
{"_id":"5b6aabe64f1c1bed238b5433","slug":"amazing-homemade-treatment-for-mouth-ulcer","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"मुंह में पड़ते हों छाले, तो आजमाएं ये आसान रामबाण घरेलू नुस्खे","category":{"title":"Home Remedies","title_hn":"घरेलू नुस्खे","slug":"home-remedies"}}
मुंह में पड़ते हों छाले, तो आजमाएं ये आसान रामबाण घरेलू नुस्खे
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला
Updated Wed, 08 Aug 2018 02:22 PM IST
विज्ञापन

आपने अक्सर लोगों को मुंह के छालों की वजह से दर्द में कराहते देखा होगा। मुंह में छाले कई कारणों से होते हैं, जैसे शरीर में पौष्टिकता की कमी, खराब जीवनशैली या फिर खान-पान में गड़बड़ी। जिसकी वजह से व्यक्ति काफी परेशान रहता है। दिखने में छोटे से ये छाले आपका खाना पीना तक मुश्किल कर देते हैं।ऐसे में छालों के इस दर्द से झट से राहत पाने के लिए अपनाएं ये उपाय।

Trending Videos

तुलसी-
तुलसी में स्वास्थ्यवर्द्धक और दर्दनिवारक गुण होते हैं। दिन में दो बार पांच तुलसी के पत्तों को खाने से दर्द से राहत तो मिलती ही है साथ ही धीरे-धीरे छाले ठीक भी होने लगते हैं।
तुलसी में स्वास्थ्यवर्द्धक और दर्दनिवारक गुण होते हैं। दिन में दो बार पांच तुलसी के पत्तों को खाने से दर्द से राहत तो मिलती ही है साथ ही धीरे-धीरे छाले ठीक भी होने लगते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

खसखस-
कभी-कभी खान पान में गड़बड़ी के कारण कारण मु्ंह में छाले पड़ जाते हैं। खसखस खाने से पेट को ठंडक मिलती है।
कभी-कभी खान पान में गड़बड़ी के कारण कारण मु्ंह में छाले पड़ जाते हैं। खसखस खाने से पेट को ठंडक मिलती है।

नारियल-
नारियल का तेल और पानी मुंह के छालों के लिए सबसे लाभदायक होता हैं। नारियल का पानी पीने से शरीर ठंडा होता है। ताजा नारियल को घिसकर मुंह के छाले के ऊपर लगाने से दर्द से राहत मिलती है।
नारियल का तेल और पानी मुंह के छालों के लिए सबसे लाभदायक होता हैं। नारियल का पानी पीने से शरीर ठंडा होता है। ताजा नारियल को घिसकर मुंह के छाले के ऊपर लगाने से दर्द से राहत मिलती है।
विज्ञापन

मुलेठी-
मुलेठी का एंटी इंफ्लेमेटरी गुण मुंह के छालों की वजह से होने वाले दर्द से राहत देता है। जरूरत के अनुसार मुलेठी को पीस लें और उसमें शहद मिलाकर छाले के ऊपर लगायें। कुछ देर में ही दर्द से आराम आएगा।
मुलेठी का एंटी इंफ्लेमेटरी गुण मुंह के छालों की वजह से होने वाले दर्द से राहत देता है। जरूरत के अनुसार मुलेठी को पीस लें और उसमें शहद मिलाकर छाले के ऊपर लगायें। कुछ देर में ही दर्द से आराम आएगा।