Narendra Modi Fitness Secret: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर 2025 को 75 वर्ष के हो गए हैं। देश के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने वाले नरेंद्र मोदी उम्र के इस पड़ाव पर भी काफी ऊर्जावान हैं। न केवल उनका संवाद कौशल और भाषण लोगों को प्रभावित करता है, बल्कि उनकी एनर्जी, फुर्ती और हेल्दी लाइफस्टाइल भी हर किसी को हैरान कर देती है। जब पूरी दुनिया उन्हें राजनीति के मंच पर मजबूत नेतृत्वकर्ता मानती है तो वहीं उनकी फिटनेस युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई हैं। नरेंद्र मोदी के प्रयासों से योग विश्व विख्यात हुआ और स्वस्थ रहने के लिए लोग योग को स्थाई उपाय के तौर पर अपना रहे हैं।
लेकिन मोदी जी ने खुद भी योग को अपनी जीवनशैली में शामिल कर रखा है। पीएम मोदी का खानपान, योगाभ्यास और अनुशासित दिनचर्या उनकी तंदुरुस्ती के पीछे का असली मंत्र है। आइए जानते हैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 75 की उम्र में भी इतने फिट और ऊर्जावान कैसे रहते हैं।
2 of 6
सुबह जल्दी उठने की आदत
- फोटो : Instagram
नरेंद्र मोदी की फिटनेस का राज
सुबह जल्दी उठने की आदत
मोदी जी रोज सुबह 4 से 5 बजे के बीच उठते हैं। दिन की शुरुआत ध्यान और योग से करते हैं, जो उन्हें मानसिक और शारीरिक ऊर्जा देता है। सुबह जल्दी उठना शरीर और मस्तिष्क दोनों के लिए लाभप्रद होता है। 24 घंटे में सिर्फ तीन से चार घंटे सोकर भी वो अपनी नींद पूरी कर लेते हैं और बाकि समय वो पूरी लगन से काम करते हैं।
3 of 6
पीएम मोदी योग करते हुए
- फोटो : डीपीआईआर, जम्मू कश्मीर
योग और प्राणायाम का अभ्यास
मोदी जी हर दिन योगासन करते हैं। पीएम सूर्य नमस्कार, प्राणायाम और विभिन्न आसनों से खुद को लचीला और तनावमुक्त रखते हैं। अक्सर पीएम मोदी लोगों को योग करने के लिए लोगों को प्रेरित करते देखा गया है। वह वैश्विक स्तर पर योग के लिए जागरूकता फैला रहे हैं। दूसरों को प्रेरणा देने के साथ ही वह खुद भी दिन की शुरुआत योग से करते हैं।
4 of 6
पीएम मोदी का पसंदीदा भोजन
- फोटो : अमर उजाला
सादा और सात्विक भोजन
पीएम मोदी का खानपान बेहद साधारण लेकिन स्वास्थ्यवर्धक है। वे ज्यादा तेल-मसालेदार खाना नहीं खाते। खिचड़ी, दाल, सब्ज़ियां और छाछ जैसे पारंपरिक भारतीय व्यंजन उनकी डाइट का हिस्सा हैं। खिचड़ी, गुजराती भोजन और सब्जियों में सहजन (Drumstick) उनका पसंदीदा है। इसके अलावा पीएम ताजे फलों का सेवन करते हैं। अंकुरिक अनाज और दही उनके खाने का अहम हिस्सा होता है।
5 of 6
पीएम मोदी
- फोटो : एजेंसी
गुनगुना पानी
चाहे सर्दियां हो या गर्मी का मौसम हो, पीएम मोदी हमेशा ही गुनगुना पानी पीते हैं। पाचन क्रिया को सही रखने के लिए पीएम 12 महीने गुनगुना पानी ही पीते हैं। इसका एक लाभ ये भी होता है कि उनके भाषण, रैलियों या जनसभाओं के दौरान पीएम की आवाज सही रहती है और गले में कोई परेशानी नहीं आती।