सब्सक्राइब करें

Gardening Tips: चिलचिलाती गर्मी में पौधों को सूखने से कैसे बचाएं? जानिए हरे-भरे बागीचे के लिए टिप्स

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Wed, 11 Jun 2025 12:50 PM IST
सार

Gardening Tips: यहां कुछ आसान गार्डनिंग टिप्स बताए जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने बगीचे को हरा-भरा बनाए रख सकते हैं और गर्मियों में पेड़-पौधों को सूखने से बचा सकते हैं। 

विज्ञापन
Gardening Tips How to protect trees from drying out in summer garmi mein paudhon ko kaise bachayen disprj
गर्मी में पेड़-पौधे सूखने से कैसे बचाएं - फोटो : Adobe Stock

Gardening Tips: इन दिनों तापमान इतना अधिक हो गया है कि इंसान तो इंसान जानवर और पेड़-पौधे तक परेशान हैं। पेड़-पौधों के लिए धूप जीवनदायिनी होती है लेकिन भीषण गर्मी के मौसम में चिलचिलाती धूप पौधों को नुकसान भी पहुंचाती है।  पानी की कमी, सीधी धूप और मिट्टी की नमी खत्म हो जाने के कारण गर्मियों में पौधे जल्दी सूखने लगते हैं। पौधों की कोमल पंखुड़ियाँ तेज धूप में झुलस कर अपनी रंगत खो देते हैं। हरा-भरा बगीचा या गमले में लगा पौधा भूरे रंग का नजर आने लगता है। 



पौधे को मुरझाने या सूखने से बचाने के लिए आप उसमें पानी भी डालते हैं लेकिन वह फिर भी मुरझा जाते हैं। गर्मियों में पौधों को सूखने से बचाना मुश्किल हो सकता है लेकिन असंभव नहीं है। थोड़ा ध्यान, सही सिंचाई और प्राकृतिक देखभाल से बगीचा हर मौसम में हरा-भरा बना रह सकता है। यहां कुछ आसान गार्डनिंग टिप्स बताए जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने बगीचे को हरा-भरा बनाए रख सकते हैं और गर्मियों में पेड़-पौधों को सूखने से बचा सकते हैं। 

Trending Videos
Gardening Tips How to protect trees from drying out in summer garmi mein paudhon ko kaise bachayen disprj
पेड़ों में पानी देने का सही समय - फोटो : AdobeStock

सुबह या शाम को ही करें सिंचाई

लोगों को लगता है कि गर्मी में पौधे को सूखने से बचाने के लिए खूब सारा पानी चाहिए होता है। साथ ही दोपहर की धूप में पौधों में पानी डालने से पेड़ मुरझाने से बच सकते हैं। लेकिन ऐसा नहीं होता है। पौधों की सिंचाई सही समय पर ही करें। सुबह छह से आठ बजे या शाम छह से सात बजे पौधों को पानी देना सबसे बेहतर होता है। दोपहर की तेज धूप में पानी देने से नमी तुरंत उड़ जाती है और पौधों को कोई फायदा नहीं मिलता।

विज्ञापन
विज्ञापन
Gardening Tips How to protect trees from drying out in summer garmi mein paudhon ko kaise bachayen disprj
गमलों को छाया में शिफ्ट करें - फोटो : pexel

गमलों को छाया में शिफ्ट करें

सीधी धूप पड़ने से पौधा मुरझा जाता है। छोटे पौधों या गमलों को ऐसी जगह रखें जहां उन्हें आंशिक छाया मिले। आप चाहें तो ग्रीन नेट या कपड़े की छाया बनाकर भी पौधों को बचा सकते हैं। सभी पौधों की जरूरत एक जैसी नहीं होती। कुछ पौधे जैसे एलोवेरा, तुलसी, गुलाब धूप सहन कर सकते हैं, लेकिन मनी प्लांट या मोगरा जैसे पौधों को छांव चाहिए।
 

Gardening Tips How to protect trees from drying out in summer garmi mein paudhon ko kaise bachayen disprj
पानी देने का सही तरीका अपनाएं - फोटो : Adobe Stock

पानी देने का सही तरीका अपनाएं

सीधे पत्तों पर पानी डालने के बजाय जड़ों में दें, जिससे पौधों को असली पोषण मिल सके। दिन में कई बार थोड़ा-थोड़ा पानी देने से बेहतर है एक बार गहराई तक सिंचाई करना।

विज्ञापन
Gardening Tips How to protect trees from drying out in summer garmi mein paudhon ko kaise bachayen disprj
सूखी पत्तियों की नियमित कटाई - फोटो : pexel

सूखी पत्तियों की नियमित कटाई

पौधों में जो पत्तियां या शाखाएं सूख जाएं, उनकी नियमित कटाई जरूर करें। इससे पौधों को ऊर्जा बर्बाद नहीं करनी पड़ती और वो नई कोपलों पर फोकस करते हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed