सब्सक्राइब करें

Relationship Tips: परिवार की वजह से कपल के बीच बढ़ रही दूरियां, तो इन तरीकों से संभालें रिश्ते

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Sat, 21 May 2022 03:34 PM IST
विज्ञापन
Relationship tips Problems Between couple Due To family Know To Deal
परिवार के कारण कपल के बीच मनमुटाव - फोटो : istock

Relationship Tips: कपल्स के बीच मनमुटाव होना या कभी कभी बहस व लड़ाई झगड़े होना आम बात है। हालांकि दोनों के बीच अंडरस्टैंडिंग होने से रिश्ते को बनाए रखना आसान हो जाता है। लेकिन कई बार कपल्स के परिवारों के कारण उनके बीच की अनबन को बढ़ावा मिलता है। पति-पत्नी के बीच अक्सर परिवार के कारण लड़ाई झगड़े हो सकते हैं।कई बार परिवार ही कपल्स के बीच दीवार खड़ी करने का काम करता है। जैसे अगर आप रिलेशनशिप में हैं और पार्टनर का परिवार आपको पसंद न करता हो या आप अपने पार्टनर के परिवार में किसी सदस्य को पसंद न करते हों। अगर आपके रिश्ते में परिवार का हस्तक्षेप होता हो तो रिश्ता बिगड़ सकता है। शादीशुदा लोगों के बीच तो परिवार वाला फैक्टर आम बात है। कई बार सास ससुर, जेठ-जेठानी, देवर ननद आदि के कारण पति-पत्नी में मतभेद हो जाता है। कई बार तो परिवार और रिश्तेदार अपने अहंकार और अहम के चक्कर में कपल के रिश्ते को खराब करने से भी नहीं चूकते। ऐसे में पति पत्नी का रिश्ता टूटने तक की नौबत आ जाती है। अगर आपके रिश्ते में भी परिवार के कारण अक्सर लड़ाई होती है तो पार्टनर संग आपका रिश्ता बिगड़ा जा रहा है, तो कुछ तरीकों से गलतफहमियों को दूर कर रिश्ता बचाएं।

Trending Videos
Relationship tips Problems Between couple Due To family Know To Deal
परिवार के कारण कपल के बीच मनमुटाव - फोटो : istock

पार्टनर से बात करें

गर्लफ्रेंड-बाॅयफ्रेंड हों या पति-पत्नी हों, रिश्ते को मजबूत बनाए रखने और एक दूसरे को अपनी भावनाओं से अवगत कराने के लिए एक दूसरे से बात करना जरूरी होता है। परिवार को कोई बात आप दोनों के बीच आ रही हो तो पार्टनर से उस बारे में अच्छी तरह से बात करें। पार्टनर को बताएं कि परिवार के साथ आपका रिश्ता कैसा है और क्यों हैं। उन्हें गंभीरता और शालीनता से अपनी परेशानी बताएं। बात करने से बात बढ़ती नहीं, बल्कि सुलझती है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Relationship tips Problems Between couple Due To family Know To Deal
परिवार के कारण कपल के बीच मनमुटाव - फोटो : istock

पूरी जानकारी दें

अक्सर लोग अपने पार्टनर से कई बाते इसलिए नहीं शेयर करते, क्योंकि उन्हें लगता है कि छोटी छोटी बातें क्या बताएं। बाद में जब यह बातें बड़ी होने लगती हैं तो आपका कुछ न बोलना और पार्टनर से शुरू से बात छुपाना, आपके खिलाफ ही जा सकता है। इसलिए शुरुआत से ही पार्टनर के परिवार से आपका कैसा  रिश्ता है, परिवार संग क्या बात हुई, ये सब पार्टनर को बताएं।

Relationship tips Problems Between couple Due To family Know To Deal
परिवार के कारण कपल के बीच मनमुटाव - फोटो : istock

परिवार से बात करें

अगर परिवार की वजह से आपके और पार्टनर के बीच तनाव बढ़ रहा है तो पहले पार्टनर से बात करें। फिर मिलकर परिवार वालों से बात करें। परिवार से पूछें कि क्या परेशानी है और आमने सामने बैठकर उसे कैसे हल किया जा सकता है, ताकि रोज रोज की खटपट न हो और पार्टनर के सामने बात करने से आपका और परिवार दोनों का एटीट्यूड दिख जाए।

विज्ञापन
Relationship tips Problems Between couple Due To family Know To Deal
परिवार के कारण कपल के बीच मनमुटाव - फोटो : Istock

स्पेस दें

पार्टनर संग तनाव बहुत बढ़ने लगे और वह आपकी कोई बात सुनने को राजी न हों तो कुछ समय का गैप लें। उन्हें कुछ दिन अकेला छोड़ दें। हो सकता है कि आपके बिना वह आपकी कमी को महसूस करें और इस बीच आपकी बात व पक्ष भी समझ सकें। दोनों के बीच स्ट्रेस भी कम होगा।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed