Relationship Tips: कपल्स के बीच मनमुटाव होना या कभी कभी बहस व लड़ाई झगड़े होना आम बात है। हालांकि दोनों के बीच अंडरस्टैंडिंग होने से रिश्ते को बनाए रखना आसान हो जाता है। लेकिन कई बार कपल्स के परिवारों के कारण उनके बीच की अनबन को बढ़ावा मिलता है। पति-पत्नी के बीच अक्सर परिवार के कारण लड़ाई झगड़े हो सकते हैं।कई बार परिवार ही कपल्स के बीच दीवार खड़ी करने का काम करता है। जैसे अगर आप रिलेशनशिप में हैं और पार्टनर का परिवार आपको पसंद न करता हो या आप अपने पार्टनर के परिवार में किसी सदस्य को पसंद न करते हों। अगर आपके रिश्ते में परिवार का हस्तक्षेप होता हो तो रिश्ता बिगड़ सकता है। शादीशुदा लोगों के बीच तो परिवार वाला फैक्टर आम बात है। कई बार सास ससुर, जेठ-जेठानी, देवर ननद आदि के कारण पति-पत्नी में मतभेद हो जाता है। कई बार तो परिवार और रिश्तेदार अपने अहंकार और अहम के चक्कर में कपल के रिश्ते को खराब करने से भी नहीं चूकते। ऐसे में पति पत्नी का रिश्ता टूटने तक की नौबत आ जाती है। अगर आपके रिश्ते में भी परिवार के कारण अक्सर लड़ाई होती है तो पार्टनर संग आपका रिश्ता बिगड़ा जा रहा है, तो कुछ तरीकों से गलतफहमियों को दूर कर रिश्ता बचाएं।
Relationship Tips: परिवार की वजह से कपल के बीच बढ़ रही दूरियां, तो इन तरीकों से संभालें रिश्ते
पार्टनर से बात करें
गर्लफ्रेंड-बाॅयफ्रेंड हों या पति-पत्नी हों, रिश्ते को मजबूत बनाए रखने और एक दूसरे को अपनी भावनाओं से अवगत कराने के लिए एक दूसरे से बात करना जरूरी होता है। परिवार को कोई बात आप दोनों के बीच आ रही हो तो पार्टनर से उस बारे में अच्छी तरह से बात करें। पार्टनर को बताएं कि परिवार के साथ आपका रिश्ता कैसा है और क्यों हैं। उन्हें गंभीरता और शालीनता से अपनी परेशानी बताएं। बात करने से बात बढ़ती नहीं, बल्कि सुलझती है।
पूरी जानकारी दें
अक्सर लोग अपने पार्टनर से कई बाते इसलिए नहीं शेयर करते, क्योंकि उन्हें लगता है कि छोटी छोटी बातें क्या बताएं। बाद में जब यह बातें बड़ी होने लगती हैं तो आपका कुछ न बोलना और पार्टनर से शुरू से बात छुपाना, आपके खिलाफ ही जा सकता है। इसलिए शुरुआत से ही पार्टनर के परिवार से आपका कैसा रिश्ता है, परिवार संग क्या बात हुई, ये सब पार्टनर को बताएं।
परिवार से बात करें
अगर परिवार की वजह से आपके और पार्टनर के बीच तनाव बढ़ रहा है तो पहले पार्टनर से बात करें। फिर मिलकर परिवार वालों से बात करें। परिवार से पूछें कि क्या परेशानी है और आमने सामने बैठकर उसे कैसे हल किया जा सकता है, ताकि रोज रोज की खटपट न हो और पार्टनर के सामने बात करने से आपका और परिवार दोनों का एटीट्यूड दिख जाए।
स्पेस दें
पार्टनर संग तनाव बहुत बढ़ने लगे और वह आपकी कोई बात सुनने को राजी न हों तो कुछ समय का गैप लें। उन्हें कुछ दिन अकेला छोड़ दें। हो सकता है कि आपके बिना वह आपकी कमी को महसूस करें और इस बीच आपकी बात व पक्ष भी समझ सकें। दोनों के बीच स्ट्रेस भी कम होगा।