Happy Makar Sankranti 2026 : आज मकर संक्रांति मनाई जा रही है। ये पर्व सिर्फ गुड़-तिल की मिठास, स्नान-दान और पुण्य लाभ तक नहीं, बल्कि एक दूसरे के शुभ के लिए कामनाओं का भी मौका है। जैसे सूर्य उत्तरायण होकर अंधकार से प्रकाश की ओर बढ़ता है, वैसे ही यह पर्व हमें नकारात्मकता छोड़कर सकारात्मक सोच अपनाने का संदेश देता है। मकर संक्रांति पर तिल-गुड़ की मिठास रिश्तों में घुलती है, पतंगों की ऊंची उड़ान सपनों की याद दिलाती है और दान-पुण्य का भाव मन को हल्का कर देता है। यही कारण है कि इस दिन भेजी गई शुभकामनाएं शब्दों से आगे जाकर भावनाओं का स्पर्श बन जाती हैं।
Happy Makar Sankranti Wishes 2026: आज है मकर संक्रांति, इन शुभकामना संदेशों को भेजकर करें दिन की शुरुआत
Happy Makar Sankranti 2026 Wishes: आज मकर संक्रांति हैं। इन संदेशों के जरिए अपने करीबियों को संदेश भेजकर शुभकामनाएं दें, ताकि तिल-गुड़ की मिठास आपके रिश्तों में घुल जाए।
----------------------------
मंदिर की घंटी संग पूजा की थाली
उत्तरायण में दिखी सूरज की लाली
जीवन में आए खुशियों की हरियाली
मुबारक हो आपको मकर संक्रांति।
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं
-----------------------------
-----------------------
खिचड़ी का पर्व आया
मस्ती और उमंग
आकाश को पतंग से
डालो रंग।
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं
------------------------
--------------------------------
त्योहार में नहीं होता अपना-पराया क
त्योहार है वही जिसे सब ने मनाया
मिला कर गुड़ में तिल
मीठे लड्डू संग मिलने दो दिल।
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं
--------------------------------
------------------------------
मंदिर की घंटी संग
पूजा की थाली।
उत्तरायण में दिखी
सूरज की लाली।
जीवन में आए खुशियों
की हरियाली।
मुबारक हो आपको
मकर संक्रांति।
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं
-------------------------------