Jamun Shots Recipe: गर्मियों के मौसम में हर कोई ऐसी चीजों का सेवन करना चाहता है, जिससे स्वास्थ्य भी बेहतर रहे और शरीर को ठंडक भी मिले। ऐसे में हम आपको हर दिन नयी-नयी रेसिपी के रूबरू कराते हैं। इसी क्रम में आज हम आपको बताएंगे एक ऐसी ड्रिंक के बारे में जो आपके शरीर के लिए काफी लाभदायक है। यहां हम बात कर रहे हैं जामुन शॉट्स की, जो जामुन से तैयार होती है।
{"_id":"6854e2a9d412ba80a10c1671","slug":"jamun-shots-recipe-at-home-know-how-to-make-jamun-shots-recipe-in-hindi-2025-06-20","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Jamun Shots Recipe: इस गर्मी में कोल्ड ड्रिंक को कहें अलविदा, अब घर पर बनाएं जामुन शॉट्स","category":{"title":"Food","title_hn":"फूड","slug":"healthy-food"}}
Jamun Shots Recipe: इस गर्मी में कोल्ड ड्रिंक को कहें अलविदा, अब घर पर बनाएं जामुन शॉट्स
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Fri, 20 Jun 2025 10:20 AM IST
सार
Jamun Shots Recipe: इस मौसम में बाजार में काफी सस्ते दामों में जामुन मिलने लगते हैं। ऐसे में इससे शॉट्स तैयार करें।
विज्ञापन
जामुन शॉट्स ट्राई किए ? अगर नहीं तो घर पर करें इसे तैयार
- फोटो : Adobe stock
Trending Videos
जामुन शॉट्स बनाने की विधि
- फोटो : Freepik
जामुन शॉट्स बनाने का सामान
- पके हुए जामुन – 1 कप
- भुना हुआ जीरा – ½ टीस्पून
- काला नमक – स्वादानुसार
- नींबू का रस – 1 टीस्पून
- पुदीने की पत्तियां – कुछ
- बर्फ के टुकड़े
- सोडा – ½ कप
विज्ञापन
विज्ञापन
जामुन शॉट्स बनाने की विधि
- फोटो : Freepik
जामुन शॉट्स बनाने की विधि
जामुन शॉर्ट बनाने के लिए सबसे तो जामुन लाकर उसे अच्छी तरह से धो लें। ध्यान रखें कि ये बिल्कुल गंदे नहीं होने चाहिए। अब जामुन को धोककर उसका गूदा निकाल लें। ये सबसे कठिन काम होने वाला है।
जामुन शॉर्ट बनाने के लिए सबसे तो जामुन लाकर उसे अच्छी तरह से धो लें। ध्यान रखें कि ये बिल्कुल गंदे नहीं होने चाहिए। अब जामुन को धोककर उसका गूदा निकाल लें। ये सबसे कठिन काम होने वाला है।
जामुन शॉट्स बनाने की विधि
- फोटो : Freepik
आपको जामुन में से गूदा और गुठली को अलग कर देना है और फिर गूदे को एक कटोरी में निकाल लेना है। गूदा निकालने के बाद जामुन के गूदे में काला नमक, भुना जीरा और नींबू रस मिलाएं।
विज्ञापन
जामुन शॉट्स बनाने की विधि
- फोटो : Freepik
इसके बाद इसे मिक्सी में थोड़ा पानी डालकर ब्लेंड कर लें।इसके बाद अब एक शॉर्ट ग्लास के किनारों पर हल्का सा नमक चिपका लें, इससे सजावट अच्छी लगती है।