सब्सक्राइब करें

Relationship Tips: गर्लफ्रेंड से भूलकर भी न पूछें ये बातें, ब्रेकअप तक पहुंच सकती है बात

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Tue, 17 May 2022 01:24 PM IST
विज्ञापन
Relationship Tips Men Should Never Ask These Questions From His Girlfriend
गर्लफ्रेंड से सोच-समझकर पूछें सवाल - फोटो : istock

Relationship Tips: रिलेशनशिप में कपल्स एक दूसरे के बारे में जानते हैं। एक दूसरे से खुलकर बातें कर लेते हैं और अपने साथी को समझते हैं। कभी-कभार छोटी-मोटी अनबन हो जाती है लेकिन रिलेशनशिप में होने वाली लड़ाई-झगड़े पर रिश्ते में मिठास घोलने का काम करते हैं। लेकिन कई बार कपल्स के बीच होने वाली अनबन के दौरान छोटी-छोटी बातों के कारण रिश्ते खराब हो सकते हैं। लड़ाई-झगड़े बढ़ जाते हैं और ब्रेकअप तक बात पहुंच जाती है। रिलेशनशिप के खत्म होने की नौबत अक्सर लड़कों के कुछ ऐसे सवालों के कारण होती है, जो उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड से कभी नहीं पूछने चाहिए। लेकिन लड़के जाने अनजाने में कई ऐसी बातें लड़कियों से पूछ बैठते हैं जो उनके रिश्ते को खत्म कर सकता है। ऐसे में पार्टनर से ब्रेकअप नहीं करना चाहते या रिश्ते को खराब होने से बचाना चाहते हैं तो कभी भी लड़कियों से कुछ बात नहीं पूछनी चाहिए। आइए जानते हैं लड़कों को अपनी गर्लफ्रेंड से कौन से सवाल कभी नहीं करने चाहिए।

Trending Videos
Relationship Tips Men Should Never Ask These Questions From His Girlfriend
गर्लफ्रेंड सवालों से हो सकती है असहज - फोटो : istock
एक्स या क्रश के बारे में सवाल

अक्सर रिलेशनशिप में पार्टनर अपने साथी के बारे में जानना चाहते हैं, खासकर उनसे पहले उनके पार्टनर की लाइफ में कौन था। लड़कियों से उनके एक्स, पहले प्यार या क्रश के बारे में सवाल कर बैठते हैं लेकिन हो सकता है कि आपके सवालों से गर्लफ्रेंड असहज महसूस करने लगे। हो सकता है कि उनके एक्स के साथ अनुभव अच्छे न हों। वह अपने पहले प्यार या एक्स के बारे में बात करना पसंद न करती हों। ऐसे में गर्लफ्रेंड के एक्स के बारे में पूछने की जल्दबाजी न करें। उनको समय दें ताकि वह खुद आपसे अपने अतीत के बारे में बता सकें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Relationship Tips Men Should Never Ask These Questions From His Girlfriend
गर्लफ्रेंड को दें प्राइवेसी - फोटो : Istock

सोशल मीडिया के पासवर्ड

इन दिनों लगभग सभी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं। कई प्लेटफार्म पर उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स होते हैं, जिसमें उनकी निजी जानकारी होती है। इन जानकारियों को सुरक्षित रखने के लिए लोग पासवर्ड लगाते हैं। मोबाइल में पासवर्ड लगाना भी अब आम बात है लेकिन कई बार लड़के अपनी गर्लफ्रेंड की प्राइवेसी का ध्यान नहीं रखते हैं और उनके मोबाइल व सोशल मीडिया अकाउंट का पासवर्ड मांगने लगते हैं। ऐसा करने से पार्टनर को लग सकता है कि आप उनपर विश्वास नहीं करते। रिश्ते का इस बात का भी असर पड़ सकता है।

Relationship Tips Men Should Never Ask These Questions From His Girlfriend
सवालों से गर्लफ्रेंड कर सकती हैं ब्रेकअप - फोटो : Istock

पैसों और खर्चों पर सवाल करना

लड़कों को कभी भी लड़कियों से उनकी सैलरी, पॉकेट मनी के बारे में नहीं पूछना चाहिए। पैसों और खर्चों को लेकर पार्टनर से सवाल करने से उनको महसूस होता है कि आप उन पर खर्च नहीं करना चाहते या आप उनके पैसों पर ज्यादा ध्यान देते हैं।

विज्ञापन
Relationship Tips Men Should Never Ask These Questions From His Girlfriend
बाॅयफ्रेंड के सवाल पर पार्टनर चिढ़ सकती हैं। - फोटो : Istock

शादी के बारे में सवाल करना

लड़के-लड़की के प्यार और रिलेशनशिप का अगला पड़ाव शादी हो सकता है। कई बार लड़के अपनी गर्लफ्रेंड से बार बार शादी को लेकर सवाल करते हैं। हो सकता है कि आपकी पार्टनर इस रिश्ते को और अधिक समय देना चाहती हों। वह आपको अच्छे से जानना चाहती हो, उसके बाद ही शादी पर कोई फैसला लेना चाहती हो क्योंकि शादी बड़ी जिम्मेदारी और जिंदगी भर का फैसला होता है। लेकिन आपके शादी को लेकर किए जाने वाले सवालों से वह दबाव महसूस करने लगती हैं और आपसे चिढ़ना शुरु कर देती हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed