सब्सक्राइब करें

World Environment Day 2019: कोई और नहीं, हम इंसान इस तरह खुद ही बन रहे हैं पर्यावरण के दुश्मन

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: ललित फुलारा Updated Wed, 05 Jun 2019 07:39 AM IST
विज्ञापन
world environment day 2019 some Things from our Homes that Harm the Environment
विश्व पर्यावरण दिवस - फोटो : अमर उजाला

21वीं सदी पर्यावरण के संरक्षण की नहीं बल्कि 'विनाश' की सदी है! इंसान खुद ही पर्यावरण का सबसे बड़ा दुश्मन है। हमें पर्यावरण प्रदूषण की चिंता तो है लेकिन जिन चीजों से पर्यावरण प्रदूषित होता है वो चीजें हमारी सबसे ज्यादा प्रिय भी बनी हुई हैं। यह अपने आप में एक तरह का विरोधाभास है। पर्यावरण के संरक्षण के लिए बड़ी-बड़ी बहसों की जगह अगर हम अपनी छोटी-छोटी आदतों में बदलाव ले आएं तो हमारे जिस अस्तित्व पर पर्यावरण के दूषित होने से खतरा मंडरा रहा है वो अस्तित्व लंबे वक्त तक बचा रहेगा। अगर धरती को बचाना चाहते हैं तो सबसे पहले प्लास्टिक को ना कह दें। उस पॉलीथीन का बहिष्कार करें जो चीनी से लेकर सब्जी खरीदते वक्त हमारे/ आपके हाथों पर झूलती दिखती है। 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस है, आइए जानते हैं जाने-अनजाने हम खुद ही पर्यावरण के दुश्मन कैसे साबित हो रहे हैं.... 



Trending Videos
world environment day 2019 some Things from our Homes that Harm the Environment
world environment day
हम अपनी रोजमर्रा की आदतों के जरिए पर्यावरण को खूब नुकसान पहुंचाते हैं। जिस कार से हम अपने घर से निलकते हैं और जो एसी हमें रात को ठंडी हवा देता है उसके जरिए भी पर्यावरण प्रदूषित होता है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप गर्मी से बचने के लिए एसी न लगाएं और कार की जगह पैदल चलें। लेकिन जो छोटी-छोटी चीजें हम कर सकते हैं उनके जरिए पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए हमें संकल्पबद्ध होना चाहिए। हम या आप अगर खाने में डिस्पोजल प्लेट का उपयोग करते हैं तो उसे फौरन त्याग दें। उसकी जगह स्टील या चिनी मिट्टी की थाली में खाना खाएं। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन
world environment day 2019 some Things from our Homes that Harm the Environment
plastic - फोटो : social media
दरअसल, प्लास्टिक के डिस्पोजेबल लंच आइटम पर्यावरण को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं। लेकिन हम घर में होने वाले कार्यक्रम से लेकर ऑफिस पार्टी तक में प्लास्टिक के प्लेट से लेकर गिलास तक का इस्तेमाल करते हैं। टिश्यू पेपर और प्लास्टिक रैपर का उपयोग सामान्य हो गया है। हम यह भूल जाते हैं कि प्लास्टिक बायोडिग्रेडेबल नहीं है। प्लास्टिक को जलाना और जमीन के अंदर दबाना दोनों ही घातक है। यह न पानी में गलता है और न ही जमीन के अंदर और जमीन के बाहर खत्म होता है।

 
world environment day 2019 some Things from our Homes that Harm the Environment
world environment day
पॉलीथीन में पालीयूरोथेन नामक रसायन पाया जाता है। इस रसायन को किसी भी तरह से नष्ट नहीं किया जा सकता है। प्लास्टिक को जलाने पर वायुमंडल दूषित होता है। पॉलीथीन को अगर जमीन के भीतर दबाया जाता है तो यह जहरीली गैस में तब्दील हो जाता है। जमीन के अंदर गर्मी पाकर यह गैस विस्फोट भी कर सकती है। यह कहा जाता है कि प्लास्टिक इतना खतरनाक है कि इसे नष्ट होने में सवा लाख साल तक लग सकते हैं। ऐसे में सवाल है कि कैसे बचें? या तो हम खाना घर से लाएं या फिर अगर कैंटीन में भी खाना खाते हैं तो प्लास्टिक की थाली में न खाएं। इसी तरह प्लास्टिक थैली की जगह घर से कपड़े या जूट की थैली मार्केट सामान के लिए ले जाएं। 

 
विज्ञापन
world environment day 2019 some Things from our Homes that Harm the Environment
डेमो - फोटो : डेमो
अपने इलेक्ट्रोनिक डिवाइस को टर्न ऑफ करके रखें। अक्सर हमारी आदत होती है कि घरों में लैपटॉप या फिर कंप्यूटर को यो ही खुला छोड़ देते हैं। लेकिन हम यह नहीं जानते कि इसके जरिए भी पर्यावरण प्रदूषित होता है। अगर आप घर में गमले लगा रहे हैं तो प्लास्टिक की जगह मिट्टी के गमले का इस्तेमाल करें। अक्सर मार्केट में प्लास्टिक के रंग-बिरंगे गमले मिलते हैं और हम उन्हें खरीद कर ले आते हैं और उनमें पौधे लगा देते हैं जो कि आपकी और पर्यावरण दोनों की सेहत के लिए खतरनाक है।



 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
world environment day 2019 some Things from our Homes that Harm the Environment

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed