
{"_id":"5b4ac0584f1c1b42748b4b23","slug":"homemade-pregnancy-test-for-sure-results","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"प्रेगनेंट हैं या नहीं, जानने के लिए किट खरीदने की जरूरत नहीं, घर बैठे ऐसे करें पता?","category":{"title":"Home Remedies","title_hn":"घरेलू नुस्खे","slug":"home-remedies"}}
प्रेगनेंट हैं या नहीं, जानने के लिए किट खरीदने की जरूरत नहीं, घर बैठे ऐसे करें पता?
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला
Updated Sun, 15 Jul 2018 12:35 PM IST
विज्ञापन

toothpaste
मां बनने का एहसास हर महिला के लिए बेहद खास होता है। इस बात को मालूम करने के लिए वह इतनी उत्सुक हो जाती हैं कि उन्हें जल्दी से जल्दी किसी भी तरह यह जानने की लगी रहती है कि वह प्रेगनेंट है या नहीं। वैसे तो बाजार में प्रेगनेंसी टेस्ट करने के लिए कई तरह के उपकरण मौजूद है, लेकिन आप घर में मौजूद ऐसी कई सारी चीजें हैं जिनसे अपनी प्रेगनेंसी का पता लगा सकती हैं। उन्ही में से एक है टूथपेस्ट। आइए जानते हैं कैसे टूथपेस्ट की मदद से आप यह जांच करें कि आप प्रेगनेंट है या नहीं।

Trending Videos

Disposable Cup
प्रेगनेंसी टेस्ट के लिए आपको किन चीजों की जरूरत पड़ेगी
-सुबह का पहला यूरिन/पेशाब
-एक डिस्पोजल ग्लास
-सफेद रंग का टूथपेस्ट
-सुबह का पहला यूरिन/पेशाब
-एक डिस्पोजल ग्लास
-सफेद रंग का टूथपेस्ट
विज्ञापन
विज्ञापन

pregnancy test
ऐसे करें प्रेगनेंसी टेस्ट
इस टेस्ट को करने के लिए सबसे पहले सुबह नींद से जागने के बाद दिन का पहला यूरीन एक डिस्पोजल ग्लास में ले लें। अब आप इसमें एक चम्मच टूथपेस्ट मिला दें। गिलास में यूरिन और टूथपेस्ट के मिलाने के बाद यदि यूरिन का रंग बदलकर नीला हो जाएं, तो समझ जाएं ये प्रेगनेंट होने के संकेत हैं। इसके अलावा अगर टूथपेस्ट में झाग बनने लगता है तो यह भी प्रेगनेंसी का ही संकेत है, लेकन अगर पेशाब में कोई अंतर नहीं दिखाई देता तो इसका मतली है कि आप प्रेग्नेंट नहीं है।
सलाह : कृपया ध्यान दें कि ऊपर बताया गया प्राकृतिक गर्भावस्था टेस्ट के 100% सही होने का हम दावा नहीं कर रहे। गर्भावस्था की सही पुष्टि के लिए किसी डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
इस टेस्ट को करने के लिए सबसे पहले सुबह नींद से जागने के बाद दिन का पहला यूरीन एक डिस्पोजल ग्लास में ले लें। अब आप इसमें एक चम्मच टूथपेस्ट मिला दें। गिलास में यूरिन और टूथपेस्ट के मिलाने के बाद यदि यूरिन का रंग बदलकर नीला हो जाएं, तो समझ जाएं ये प्रेगनेंट होने के संकेत हैं। इसके अलावा अगर टूथपेस्ट में झाग बनने लगता है तो यह भी प्रेगनेंसी का ही संकेत है, लेकन अगर पेशाब में कोई अंतर नहीं दिखाई देता तो इसका मतली है कि आप प्रेग्नेंट नहीं है।
सलाह : कृपया ध्यान दें कि ऊपर बताया गया प्राकृतिक गर्भावस्था टेस्ट के 100% सही होने का हम दावा नहीं कर रहे। गर्भावस्था की सही पुष्टि के लिए किसी डॉक्टर की सलाह जरूर लें।