूरी माना जाता है। समय-समय पर कराई गई जांच क्रॉनिक बीमारियों को शुरुआती चरण में पकड़ सकती है, जिससे इलाज आसान और असरदार हो जाता है।



अमर उजाला में प्रकाशित नए साल 2026 के हेल्थ रेजोल्यूशन में भी हमने विशेषज्ञों की सलाह के आधार पर बताया कि सभी लोगों को साल में दो बार पांच तरह के हेल्थ चेकअप जरूर कराते रहने चाहिए।

हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, थायरॉयड, कोलेस्ट्रॉल और किडनी की समस्याएं धीरे-धीरे शरीर को नुकसान पहुंचाती हैं। साधारण ब्लड टेस्ट, ब्लड प्रेशर की जांच और अन्य टेस्ट की मदद से इन बीमारियों का शुरुआती संकेत मिल सकता है। 

Trending Videos
why my blood urea is high What will happen if blood urea is high know in hindi
हाई ब्लड यूरिया की समस्या - फोटो : Adobe Stock Images

हाई यूरिया लेवल या यूरेमिया

कई बार ब्लड टेस्ट में आपने यूरिया की मात्रा बढ़ी हुई देखी होगी। आखिर ये किस बात का संकेत होता है, कहीं ये कोई गंभीर स्वास्थ्य समस्या की तरफ इशारा तो नहीं है?

डॉक्टर बताते हैं, खून में यूरिया बढ़ने का मतलब है कि शरीर में प्रोटीन के टूटने से बनने वाला अपशिष्ट पदार्थ सही तरीके से बाहर नहीं निकल पा रहा है। सामान्य रूप से यूरिया लिवर में बनता है और किडनी इसे फिल्टर करके पेशाब के रास्ते बाहर निकाल देती है। जब किडनी ठीक से काम नहीं करती तो खून में यूरिया का स्तर बढ़ने लगता है। मेडिकल भाषा में इसे यूरेमिया कहा जाता है।

अगर आपके ब्लड टेस्ट में भी यूरिया का स्तर सामान्य से अधिक बना रहता है तो इसे गंभीरता से लेने की आवश्यकता है। ये किडनी से संबंधित दिक्कतों का संकेत हो सकती है।

विज्ञापन
विज्ञापन
why my blood urea is high What will happen if blood urea is high know in hindi
हाई ब्लड प्रेशर के कारण किडनी की समस्या - फोटो : Freepik.com

क्यों बढ़ जाता है खून में यूरिया का स्तर?

यूरिमिया की समस्या ज्यादातर क्रोनिक किडनी डिजीज के कारण हुए किडनी फेलियर से होती है। अगर यूरिया का स्तर लंबे समय तक सामान्य से अधिक रहता है और इसका सही उपचार न हो पाए तो इसके कारण कोमा और मौत का खतरा भी हो सकता है।

डॉक्टर बताते हैं, डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियां भी धीरे-धीरे किडनी को नुकसान पहुंचाती हैं, इसके कारण भी खून में यूरिया का स्तर बढ़ सकता है। कुछ लोगों में डिहाइड्रेशन, हार्ट फेलियर, लिवर की बीमारी और पेशाब रुकने की समस्या के कारण भी ब्लड में यूरिया का स्तर हाई हो सकता है।

आमतौर पर वयस्कों के लिए ब्लड यूरिया का सामान्य स्तर 7 से 20 मिलीग्राम प्रति डेसीलीटर होती है, लेकिन यह उम्र और लिंग के हिसाब से थोड़ी अलग होती है। अगर ये स्तर अक्सर 25 mg/dL से अधिक रहता है तो इसे किडनी या लिवर की समस्याओं का संकेत माना जा सकता है, जिसमें तुरंत डॉक्टरी सलाह लेना जरूरी है।

why my blood urea is high What will happen if blood urea is high know in hindi
थकान-कमजोरी की समस्या - फोटो : Freepik.com

यूरेमिया के कारण क्या दिक्कतें होती हैं?

जिन लोगों के खून में यूरिया बढ़ जाती है, उनमें मतली, उल्टी और भूख न लगने जैसी दिक्कतें देखी जाती हैं। इसके अलावा बिना किसी वजह के वजन कम होना,सोचने और याद रखने में समस्या, अक्सर थकान महसूस होना, सांस लेने में तकलीफ (डिस्पनिया), मांसपेशियों में ऐंठन, खुजली की भी दिक्कत हो सकती है। 

यूरिया का स्तर अधिक होने पर लंबे समय तक बनी रहने वाली इस दिक्कत के कारण  आपकी सांस से पेशाब जैसी गंध आ सकती है, पसीना सूखने के बाद आपकी त्वचा पर पीले-सफेद क्रिस्टल दिखाई दे सकते हैं या सीने में दर्द की समस्या भी होती है।

विज्ञापन
why my blood urea is high What will happen if blood urea is high know in hindi
खूब पानी पीते रहने की सलाह - फोटो : Adobe Stock

यूरिया को कंट्रोल कैसे करें?

ब्लड यूरिया को कंट्रोल करने के लिए सबसे पहले उसकी असली वजह को समझना जरूरी है। पर्याप्त मात्रा में पानी पीना बेहद जरूरी माना जाता है, इससे किडनी को विषैले पदार्थ बाहर निकालने में मदद मिलती है। डॉक्टर की सलाह से प्रोटीन का संतुलित सेवन करना चाहिए, क्योंकि बहुत ज्यादा प्रोटीन यूरिया बढ़ा सकता है।

नमक और प्रोसेस्ड फूड कम करना, डायबिटीज और ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखना भी जरूरी है। सही खान-पान, लाइफस्टाइल में सुधार और समय पर इलाज से यूरिया के स्तर को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है और किडनी को खराब होने से बचाया जा सकता है।



-------------
नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है। 

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed