Raw Papaya Pickle Recipe: भारतीय रसोई में अचार का खास महत्व है, यही वजह है कि लोगों के घरों में तरह-तरह के अचार पाए जाते हैं। अगर आप आम का अचार खाकर बोर हो गए हैं तो एक बार ट्राई करें कच्चे पपीते का अचार।
{"_id":"6979d916e0cb8718dd098906","slug":"raw-papaya-pickle-recipe-in-hindi-2026-01-28","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Papaya Pickle Recipe: कच्चे पपीते का अचार कैसे बनाएं ? इससे आसान विधि कहीं और नहीं मिलेगी","category":{"title":"Food","title_hn":"फूड","slug":"healthy-food"}}
Papaya Pickle Recipe: कच्चे पपीते का अचार कैसे बनाएं ? इससे आसान विधि कहीं और नहीं मिलेगी
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Wed, 28 Jan 2026 03:24 PM IST
सार
Raw Papaya Pickle Recipe: अगर आप कोई नया अचार तैयार करना चाहते हैं तो कच्चे पपीते का अचार एक बेहतर विकल्प है। यहां उसकी आसान रेसिपी दी जा रही है।
विज्ञापन
कच्चे पपीते का अचार कैसे बनाएं ?
- फोटो : instagram
Trending Videos
कच्चे पपीते का अचार कैसे बनाएं ?
- फोटो : freepik.com
कच्चे पपीते का अचार बनाने का सामान
- कच्चा पपीता – 1 किलो
- नमक – स्वादानुसार
- हल्दी – 1 छोटी चम्मच
- लाल मिर्च पाउडर – 2 छोटी चम्मच
- राई (सरसों) पाउडर – 3 बड़ी चम्मच
- सौंफ पाउडर – 2 बड़ी चम्मच
- हींग – 1 चुटकी
- सरसों का तेल – 200 ml
- सिरका / नींबू रस – 2 बड़ी चम्मच
विज्ञापन
विज्ञापन
कच्चे पपीते का अचार कैसे बनाएं ?
- फोटो : इंस्टाग्राम
कच्चे पपीते का अचार बनाने की विस्तृत विधि
- इसे बनाने के लिए सबसे पहले 1 किलो कच्चा पपीता धोकर उसके बीच के बीज निकाल दें और पपीते छोटा-छोटा काट लें।
- चाहें तो इसे कद्दूकस भी कर सकते हैं।
- कटे हुए पपीते को साफ कपड़े पर फैलाकर 20–30 मिनट धूप में रखें ताकि उसमें मौजूद अतिरिक्त नमी पूरी तरह सूख जाए।
- एक बड़े सूखे बर्तन में कटे हुए पपीता लेकर सभी मसाले डालें और सूखी चम्मच से अच्छी तरह से मिक्स करें।
कच्चे पपीते का अचार कैसे बनाएं ?
- फोटो : instagram
- अब 200–250 मिली सरसों का तेल कढ़ाही में डालकर तेज आंच पर तब तक गर्म करें जब तक हल्का धुआं न निकलने लगे।
- तेल को गैस से उतारकर पूरी तरह ठंडा होने दें और फिर पपीते के मिश्रण में डालकर मिलाएं।
- अगर आप थोड़ा खट्टा स्वाद चाहते हैं तो 2 बड़ी चम्मच नींबू का रस या सिरका मिला सकते हैं।
विज्ञापन
कच्चे पपीते का अचार कैसे बनाएं ?
- फोटो : instagram
- अब अचार को साफ और सूखे कांच के जार में भर दें और जार को 4–5 दिन धूप में रखें।
- रोज़ एक बार साफ, सूखे चम्मच से अचार को हिला दें ताकि मसाले बराबर बैठें।
- 5–7 दिनों में कच्चे पपीते का अचार पूरी तरह तैयार हो जाता है।
- ये अचार दाल-चावल, पराठे, पूड़ी और सब्ज़ी के साथ बेहद स्वादिष्ट लगता है।