{"_id":"68524743b4cb45b92d0f4066","slug":"how-to-prevent-fungus-in-pickle-follow-easy-tips-to-prevent-spoilage-achar-me-fafund-kaise-hataye-2025-06-18","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Kitchen Tips: फफूंदी लगे अचार को कैसे बनाएं खाने योग्य ? जानिए वो तरीका जो हर गृहिणी को पता होना चाहिए","category":{"title":"Food","title_hn":"फूड","slug":"healthy-food"}}
Kitchen Tips: फफूंदी लगे अचार को कैसे बनाएं खाने योग्य ? जानिए वो तरीका जो हर गृहिणी को पता होना चाहिए
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Wed, 18 Jun 2025 10:53 AM IST
सार
How to Prevent Fungus in Pickle: वैसे तो अचार सालों-साल चलते हैं, लेकिन कई बार इसमें फंगस लग जाती है। ऐसे में आपको क्या करना चाहिए, यहां हम इसी बारे में आपको बताएंगे।
विज्ञापन
अचार में लग गई है फफूंदी तो क्या करें ?
- फोटो : instagram
How to Prevent Fungus in Pickle : गर्मी के मौसम में हर भारतीय घर में अचार डाला जाता है। ये अचार इतना होता है कि सालों-साल बड़ी ही आसानी से चल जाता है। पर, जब बारिश का मौसम आता है और हर तरफ नमी आने लगती है तो इस मौसम का प्रभाव सीधा अचार पर पड़ता है। इस नमी वाले मौसम की वजह से अचार में धीरे-धीरे फंफूदी पड़ने लगती है।
Trending Videos
पहले करें चेक
- फोटो : instagram
पहले करें चेक
यदि अचार में फफूंदी लग गई है तो पहले ये चेक करें कि ये अंदर तक तो नहीं लगी। क्योंकि सिर्फ ऊपर लगी हुई फफूंदी को हटाया जा सकता है। अगर फफूंदी अंदर तक चली गई है तो इसे फेंकना ही बेहतर विकल्प है, क्योंकि इसके सेवन से फूड पॉइजनिंग, गैस्ट्रिक इंफेक्शन, या लिवर इंफेक्शन जैसी समस्याएं हो सकती हैं। यदि ये सिर्फ ऊपर ही लगी है तो हमारे बताए नुस्खों को आजमा लें।
यदि अचार में फफूंदी लग गई है तो पहले ये चेक करें कि ये अंदर तक तो नहीं लगी। क्योंकि सिर्फ ऊपर लगी हुई फफूंदी को हटाया जा सकता है। अगर फफूंदी अंदर तक चली गई है तो इसे फेंकना ही बेहतर विकल्प है, क्योंकि इसके सेवन से फूड पॉइजनिंग, गैस्ट्रिक इंफेक्शन, या लिवर इंफेक्शन जैसी समस्याएं हो सकती हैं। यदि ये सिर्फ ऊपर ही लगी है तो हमारे बताए नुस्खों को आजमा लें।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऊपर से हटा लें
- फोटो : instagram
ऊपर से हटा लें
यदि अचार में फफूंदी लग गई है तो सबसे पहले तो जितने हिस्से में फफूंदी लगी है उसके थोड़े नीचे तक का हिस्सा निकालकर फेंक दें। फफूंदी वाला अचार जब हटा दें तो उसके बाद भी चेक कर लें कि फफूंदी का कुछ हिस्सा भी उसमें रह न जाए, वरना ये दिक्कत पैदा कर सकता है।
यदि अचार में फफूंदी लग गई है तो सबसे पहले तो जितने हिस्से में फफूंदी लगी है उसके थोड़े नीचे तक का हिस्सा निकालकर फेंक दें। फफूंदी वाला अचार जब हटा दें तो उसके बाद भी चेक कर लें कि फफूंदी का कुछ हिस्सा भी उसमें रह न जाए, वरना ये दिक्कत पैदा कर सकता है।
अब डालें सरसों का तेल
- फोटो : AdobeStock
अब डालें सरसों का तेल
अक्सर फफूंदी अचार में तब लगती है, जब अचार तेल में डूबा नहीं रहता है। बाहर निकला अचार नमी के संपर्क में आता है, जिससे इसमें फंगस लगती है। ऐसे में फफूंदी वाले अचार को फेंक कर इसमें सरसों का तेल भर दें, ताकि ये डूबा रहे।
अक्सर फफूंदी अचार में तब लगती है, जब अचार तेल में डूबा नहीं रहता है। बाहर निकला अचार नमी के संपर्क में आता है, जिससे इसमें फंगस लगती है। ऐसे में फफूंदी वाले अचार को फेंक कर इसमें सरसों का तेल भर दें, ताकि ये डूबा रहे।
विज्ञापन
सिरका मिलाएं
- फोटो : Adobe stock
सिरका मिलाएं
अचार में फफूंद लगने लगी है तो उसे हटाकर उसमें थोड़ा सा सिरका मिला दें। सिरके की वजह से अचार सालों-साल खराब नहीं होता है। ये फफूंदी को बढ़ने से रोकने में मदद करता है।
अचार में फफूंद लगने लगी है तो उसे हटाकर उसमें थोड़ा सा सिरका मिला दें। सिरके की वजह से अचार सालों-साल खराब नहीं होता है। ये फफूंदी को बढ़ने से रोकने में मदद करता है।