सब्सक्राइब करें

World Cancer Day 2020: जानें स्तन कैंसर के लक्षण और इससे बचने के जरूरी उपाय

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला,नई दिल्ली Published by: ललित फुलारा Updated Tue, 04 Feb 2020 10:22 AM IST
विज्ञापन
World Cancer Day 2020 breast cancer symptoms and treatment
breast cancer - फोटो : file photo

हर साल चार फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है। कैंसर एक ऐसी बीमारी है जो तेजी से महिलाओं को अपनी चपेट में ले रही है। महिलाओं में स्तन कैंसर का जोखिम सबसे ज्यादा बढ़ रहा है। स्तन कैंसर के प्रति जागरुकता न होने की वजह से भी यह बीमारी दिन प्रतिदिन फैलती जा रही है। यदि स्तन कैंसर के लक्षणों से हम अवगत हो तो इसे शुरुआत में ही रोका जा सकता है। आइए जानते हैं स्तन कैंसर के लक्षण

Trending Videos
World Cancer Day 2020 breast cancer symptoms and treatment
breast cancer - फोटो : file photo

स्तन कैंसर का सबसे प्रमुख लक्षण स्तन में गांठ होना है। अगर आपको अपने स्तन में गांठ की शिकायत हो रही है तो इसे बिल्कुल भी हल्के में न लें और फौरन डॉक्टर की सलाह लें। इसके अलावा, निप्पल अंदर की तरफ रहना और तरल पदार्थ आना या पपड़ी बनना भी स्तन कैंसर के लक्षणों में शामिल है। स्तन पर चकत्ते या सूजन आना और स्तन के आकार में बदलाव आना भी स्तन कैंसर का प्रमुख लक्षण है।


 

विज्ञापन
विज्ञापन
World Cancer Day 2020 breast cancer symptoms and treatment
breast cancer - फोटो : pixabay

स्तन कैंसर के लक्षणों को अगर शुरुआत में ही पकड़ लिया जाए और फौरन इलाज कराया जाए तो इस जानलेवा बीमारी से निजात मिल सकता है। स्तन कैंसर का पता लगाने के लिए मैमोग्राफी (स्तन चित्रण) करवाना चाहिए। मैमोग्राफी (स्तन चित्रण) से कैंसर की बीमारी का पता चल जाता है। इसलिए 40 से अधिक उम्र की महिलाओं को मैमोग्राफी करवाते रहनी चाहिए। इसके अतिरिक्त अगर आपके घर में पहले किसी महिला को स्तन कैंसर हो चुका है , तो आपको डॉक्टर की सलह लेकर हर वर्ष मैमोग्राफी टेस्ट करवाना चाहिए। ऐसा करने  से आप आसानी से पता लगा सकती हैं कि क्या आपको स्तन कैंसर तो नहीं। इसके अलावा अगर आपके स्तन में दर्द हो या स्तन का आकार बदलने लगे। इस स्थिति में भी आप एक बार डॉक्टर से इस बारे में जरूर बात करें। 



 
World Cancer Day 2020 breast cancer symptoms and treatment
डेमो इमेज

स्तन कैंसर से बचाव के लिए आपको स्वस्थ आहार लेना चाहिए। अपने आहार में हरी- हरी पत्तेदार सब्जियों और फलों का सेवन जरूर करें। अधिक मात्रा में अनार खाएं। अनार में कई ऐसे प्राकृतिक तत्व पाए जाते हैं जो स्तन कैंसर को रोकने में काफी सहायक है। इसके अतिरिक्त प्रोटीन और विटामिन से भरपूर पर्दाथों का सेवन जरूर करें। यह स्तन कैंसर के खतरे को कम करता है। 

विज्ञापन
World Cancer Day 2020 breast cancer symptoms and treatment
कैंसर
अखरोट भी स्तन कैंसर को रोकने में प्रभावी है। अखरोट में कई पोषक तत्व जैसे  विटामिन ई, विटामिन बी 6, कैल्शियम और खनिज पर्दाथ पाए जाते हैं जो कैंसर कोशिकाओं को बढ़ने से रोकती हैं। अगर आप नियमित रूप से अखरोट  का सेवन करेंगे तो इससे स्तन कैंसर होने की संभावना कम हो सकती है।


 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed