Christmas Special Easy Cup Cake Recipes: क्रिसमस का त्योहार बच्चों को बेहद पसंद आता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस दिन बच्चों को ढेर सारे तोहफे मिलते हैं। वहीं उन्हें बिना रोक-टोक के केक खाने का भी क्रिसमस के दिन ही मौका मिलता है। ऐसे में अगर आप चाहें तो बाजार के केक की बजाय उन्हें घर पर बना केक परोसें।
{"_id":"6944d565e3a4c4f456080024","slug":"christmas-special-easy-cup-cake-recipes-for-kids-to-make-at-home-check-ingredients-process-2025-12-19","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Christmas Special Easy Cup Cake: क्रिसमस के मौके पर बच्चों के लिए तैयार करें खास कप केक","category":{"title":"Food","title_hn":"फूड","slug":"healthy-food"}}
Christmas Special Easy Cup Cake: क्रिसमस के मौके पर बच्चों के लिए तैयार करें खास कप केक
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Fri, 19 Dec 2025 10:39 AM IST
सार
Christmas Special Easy Cup Cake Recipes: क्रिसमस के त्योहार पर अगर बच्चों के लिए कुछ खास बनाना है तो कप केक तैयार करें। यहां उसकी रेसिपी दी जा रही है।
विज्ञापन
क्रिसमस के मौके पर बच्चों के लिए तैयार करें खास कप केक
- फोटो : instagram
Trending Videos
क्रिसमस केक बनाने का सामान
- फोटो : instagram
क्रिसमस केक बनाने का सामान
- मैदा – 1 कप
- पाउडर चीनी – ¾ कप
- अनसाल्टेड मक्खन – ½ कप
- दूध – ½ कप
- बेकिंग पाउडर – 1 छोटा चम्मच
- बेकिंग सोडा – ¼ छोटा चम्मच
- वनीला एसेंस – 1 छोटा चम्मच
- कोको पाउडर (चॉकलेट कप केक के लिए) – 1 बड़ा चम्मच
- नमक – एक चुटकी
विज्ञापन
विज्ञापन
सजाने के लिए जरूरी सामान
- फोटो : instagram
सजाने के लिए जरूरी सामान
- व्हिप्ड क्रीम या बटर क्रीम
- रेड, ग्रीन फूड कलर
- चॉकलेट चिप्स
- रंगीन स्प्रिंकल्स
विधि
- फोटो : instagram
विधि
कप केक बनाने के लिए सबसे पहले तो ओवन को 180°C पर प्रीहीट करें। इसके बाद एक बाउल में मक्खन और चीनी डालकर हल्का और फ्लफी होने तक फेंटें। इसे अच्छी तरह से फेंटने के बाद अब इसमें दूध और वनीला एसेंस मिलाएं। अब किसी दूसरे बाउल में मैदा, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा और नमक छान लें।
कप केक बनाने के लिए सबसे पहले तो ओवन को 180°C पर प्रीहीट करें। इसके बाद एक बाउल में मक्खन और चीनी डालकर हल्का और फ्लफी होने तक फेंटें। इसे अच्छी तरह से फेंटने के बाद अब इसमें दूध और वनीला एसेंस मिलाएं। अब किसी दूसरे बाउल में मैदा, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा और नमक छान लें।
विज्ञापन
विधि
- फोटो : instagram
सूखी सामग्री को धीरे-धीरे गीली सामग्री में मिलाएं और स्मूद बैटर तैयार करें। कप केक मोल्ड में पेपर लाइनर लगाकर ¾ तक बैटर भरें। ओवन में 20–25 मिनट तक बेक करें। ठंडा होने के बाद क्रीम से सजाएं और क्रिसमस थीम दें।