Father's Day Cake Ideas: पापा.........चाहे खुशी हो या दुख, हर मौके पर पापा का ख्याल सबसे पहले जहन में आता है। हम सभी के लिए पापा कितने खास होते हैं, ये बात किसी के छिपी नहीं हैं। जिस तरह से पापा हमारी खुशियों के लिए कितना कुछ करते हैं, ठीक उसी तरह से बच्चे भी बड़े होकर अपने पापा के लिए कुछ करना चाहते हैं।
Father's Day Cake Ideas: फादर्स डे के दिन अपने पापा को दें खास सरप्राइज, लेटेस्ट डिजाइन का केक कराएं तैयार
Father's Day Cake Ideas: इस साल 15 जून को फादर्स डे मनाया जाएगा, ऐसे में आप अपने पापा को सरप्राइज देने के लिए खूबसूरत सा केक तैयार करा सकते हैं।
ये फादर्स डे के केक की पहली डिजाइन है। इस केक में आप बेस्ट डेड एवर लिखवा सकते हैं। इसका मलतब होता है, सबसे प्यारे पापा.... ये संदेश आपके पापा के दिल को छू लेगा। केक खरीदते समय ध्यान रखें कि ये आपके पापा की पसंद का ही हो।
दूसरी डिजाइन
यदि आपके पापा काफी मजाकिया किस्म के हैं, तो उनके लिए ऐसा केक बेस्ट है। इस केक में आप डैड जोक लोडिंग लिखवा सकते हैं। इसका मलतब होता है, कि पापा का जोक आने ही वाला है..... ये केक देखने के बाद आपके पापा का मन एकदम से खुश हो जाएगा और उनकी पूरी थकान मिट जाएगी। इस केक को बनवाते समय कलर का ध्यान रखें।
तीसरी डिजाइन
बहुत से लोग अपने पापा को बाबा बोलते हैं, ऐसे में आप केक पर लव यू बाबा लिखवा सकते हैं। यदि लव यू बाबा लिखवा रहे हैं तो केक पर पापा और बच्चे की तस्वीर बनवा सकते हैं। इससे केक के जरिए आप अपने पापा को भावुक संदेश भी दे सकते हैं।
चौथी डिजाइन
हर किसी के पापा सुपर डैड होते हैं, ऐसे में अपने पापा को उनके सुपर डैड होने का एहसास कराएं। इसके लिए अपने केक पर सुपर डैड लिखवाएं। यदि आप अपने पापा को सुपर डैड कहेंगे तो उन्हें काफी अच्छा लगेगा। क्योंकि एक पापा ही होते हैं, जो अपने बच्चों की खुशी के लिए अपनी खुशी भी त्याग देते हैं।