{"_id":"68bfb39238b1a15c1d018150","slug":"pitru-paksha-2025-no-pyaaz-lehnsun-sabzi-ideas-in-hindi-2025-09-09","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"No Pyaaz Lehnsun Sabzi: पितृ पक्ष में बिना प्याज-लहसुन की सब्जी बनानी है, तो ये हैं अच्छे विकल्प","category":{"title":"Food","title_hn":"फूड","slug":"healthy-food"}}
No Pyaaz Lehnsun Sabzi: पितृ पक्ष में बिना प्याज-लहसुन की सब्जी बनानी है, तो ये हैं अच्छे विकल्प
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Tue, 09 Sep 2025 11:01 AM IST
सार
No Pyaaz Lehnsun Sabzi Idea For Pitru Paksha 2025: पितृ पक्ष के महीने में अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि बिना प्याज-लहसुन के क्या बनाएं तो यहां कुछ आसान सब्जियों की रेसिपी बताने जा रहे हैं।
विज्ञापन
1 of 7
पितृ पक्ष में बिना प्याज-लहसुन की सब्जी बनानी है, तो ये हैं अच्छे विकल्प
- फोटो : Adobe stock
No Pyaaz Lehnsun Sabzi Idea For Pitru Paksha 2025: पितृ पक्ष का समय धार्मिक आस्था और पारंपरिक नियमों का पालन करने का अवसर होता है। इस दौरान अधिकतर लोग सात्विक भोजन करते हैं, जिसमें प्याज और लहसुन से परहेज किया जाता है। ऐसे में रोजाना खाने में वैरायटी बनाए रखना थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है।
अगर आप भी यही सोच रहे हैं कि बिना प्याज-लहसुन के क्या खास और स्वादिष्ट बनाया जाए, तो ये लेख आपके लिए मददगार साबित होगा। यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं तीन ऐसी आसान और स्वादिष्ट सब्जियों की रेसिपी, जो न सिर्फ झटपट बनती हैं बल्कि स्वाद में भी किसी से कम नहीं। आइए जानते हैं बिना प्याज-लहसुन वाली आसान सब्जियों को को बनाने की विधि।
Trending Videos
2 of 7
आलू टमाटर की सब्जी
- फोटो : instagram
आलू टमाटर की सब्जी
आलू टमाटर की सब्जी को बनाने के लिए आपको उबले हुए आलू, टमाटर, जीरा, हल्दी, धनिया पाउडर, हींग, हरी मिर्च, नमक, तेल की जरूरत पड़ेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 7
आलू टमाटर की सब्जी
- फोटो : instagram
विधि
इस सब्जी को बनाने के लिए सबसे पहले आलुओं को उबालना है। जब आलू उबल जाएं तो इन्हें ठंडा होने दें। जब ये ठंडे हो जाएं तो कढ़ाई में तेल गर्म करें। इसके बाद तेल में हींग और जीरा का तड़का लगाएं। अब कटे टमाटर और मसाले डालकर भूनें। फि उसमें उबले आलू डालें और हल्का फ्राई करें। फ्राई होने के बाद इसमें थोड़ा सा पानी और नमक डालें और फिर इसमें उबाल आने दें। 5-7 मिनट उबाल आने के बाद गैस बंद करें और हरा धनिया डालकर गरमागरम परोसें।
4 of 7
कद्दू की सब्जी
- फोटो : Adobe Stock
कद्दू की सब्जी
कद्दू की खट्टी-मीठी सब्जी बनाने के लिए आपको पका हुआ कद्दू, जीरा, हींग, गुड़, हल्दी, अमचूर पाउडर सौंफ पाउडर, नमक की जरूरत पड़ेगी।
विज्ञापन
5 of 7
कद्दू की सब्जी
- फोटो : Adobe Stock
विधि
कद्दू की ये सब्जी पूड़ी-कचौड़ी के साथ कमाल की लगती है। इसे बनाने के लिए सबसे पहले पके हुए कद्दू को काट लें। इसके बाद एक भारी तले की कढ़ाई में घी गर्म करके जीरा, हींग डालें। अब इसमें कद्दू डालें, मसाले और थोड़ा पानी डालकर पकाएं। पकने पर थोड़ा सा गुड़, अमचूर पाउडर और सौंफ पाउडर डालें। अब इसे ढककर थोड़ी देर पकाएं और बस तैयार है आपकी कद्दू की सब्जी।
सबसे विश्वसनीयहिंदी न्यूज़वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ेंलाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसेहेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health and fitness news), लाइवफैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्टफूड न्यूज़इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) औरयात्रा (travel news in Hindi) आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।