Christmas Cupcake Recipe: वैसे तो क्रिसमस का त्योहार अपने साथ सभी के लिए ढेरों खुशियां लेकर आता है, लेकिन इसके लिए बच्चे खासतौर पर उत्साहित रहते हैं। बच्चे क्रिसमस की तैयारी काफी बढ़-चढ़ कर करते हैं। सभी स्कूलों में भी क्रिसमस के लिए खास तैयारियां की जाती हैं और लोग अपने घरों में भी इस दिन जश्न मनाते हैं। अपने घर के बच्चों का उत्साह यदि आप और बढ़ाना चाहते हैं तो इस क्रिसमस उनसे लिए कुछ खास तैयार करें।
{"_id":"6769150e2c1d12862101cf8b","slug":"christmas-2024-how-to-make-cupcakes-for-christmas-day-step-by-step-process-in-hindi-2024-12-23","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Christmas Cupcake Recipe: इस क्रिसमस बच्चों के लिए तैयार करें खास कप केक, जानें इसे बनाने का तरीका","category":{"title":"Food","title_hn":"फूड","slug":"healthy-food"}}
Christmas Cupcake Recipe: इस क्रिसमस बच्चों के लिए तैयार करें खास कप केक, जानें इसे बनाने का तरीका
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Wed, 25 Dec 2024 07:22 AM IST
सार
यदि आप क्रिसमस के दिन अपने बच्चों को कुछ खास बनाकर खिलाना चाहती हैं तो कप केक एक बेहतर विकल्प है। आइए आपको क्रिसमस स्पेशल कप केक बनाना बताते हैं।
विज्ञापन
इस क्रिसमस बच्चों के लिए तैयार करें खास कप केक
- फोटो : Adobe stock
Trending Videos
कप केक बनाने का सामान
- फोटो : instagram
क्रिसमस कपकेक बनाने का सामान
- मैदा: 1 ½ कप
- चीनी: 1 कप
- बेकिंग पाउडर: 1 ½ छोटा चम्मच
- बेकिंग सोडा: ½ छोटा चम्मच
- कोको पाउडर : ¼ कप
- दूध: ½ कप
- वनिला एसेंस: 1 छोटा चम्मच
- मक्खन (पिघला हुआ): ½ कप
- अंडे: 2
- पानी (गुनगुना): ½ कप
विज्ञापन
विज्ञापन
कप केक बनाने का सामान
- फोटो : instagram
डेकोरेशन के लिए
- व्हिप क्रीम: 1 कप
- हरा और लाल रंग (फूड कलर)
- चॉकलेट चिप्स, स्प्रिंकल्स या कैंडीज
- छोटे क्रिसमस ट्री और स्टार सजावट
कप केक बनाने की विधि
- फोटो : instagram
विधि
क्रिसमस स्पेशल कप केक तैयार करने के लिए एक बड़े कटोरे में मैदा, चीनी, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा और कोको पाउडर छान लें। अब एक अलग कटोरे में दूध, अंडे, मक्खन, और वनिला एसेंस मिलाएं। इसे अच्छे से फेंट लें।
विज्ञापन
कप केक बनाने की विधि
- फोटो : instagram
अब गीली सामग्री को सूखी सामग्री में डालें और गुनगुने पानी के साथ बैटर को चिकना और मुलायम बना लें। इसके बाद ओवन को 180°C (350°F) पर प्रीहीट करें।