Happy Parents Day Wishes: माता-पिता और बच्चों के बीच का रिश्ता हर बंधन से बढ़कर है। बच्चा माता पिता का ही अंश होता है। जहां मां बच्चे पर भरपूर मातृत्व बरसाती है तो वहीं पिता बच्चे को समाज में एक सुरक्षित वातावरण और उनकी जरूरतों को पूरा करने का हर मुमकिन प्रयास करता है। माता पिता अपने बच्चों से बहुत प्यार करते हैं। वैसे तो दुनिया में कई सारे रिलेशनशिप होते हैं लेकिन माता पिता से रिश्ता किसी कारण से नहीं होता। न ही माता पिता अपने बच्चे से किसी चीज की चाह रखते हैं। अगर वह कोई उम्मीद रखते भी हैं तो वह सिर्फ बच्चों के भविष्य को सुरक्षित रखने की होती है। हालांकि आज के दौर में बच्चे बड़े होने के साथ माता पिता के प्यार, बलिदान को भूल जाते हैं। वह अपने कामों, दोस्तों और भविष्य को लेकर इतना व्यस्त हो जाते हैं कि माता पिता की परवाह नहीं करते। ऐसे में एक जून को हर लास माता पिता का वैश्विक दिवस मनाया जाता है। इस दिन की शुरुआत संयुक्त राष्ट्र ने की। माता पिता का वैश्विक दिवस मनाने का उद्देश्य 'बच्चों के लिए माता पिता के निस्वार्थ प्रेम, समर्पण, बलिदान' की सराहना करना है। ऐसे में आप भी इस दिन माता पिता को खूबसूरत संदेशों के माध्यम से शुभकामनाएं दे सकते हैं और उनके इस प्रेम के लिए उनका आभार जता सकते हैं।
Happy Parents Day Wishes: माता-पिता को इन खूबसूरत संदेशों से दें अभिभावक दिवस की शुभकामनाएं
दुनिया में मिल जाते हैं हजारों रिश्ते
पर हर अच्छी-बुरी आदतों के साथ
अपनाने वाले माता पिता नहीं मिलते।
हैप्पी पेरेंट्स डे
मुफ्त में सिर्फ माता-पिता का प्यार मिलता है
बाकी हर रिश्ते के लिए कुछ न कुछ चुकाना पड़ता है।
हैप्पी पेरेंट्स डे
माँ की ममता, पिता का साया
हर मुश्किल में होता है जीने का सहारा।
हैप्पी पेरेंट्स डे
शौक तो सिर्फ माता-पिता ही पूरी कर सकते हैं
खुद के पैसों से तो सिर्फ जरूरतें ही पूरी हो पाती हैं।
हैप्पी पेरेंट्स डे