सब्सक्राइब करें

ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं तो ये 5 सुविधाएं हैं फ्री, जानकर यकीन नहीं करेंगे आप

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सोनू शर्मा Updated Mon, 20 Sep 2021 10:01 AM IST
विज्ञापन
indian railway train ticket facilities you must take advantage of it
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : iStock

भारतीय रेल को राष्ट्र की जीवन रेखा माना जाता है। आपको देश में कहीं भी जाना हो, बस ट्रेन का टिकट लीजिए और आराम से बैठकर या सोकर अपने गंतव्य पर पहुंच जाइए। ट्रेन में तो आपने भी बहुत सफर किया होगा? आज के समय में बहुत कम ही ऐसे लोग होंगे, जिन्होंने अब तक ट्रेन से यात्रा नहीं की होगी। ऐसे लोग दूर-दराज के गांवों में रहने वाले हो सकते हैं। अगर आप अक्सर ट्रेन से यात्रा करते हैं, तो क्या टिकट के साथ मिलने वाली अन्य सुविधाओं के बारे में पूरी तरह जानते हैं? दरअसल, जब आप यात्रा के लिए ट्रेन का टिकट लेते हैं, तो आपको उस टिकट पर ट्रेन में सिर्फ बैठने का ही अधिकार नहीं मिलता, बल्कि और भी कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं, जिनके बारे में कम ही लोग जानते होंगे, जबकि इन सुविधाओं के बारे में जानना आपका अधिकार है, आपको कभी भी इनकी जरूरत पड़ सकती है। तो चलिए जानते हैं अगर आप ट्रेन का टिकट खरीदते हैं तो कौन-कौन सी सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं? 

Trending Videos
indian railway train ticket facilities you must take advantage of it
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : iStock

इंश्योरेंस 

  • आईआरसीटीसी की वेबसाइट या मोबाइल एप के जरिये टिकट बुक करते समय आपसे इंश्योरेंस लेने के बारे में पूछा जाता है। अगर आपने इंश्योरेंस ले लिया तो कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं। इंश्योरेंस के तहत ट्रेन दुर्घटना की स्थिति में मृत्यु हो जाने या अस्थाई विकलांगता होने पर 10 लाख रुपये का मुआवजा मिलता है, जबकि स्थायी आंशिक विकलांगता की स्थिति में 7.5 लाख का इंश्योरेंस कवरेज मिलता है। वहीं, अस्पताल में भर्ती होने और उस दौरान इलाज के लिए दो लाख रुपये तक मिलते हैं। इसके अलावा चोरी, डकैती के तहत भी इंश्योरेंस की कवरेज मिलती है और सबसे अच्छी बात ये है कि यह इंश्योरेंस लेने के लिए आपको मात्र 49 पैसे ही खर्च करने पड़ते हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन
indian railway train ticket facilities you must take advantage of it
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : iStock

फर्स्ट एड बॉक्स 

  • ट्रेन में सफर करने के दौरान अगर आपकी तबीयत खराब हो जाती है और दवा की जरूरत पड़ती है तो आप ट्रेन टीटीई से इसकी मांग कर सकते हैं। ट्रेन में सफर करने वाले प्रत्येक यात्री को रेलवे की ओर से ये सुविधा दी जाती है।
indian railway train ticket facilities you must take advantage of it
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : iStock

वेटिंग रूम 

  • अगर आपकी ट्रेन लेट है तो टिकट के क्लास के आधार पर आप वेटिंग रूप में जाकर आराम कर सकते हैं। रेलवे की ओर से यह सुविधा हर यात्री को दी जाती है। अगर आपके पास वैलिड (वैध) टिकट है तो आप भी इसका लाभ उठा सकते हैं। 
विज्ञापन
indian railway train ticket facilities you must take advantage of it
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : Pixabay

वाईफाई 

  • आजकल स्टेशनों पर रेलवे की ओर से वाईफाई की सुविधा भी दी जा रही है और वो भी मुफ्त। अगर आप स्टेशन पर हैं और ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं तो रेलवे की इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। हालांकि अभी यह सुविधा हर स्टेशन पर नहीं मिल रही है। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed