सब्सक्राइब करें

Happy Married Life: हर पत्नी को पति से होती हैं ये उम्मीदें, जान गए तो हमेशा सुखी रहेगा वैवाहिक जीवन

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Sun, 22 May 2022 03:16 PM IST
विज्ञापन
Happy Married Life Tips Things Every Wife Expects From Husband
हैप्पी मैरिड लाइफ टिप्स - फोटो : istock

Happy Married Life: शादीशुदा जीवन को खुशहाल बनाने के लिए सबसे जरूरी होता है, पति और पत्नी दोनों का इस रिश्ते में खुश रहना। शादी को लेकर हर महिला के कई सपने होते हैं। वे अपने पति से कई सारी उम्मीदें रखती हैं। हर पत्नी चाहती है कि उनके पति उनका साथ दें। शादी के बाद महिला और पुरुष दोनों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है, दोनों के जीवन में बदलाव आता है। जब दोनों एक दूसरे का ख्याल रखते हैं, तभी उनका रिश्ता मजबूत होता है लेकिन शादी के बाद लोग ये बात भूल जाते हैं और एक दूसरे पर अपनी जिम्मेदारियां डालने लगते हैं। अक्सर पति को लगता है कि घर के कामों की जिम्मेदारी सिर्फ पत्नी की होती है। घर के कामकाज से लेकर बच्चे संभालने तक का काम महिलाओं को ही करना पड़ता है। वहीं हर पत्नी ये उम्मीद करती है कि घर के कुछ कामों में पति उनका साथ दें। सुखी वैवाहिक जीवन के लिए हर पुरुष को पता होना चाहिए कि उनकी पत्नी उनसे क्या उम्मीद रखती है, ताकि वह अपने रिश्ते को मजबूत बना सकें।

Trending Videos
Happy Married Life Tips Things Every Wife Expects From Husband
हैप्पी मैरिड लाइफ टिप्स - फोटो : pixabay

बिस्तर ठीक करना

लगभग सभी घरों में महिलाएं नियमित सुबह जल्दी उठती हैं और घर के कामकाज में व्यस्त हो जाती हैं। महिलाएं अपने पति से पहले ही उठ जाती हैं, वहीं जब उनके पति जागते हैं तो वह भी अपने कामों में बिजी हो जाते हैं। घर के कामकाज, नाश्ता आदि तैयार करने के बाद जब महिलाएं कमरे में आराम करने आती हैं, तो बिखरे बिस्तर को देखकर पहले उन्हें उसे सही करना पड़ता है। ऐसे में हर पत्नी अपने पति से उम्मीद करती है कि उनके बेडरूम में बिस्तर बनाने का काम कम से कम पति कर दें या इस काम में पति उनकी मदद कर दिया करें।

विज्ञापन
विज्ञापन
Happy Married Life Tips Things Every Wife Expects From Husband
हैप्पी मैरिड लाइफ टिप्स - फोटो : istock

बाथरूम साफ करने में मदद

वैसे तो महिलाओं को ऊपर पूरे घर की सफाई की जिम्मेदारी होती है लेकिन बाथरूम को साफ करने में वह पति की मदद चाहती हैं। वह उम्मीद करती हैं कि रोजाना न सही पर महीने में कम से कम एक बार बाथरूम की सफाई पति कर दें। या अपने नहाने के बाद बाथरूम को सुखाने के लिए वाइपर आदि कर दें।

Happy Married Life Tips Things Every Wife Expects From Husband
हैप्पी मैरिड लाइफ टिप्स - फोटो : pixabay

घर की सफाई में मदद

घर पर सफाई तो रोजाना ही होती है लेकिन फिर भी महीने में एक बार डीप क्लीनिंग की जरूरत होती है। घर के पर्दे बदलना, कुशन आदि का काम करना आदि या फिर डेकोरेशन बदलने में पत्नी पति से मदद की उम्मीद रखती हैं।

विज्ञापन
Happy Married Life Tips Things Every Wife Expects From Husband
हैपी मैरिड लाइफ - फोटो : istock

पति पत्नी के लिए बनाएं खाना 

महिलाएं रोजाना सुबह से रात तक किचन में काम करती हैं। पति और परिवार के लिए नाश्ते से डिनर तक की तैयारी करती हैं। लेकिन पत्नी ये उम्मीद करती है कि उनके पति महीने में कम से कम एक बार उनके लिए नाश्ता या चाय ही बनाकर दें। महिलाओं को स्पेशल फील कराने के लिए पतियों को एक दो बार रसोई में कुछ पकाना चाहिए या फिर किचन के कामों में पति की मदद करनी चाहिए।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed