सब्सक्राइब करें

Relationship Tips: आपकी जिंदगी में कहीं कोई धोखेबाज तो नहीं, इन तरीकों से पहचान कर करें लाइफ से बाहर

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Thu, 19 May 2022 12:46 PM IST
विज्ञापन
Relationship Tips: How to Know if Someone Is Cheating On You in a Long Distance Relationship
धोखेबाज साथी की पहचान - फोटो : istock

Relationship Tips: कहते हैं जहां विश्वास होता है, वहीं धोखा मिलता है। अक्सर हम कुछ अपने जीवन में कुछ ऐसे लोगों पर विश्वास कर लेते हैं, जो धोखेबाज होते हैं। हर किसी के जीवन में कोई न कोई धोखेबाज शख्स आ सकता है। दोस्त से लेकर रिलेशनशिप में पार्टनर तक से आपको धोखा मिल सकता है। ऐसे जरूरी होता है कि सोच-समझकर इंसान को परख कर रिश्ता बनाएं। हालांकि कई बार इंसान की परख करने में आपसे गलती हो जाती है और आपके जीवन में एक ऐसा व्यक्ति आ जाता है, जो आपको धोखा दे सकता है। धोखा मिलने के बाद आपका विश्वास डगमगा जाता है और दिल टूट जाता है। इस तरह की भावनाओं को महसूस न करना पड़े, इसलिए सही इंसान की परख करना सीखें। कुछ संकेतों से आप पता लगा सकते हैं कि दोस्त या पार्टनर आपको धोखा तो नहीं दे रहा। आइए जानते हैं धोखेबाज साथी को पहचानने के आसान तरीके।

Trending Videos
Relationship Tips: How to Know if Someone Is Cheating On You in a Long Distance Relationship
धोखेबाज साथी की पहचान - फोटो : istock

सहानुभूति लेने वाले

लोग खुद को दूसरो के सामने गरीब, मजबूर और कमजोर दिखाते हैं। ऐसे लोग अक्सर जितनी परेशानी में होते हैं, उससे ज्यादा उसे जाहिर करते हैं। वह तकलीफ में हैं, उनका दिल टूटा हुआ है और बेसहारा है, इस तरह का अपना रूप दिखाकर दूसरों से प्यार और हमदर्दी लेने की कोशिश करते हैं। ये लोग अपनी परेशानियों के बारे में अक्सर ही बात करते रहते हैं और दूसरों की सहानुभूति लेते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
Relationship Tips: How to Know if Someone Is Cheating On You in a Long Distance Relationship
धोखेबाज साथी की पहचान - फोटो : istock

जल्द दोस्ती करने वाले

धोखेबाज लोग अक्सर कम समय में किसी न किसी बहाने से दूसरों के करीब आ जाते हैं। दोस्ती, प्यार, फिक्र के नाम पर वह आपका विश्वास जीतते हैं और अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए आपका फायदा उठाते हैं। पहली या दूसरी मुलाकात में ही इस तरह के लोग अंतरंग होने की कोशिश करने लगते हैं। इस तरह के लोग जितनी परवाह और लगाव आपसे दिखाते हैं, उतनी करते नहीं। इन्हें सिर्फ खुद से प्यार होता है और अपने फायदे के लिए ये दूसरों से जुड़ते हैं। ऐसे लोग स्वभाव से चुलबुले होते हैे, जो आपको इंप्रेस करने की कोशिश में लगे रहते हैं।

Relationship Tips: How to Know if Someone Is Cheating On You in a Long Distance Relationship
धोखेबाज साथी की पहचान - फोटो : Istock

इंप्रेस करने वाले

आपकी जिंदगी में कोई ऐसा शख्स हो सकता है जो आपको इंप्रेस करने के लिए अक्सर ही आपकी तारीफ करता रहता है। उसे आपकी हर बात पसंद होती है। वह स्वभाव से मिलनसार और चुलबुले होते हैं और आपकी हर परेशानियों को ध्यान से सुनते हैं और आपकी मदद करने की बात करते रहते हैं। लेकिन हकीकत में वह कुछ करते नहीं, बस आपको महसूस कराते हैं कि उनको आपकी बहुत ज्यादा फिक्र है और आपकी मदद करने के लिए वह कुछ भी कर सकते हैं। ऐसे लोग धोखेबाज हो सकते हैं, जो अपना स्वार्थ पूरा होने के बाद आपको देखते भी नहीं।

विज्ञापन
Relationship Tips: How to Know if Someone Is Cheating On You in a Long Distance Relationship
धोखेबाज साथी की पहचान - फोटो : istock

मौका तलाशने वाले

कई बार लोग धोखेबाज लोग किसी मौके की तलाश में रहते हैं, जिसमें वह आपका फायदा उठा सकें। उनका आपसे अच्छा संबंध होता है लेकिन जब आपको उनकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है तो वह इस मौके पर आपका साथ छोड़ देते हैं और आपका साथ देने के बजाए अपने बारे में पहले सोचते हैं। ऐसे लोग आपके जीवन में कभी भी कहीं भी आपको धोखा दे सकते हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed