{"_id":"68eb2c1a0e244e9ebe0b8aff","slug":"diwali-2025-relationship-tips-7-small-surprises-to-strengthen-bond-between-husband-and-wife-2025-10-12","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Diwali Gift Idea: दिवाली पर जीतना है पार्टनर का दिल, आपके काम आ सकते हैं ये 7 सरप्राइज","category":{"title":"Relationship","title_hn":"रिलेशनशिप","slug":"relationship"}}
Diwali Gift Idea: दिवाली पर जीतना है पार्टनर का दिल, आपके काम आ सकते हैं ये 7 सरप्राइज
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Mon, 20 Oct 2025 06:37 AM IST
सार
Small Surprises to Strengthen Bond Between Husband and Wife: इस लेख में हम बताएंगे 7 ऐसे आसान और प्यारे सरप्राइज आइडियाज जो पति-पत्नी के बीच के रिश्ते को और गहरा बना देंगे।
विज्ञापन

दिवाली पर जीतना है पार्टनर का दिल
- फोटो : Adobe stock
Small Surprises to Strengthen Bond Between Husband and Wife: दिवाली सिर्फ रौशनी और मिठाइयों का त्योहार नहीं है, ये मौका है रिश्तों को और मजबूत बनाने का। खासकर पति-पत्नी के बीच प्यार को फिर से ताजा करने के लिए ये पर्व एक सुनहरा मौका देता है। भागदौड़ भरी जिंदगी में अक्सर छोटे-छोटे जज़्बात और प्यार के इजहार पीछे छूट जाते हैं। ऐसे में दिवाली पर दिया गया एक छोटा सा सरप्राइज आपके रिश्ते में नई ऊर्जा भर सकता है।
Trending Videos

लेटर लिखकर दें
- फोटो : Instagram
1. लेटर लिखकर दें
इस दिवाली अपने पार्टनर को हाथ से एक लेटर लिखकर दें। अगर आप उन्हें हाथ से कुछ लिखकर देंगे तो ये खत उन्हें वर्षों याद रहेगा। इसमें दिवाली के मौके पर उन्हें दिवाली की बधाई दें। दिवाली की बधाई के साथ-साथ इसमें अपनी भावनाएं भी लिखें।
इस दिवाली अपने पार्टनर को हाथ से एक लेटर लिखकर दें। अगर आप उन्हें हाथ से कुछ लिखकर देंगे तो ये खत उन्हें वर्षों याद रहेगा। इसमें दिवाली के मौके पर उन्हें दिवाली की बधाई दें। दिवाली की बधाई के साथ-साथ इसमें अपनी भावनाएं भी लिखें।
विज्ञापन
विज्ञापन

गिफ्ट बॉक्स
- फोटो : instagram
2. गिफ्ट बॉक्स
बाजार में कई तरह के गिफ्ट मिलते हैं। ऐसे में उनने से एक छोटा और क्यूट सा गिफ्ट लेकर उसे अपने पार्टनर को तोहफे में दें। इस बॉक्स में आप अपने पार्टनर के लिए कुछ खास तोहफा दे सकते हैं।
बाजार में कई तरह के गिफ्ट मिलते हैं। ऐसे में उनने से एक छोटा और क्यूट सा गिफ्ट लेकर उसे अपने पार्टनर को तोहफे में दें। इस बॉक्स में आप अपने पार्टनर के लिए कुछ खास तोहफा दे सकते हैं।

डेट नाइट पर ले जाएं
- फोटो : Adobe stock
3. डेट नाइट पर ले जाएं
अगर आपके पास समय है तो अपने पार्टनर के लिए कहीं डेट नाइट की प्लानिंग करें। अगर दिवाली के दिन बाहर नहीं जा सकते तो आप घर पर ही डेट नाइट जैसी प्लानिंग करें। इसके लिए घर पर मोमबत्ती और संगीत के साथ डिनर प्लान करें
अगर आपके पास समय है तो अपने पार्टनर के लिए कहीं डेट नाइट की प्लानिंग करें। अगर दिवाली के दिन बाहर नहीं जा सकते तो आप घर पर ही डेट नाइट जैसी प्लानिंग करें। इसके लिए घर पर मोमबत्ती और संगीत के साथ डिनर प्लान करें
विज्ञापन

घर को साथ में सजाएं
- फोटो : instagram
4. घर को साथ में सजाएं
अगर आप घर के कामों में साथ नहीं बटाते तो ये एक मौका है अपने पार्टनर को एहसास कराने का कि आप हैं उनके साथ। इसके लिए उसके साथ मिलकर अपने घर को सजाएं।
अगर आप घर के कामों में साथ नहीं बटाते तो ये एक मौका है अपने पार्टनर को एहसास कराने का कि आप हैं उनके साथ। इसके लिए उसके साथ मिलकर अपने घर को सजाएं।