सब्सक्राइब करें

इस छोटी सी चीज के सेवन से मिलेंगे 15 जरूरी पोषक तत्व, स्नैक्स के रूप में है बेहतर विकल्प

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नवनीत राठौर Updated Thu, 16 Apr 2020 01:27 PM IST
विज्ञापन
health benefits of almond 15 nutrition facts
शरीर के लिए पोषक तत्व - फोटो : सोशल मीडिया

बादाम के सेवन से सेहत को होने वाले लाभ के बारे में हम सभी जानते हैं। शरीर की ताकत बढ़ानी हो या फिर दिमाग को तेज करना हो अक्सर घर के बड़े-बुजुर्ग बादाम खाने की सलाह देते हैं। कई लोग बादाम को कच्चा ही खाते हैं तो वहीं कुछ लोग इसे पानी में भिगोकर छिलका उतारकर खाते हैं। स्वाद को बढ़ाने के लिए इसे रोस्ट करके या फिर किसी डिशेज में मिलाकर खाया जाता है। आपका जैसे मन हो आप वैसे खाएं यह आपके लिए फायदेमंद होगा। स्नैक्स के रूप में बादाम एक बढ़िया विकल्प हो सकता है। ऐसे में आज हम आपको बादाम से मिलने वाले 15 पोषक तत्व और उसके फायदे के बारे में बताएंगे।

Trending Videos
health benefits of almond 15 nutrition facts
बादाम खाने के फायदे - फोटो : Pixabay
  • विटामिन ई - कोशिकाओं के ऑक्सीडेटिव को कम कर उसे डैमेज होने से बचाने में विटामिन ई बहुत कारगर है।
  • विटामिन बी2 - विटामिन बी2 शरीर में ऊर्जा बढ़ाने का काम करता है, जिससे थकान व आलस नहीं होता है। विटामिन बी2 को राइबोफ्लेविन भी कहते हैं। यह मेटाबॉलिज्म को बेहतर करते हुए म्यूकस मेंब्रेन को स्वस्थ रखता है।
  • फॉस्फोरस - फॉस्फोरस तत्व सेल मेंब्रेन के फंक्शन को बेहतर बनाता है और सेल्स को स्वस्थ रखता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
health benefits of almond 15 nutrition facts
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : Pixabay
  • मैग्नीशियम - मैग्नीशियम मसल्स के इलेक्ट्रोलाइट को संतुलित रखते हुए डिहाइड्रेशन के शिकार होने से बचाता है।
  • प्रोटीन - बादाम प्रोटीन का बहुत अच्छा स्रोत है। प्रोटीन आपको शक्तिशाली बनाने के साथ-साथ मांसपेशियों और टिशूज के विकास में सहायता करता है।
  • कैल्शियम - हड्डियों, मांसपेशियों और दांतों की मजबूती के लिए कैल्शियम बहुत जरूरी पोषक तत्त्व है। हमारे शरीर में हड्डियां और दांत कैल्शियम से बने होते हैं।
health benefits of almond 15 nutrition facts
बादाम खाने के फायदे - फोटो : Pixabay
  • फॉलेट - मस्तिष्क को स्वस्थ रखने के लिए फॉलेट बहुत जरूरी तत्व है। फॉलेट साइकोलॉजिकल फंक्शन को बेहतर बनाने का काम करता है। इसलिए बादाम खाने से बुद्धि तेज होती है।
  • नियासनि - नियासिन नर्वस सिस्टम को स्वस्थ रखता है। इससे आपकी नर्व्स यानी तंत्रिकाएं लंबी उम्र तक स्वस्थ रहती हैं।
  • थायमिन - ह्रदय के स्वास्थ्य के लिए थायमिन बहुत ही फायदेमंद तत्व है। इसके सेवन से बैड कोलेस्ट्रॉल कम होता है और गुड कोलेस्ट्रॉल बढ़ जाता है।
विज्ञापन
health benefits of almond 15 nutrition facts
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : Pixabay
  • जिंक - त्वचा की सेहत के लिए जिंक बहुत ही अच्छा तत्व है। यह त्वचा की चमक बढ़ाने के साथ बुढ़ापे के लक्षण को दूर करते हैं।
  • पोटैशियम - ब्लड प्रेशर के रोगियों के लिए पोटैशियम एक तरह से जीवन रक्षक तत्व है। बादाम के सेवन से रक्तचाप नियंत्रण में रहता है।
  • सोडियम फ्री - ब्लड प्रेशर के रोगियों के लिए बादाम एक अच्छा स्नैक्स हो सकता है क्योंकि इसमें सोडियम बिल्कुल भी नहीं होता है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed