सुहागिनों का व्रत यानी करवा चौथ इस साल 24 अक्टूबर रविवार के दिन मनाया जाएगा। ये कार्तिक मास का पहला व्रत होता है। इस दिन महिलाएं सुबह जल्दी उठकर स्नान करती हैं और नए वस्त्र धारण करके सोलह श्रृंगार करती हैं। इसके बाद वे सुबह जल्दी ही अपनी सास द्वारा दी हुई सरगी खाती हैं और इसके बाद उनका व्रत शुरू हो जाता है। ये निर्जला व्रत होता है, जिसे रात को चांद को अर्घ्य देने के बाद ही तोड़ा जाता है और इसके बाद ही जल और अन्न ग्रहण किया जाता है। वहीं, इस व्रत के कई अन्य नियम भी होते हैं, जिनका पालन करना होता है। ये दिन पति-पत्नी का दिन होता है और इस दिन को प्यार के रूप में भी जाना जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ ऐसे काम हैं, जिन्हें भूलकर भी करवा चौथ के दिन नहीं करना चाहिए। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं।
{"_id":"6173c84c5a438d51ab264502","slug":"karwa-chauth-2021-what-not-to-do-on-karwa-chauth","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Karwa Chauth 2021: करवा चौथ के दिन भूलकर भी न करें ये पांच काम, नहीं तो हो सकती हैं दिक्कतें","category":{"title":"Lifestyle","title_hn":"लाइफ स्टाइल","slug":"lifestyle"}}
Karwa Chauth 2021: करवा चौथ के दिन भूलकर भी न करें ये पांच काम, नहीं तो हो सकती हैं दिक्कतें
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Sun, 24 Oct 2021 12:34 AM IST
विज्ञापन
करवाचौथ 2021: करवा चौथ के दिन भूलकर भी न करें ये पांच काम
- फोटो : istock
Trending Videos
करवाचौथ 2021: करवा चौथ के दिन भूलकर भी न करें ये पांच काम
- फोटो : istock
न करें ये पांच काम:-
काले नहीं लाल रंग के कपड़े
- हो सकता है कि आपका पसंदीदा रंग काला हो, लेकिन पूजा जैसी चीजों में या किसी शुभ काम के मौके पर काले नहीं बल्कि लाल रंग के कपड़े को शुभ माना जाता है और ये बात करवा चौथ के दिन भी लागू होती है। इसलिए आपको इस दिन काले की जगह पर लाल रंग के कपड़े ही पहनने चाहिए। ऐसा करना शुभ माना जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
करवाचौथ 2021: करवा चौथ के दिन भूलकर भी न करें ये पांच काम
- फोटो : Pexels.com
किसी को नींद से न जगाएं
- करवा चौथ के दिन को बेहद पवित्र दिन माना जाता है। वहीं, इस दिन की मान्यता है कि करवा चौथ के दिन व्रत वाले व्यक्ति को किसी भी सोते हुए शख्स को नींद से नहीं उठाना चाहिए, क्योंकि ऐसा करना अशुभ माना जाता है।
करवाचौथ 2021: करवा चौथ के दिन भूलकर भी न करें ये पांच काम
- फोटो : iStock
इन चीजों के दान से बचें
- करवा चौथ का दिन काफी शुभ तो होता है, लेकिन कुछ चीजें हैं जिनके दान करने से इस दिन बचना चाहिए। इसमें सफेद चीजें शामिल हैं, जिनका दान करना अशुभ माना जाता है। इसमें दूध, सफेद कपड़े, चावल और सफेद मिठाई जैसी चीजें शामिल हैं।
विज्ञापन
करवाचौथ 2021: करवा चौथ के दिन भूलकर भी न करें ये पांच काम
- फोटो : istock
भाषा का रखें ध्यान
- करवा चौथ का व्रत सुहागिन महिलाएं रखती हैं और इस दिन के लिए कई नियम भी बने हैं। इसी में से एक नियम कहता है कि इस दिन व्रत वाली महिलाओं को अपनी भाषा पर नियंत्रण रखना चाहिए। साथ ही किसी का अपमान करने से भी बचना चाहिए।